IPL 2022: ऑक्शन के लिए शॉर्टलिस्ट होने के बाद खुशी से झूम उठे श्रीसंत, पोस्ट शेयर कर जाहिर की दिल की बात

author-image
Mohit Kumar
New Update
Ranji Trophy: केरल के तेज गेंदबाजों ने मेघालय को किया तबाह, श्रीसंत ने की क्रिकेट में वापसी

IPL 2022 कुछ दिनों में दस्तक देने ही वाला है। ये सीजन फैंस और खिलाड़ियों के लिए अनोखा अनुभव लेकर आने वाला है। टूर्नामेंट के शुरू होने से पहले IPL 2022 ऑक्शन होने वाली है। मंगलवार को बीसीसीआई द्वारा इस ऑक्शन के लिए 590 खिलाड़ियों की आधिकारिक सूची भी सार्वजनिक कर दी गई है। इस सूची में 9 साल बाद तेज गेंदबाज एस श्रीसंत का नाम देखा गया है।

IPL 2022 ऑक्शन में शॉर्ट लिस्ट होने पर जाहिर की खुशी

अपनी तेज रफ्तार और आक्रमक रवैया के लिए मशहूर केरल के तेज गेंदबाज एस श्रीसंत (Sreesanth) ने 2013 में आखिरी बार आईपीएल में हिस्सा लिया था। 9 साल बाद आईपीएल में अपनी वापसी को लेकर श्रीसंत भावुक हो गए हैं। सोशल मीडिया पर श्रीसंत ने IPL 2022 ऑक्शन की फाइनल लिस्ट में जगह मिलने पर खुशी जाहिर की है। साथ ही उन्होंने इस ऑक्शन में चुने जाने के लिए फैंस से प्रार्थना करने को कहा है। श्रीसंत ने ट्विटर पर लिखा कि

"आप सभी को प्यार..आप सभी का शुक्रिया अदा नहीं कर सकता..बहुत बहुत धन्यवाद..#आभारी और हमेशा आप में से प्रत्येक के लिए आभारी होंगे.. कृपया मुझे अंतिम नीलामी के लिए अपनी प्रार्थनाओं में रखें भी .. ”ओम नमः शिवाय..,”

विवादों से घिरे रहे हैं Sreesanth

publive-image

कुछ साल पहले श्रीसंत (Sreesanth) विश्व क्रिकेट में जाना माना नाम थे। उनकी तेज रफ्तार गेंदों के आगे बड़े से बड़े बल्लेबाज घुटने टेक दिया करते थे। लेकिन श्रीसंत अपने करियर की शुरुआत से ही विवादों से घिरे रहे हैं। आईपीएल के पहले सीजन में टीम इंडिया के पूर्व स्पिन गेंदबाज हरभजन सिंह ने श्रीसंत (Sreesanth) को बीच मैदान में थप्पड़ जड़ दिया था। इसके बाद 2013 में फिक्सिंग के आरोप लगने के बाद श्रीसंत को बीसीसीआई (BCCI) ने बैन कर दिया था।

श्रीसंत का IPL करियर

publive-image

आईपीएल (IPL) में श्रीसंत ने पंजाब किंग तब (किंग्स XI पंजाब), कोची टसकर (Kochi Tusker) और राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan) के लिए मैच खेले हैं। उन्होंने अपने आईपीएल करियर में 44 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 40 विकेट हासिल की है। अब देखना दिलचस्प होगा की आईपीएल 2022 ऑक्शन में 38 वर्षीय इस गेंदबाज पर 10 टीमों में से कौन सी टीम दांव खेलना चाहेगी।

12 और 13 फरवरी को होगा IPL 2022 ऑक्शन

IPL 2022 Auction

इसके साथ ही आपको बता दें कि IPL 2022ऑक्शन का आयोजन 12 और 13 फरवरी को बैंगलोर में होगा। इस ऑक्शन में 590 खिलाड़ियों कि किस्मत ऑक्शन के हथोड़े के नीचे लिखी जाएगी। 590 खिलाड़ियों की लिस्ट में 370 भारतीय खिलाड़ी है जबकि 220 विदेशी खिलाड़ी शामिल किए गए हैं। IPL 2022 में 2 नई टीमें टूर्नामेंट का हिस्सा होने जा रही है। लिहाजा इस सीजन में 10 टीमें खिताब के लिए मैदान पर जंग करती हुई नजर आएगी।

IPL 2022 Mega Auction 2022 IPL Auction 2022 Sreesanth