IPL 2022: मस्ती के मूड में नजर आए श्रेयस अय्यर और रसेल, मैच से पहले जिम में किया मजेदार डांस

Published - 10 Apr 2022, 09:51 AM

andre russell and shreyas iyer dance

IPL 2022: आईपीएल का 19वां मुकाबला 10 अप्रैल को कोलकाता नाइट राइडर्स और दिल्ली कैपिटल्स (KKR vs DC) के बीच मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम दिन में 3: 30 बजे से खेला जाएगा. इस मुकाबले में कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है. श्रेयस अय्यर और ऋषभ पंत आमने सामने होंगे. इस मुकाबले से पहले सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. जिसमें श्रेयस अय्यर और आंद्रे रसेल मजेदार डांस करते हुए नजर आ रहे हैं.

IPL 2022: श्रेयस अय्यर और रसेल ने किया डांस

श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने IPL 2022 में अपनी कप्तानी से काफी प्रभावित किया है. वहीं दूसरी ओर उनका डांस भी लोगों को खूब पसंद आ रहा है. कोलकाता नाइट राइडर्स ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया है. जिसमें श्रेयस अय्यर और ऑलराउंडर आंद्रे रसेल जिम सेशन में जबरदस्त डांस करते हुए नजर आ रहे हैं.

फ्रेंचाइजी ने क्लिप को शेयर करते हुए कैप कैप्शन में लिखा, 'एक मिलियन डॉलर का नृत्य देखने के लिए तैयार हैं?' इस दौरान ये दोनों खिलाड़ी जमकर मस्ती करते हुए दिखे. फ्रेंचाइजी ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है. फैंस उनके इस डांस को खूब पसंद कर रहे हैं.

IPL 2022: जीत का चौका लगाएंगे श्रेयस अय्यर

Shreyas Iyer
Shreyas Iyer

श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) की कप्तानी में कोलकाता नाइट राइडर्स (KRR) ने आईपीएल 2022 में अब तक शानदार प्रदर्शन किया है. कोलकाता नाइट ने 4 मैचों में 3 मुकाबलों में जीत हासिल की. वहीं टीम 6 अंक लेकर तालिका में टॉप पर है. आईपीएल का 19वां मुकाबला 10 अप्रैल को कोलकाता नाइट राइडर्स और दिल्ली कैपिटल्स (KKR vs DC) के बीच मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम दिन में 3: 30 बजे से खेला जाएगा. इस मुकाबले को जीत कर श्रेयस अय्यर जीत का चौंका लगा देंगे.

दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत (Rishabh Pant) थोड़ा परेशान जरूर होंगे. क्योंकि, पिछले कुछ मैचों में दिल्ली की बल्लेबाजी ने कप्तान को निराश किया है. इस मैच में खिलाड़ी गलती दोबारा नहीं करना चाहेंगे. ऋषभ पंत की दिल्‍ली 3 में से 1 जीत के साथ 7वें स्‍थान पर है. पंत और अय्यर दोनों को भारतीय टीम के भविष्य के कप्तान के रूप में देखा जा रहा है. ऐसे में यह देखना काफी दिलचस्प होगा कि इस मुकाबले में बाजी कौन मारेगा ?

Tagged:

IPL 2022 shreyas iyer KKR vs DC KKR 2022 KKR vs DC 2022
Rubin Ahmad

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर