IPL 2022: आईपीएल यानी इंडियन प्रीमियर लीग. जिसको विश्व की नंबर वन T20 लीग के नाम से भी जाना जाता है. आईपीएल 2022 (IPL 2022) का आगाज़ 26 मार्च से होने वाला है, जिसका पहला मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा. दोनों ही टीमें अपने पहले मुकाबले के लिए जमकर अभ्यास कर रही हैं. इस बार आईपीएल 2022 के लीग स्टेज के सारे मुकाबले महाराष्ट्र में ही होंगे, जिसके चलते चेन्नई को छोड़कर सभी टीमें मुंबई में अपना बेस कैंप लगा रही हैं.
सूरत में अभ्यास कर रही है चेन्नई सुपर किंग्स
आपको बता दें कि आईपीएल 2022 (IPL 2022) के लिए चेन्नई सुपर किंग्स महाराष्ट्र में नहीं बल्कि गुजरात के टेक्सटाइल सिटी सूरत में जमकर अभ्यास कर रही है. जब इस बात की खबर सामने आई तो हर कोई हैरान था कि जब आईपीएल के लीग स्टेज का आयोजन महाराष्ट्र में हो रहा है तो फिर चेन्नई 278 किलोमीटर दूर (वाया रोड) सूरत में क्यों अभ्यास कर रही है?
हालांकि ऐसे कयास लगाए जा रहे थे कि चेन्नई सुपर किंग्स ने अपना ट्रेनिंग कैंप सूरत में इसलिए लगाया है क्योंकि वहां की पिच और आईपीएल (IPL 2022) में इस्तेमाल होने वाली पिच लगभग एक जैसा ही बर्ताव करती है. सूरत में भी मुंबई की तरह लाल मिट्टी वाली पिचें होती हैं. ऐसे में अब टीम के हेड कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने खुद इस बात का खुलासा किया है कि आखिर उनकी टीम सूरत में क्यों अभ्यास कर रही है.
स्टीफन फ्लेमिंग ने किया पर्दाफाश
चेन्नई सुपर किंग्स का आईपीएल में प्रतिनिधित्व कर चुके स्टीफन फ्लेमिंग काफी लंबे समय से चेन्नई के आईपीएल में कोच हैं. वह इस फ्रेंचाइजी को भली-भांति जानते हैं. ऐसे में अब इन्होंने इस बात का खुलासा किया है कि आखिर क्यों उनकी टीम आईपीएल 2022 के लिए (IPL 2022) सूरत में प्रैक्टिस कर रही है. स्टीफन फ्लेमिंग ने सीएसके के पॉडकास्ट पर कहा कि,
"जाहिर तौर पर मुंबई में चुनौती यह है कि सभी टीमें वहां ट्रेनिंग कर रही हैं. इसलिए, हमने महसूस किया कि हमें सूरत आना चाहिए. लाल मिट्टी और जलवायु के मामले में मुंबई से इसकी समान स्थिति है। यह बहुत दूर नहीं है और मुंबई जैसा ही है. लेकिन इस मैदान को अपने पास रखना और खुले विकेट और लंबे नेट सत्र के लिए सक्षम होना बहुत मूल्यवान रहा है."
चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल में ग्रुप बी में है, जिसमें सनराइज़र्स हैदराबाद, पंजाब किंग्स, गुजरात टाइटंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर है. चेन्नई अपने ग्रुप के अलावा ग्रुप ए में से मुंबई इंडियंस से 2 मुकाबले खेलेगी.