IPL 2022: IPL 2022 में शुक्रवार 1 अप्रैल को कोलकाता नाइट राइडर्स और पंजाब किंग्स के बीच वानखेड़े स्टेडियम में मैच खेला जा रहा है. जिसमें कप्तान श्रेयस अय्यर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया है. जो काफी कारगर भी साबित हुआ है. कोलकाता ने पहले ओवर में ही पंजाब किंग्स के कप्तान मयंक अग्रवाल की विकेट चटका ली थी. हालांकि केकेआर ने अपनी प्लेइंग 11 में एक बदलाव भी किए हैं, और महेंद्र सिंह धोनी जैसे खतरनाक खिलाड़ी को टीम से ड्रॉप किया है.
शेल्डन जैक्सन को किया ड्रॉप
कोलकाता नाइट राइडर्स ने पंजाब किंग्स के खिलाफ खेले जा रहे अपने आईपीएल 2022 (IPL 2022) के तीसरे मुकाबले में विकेट के पीछे धोनी जैसी फुर्ती रखने वाले खिलाड़ी शेल्डन जैक्सन को ड्रॉप किया है और उनकी जगह टीम में युवा तेज़ गेंदबाज़ शिवम मावी को शामिल किया है.
आपको बात दें कि, शेल्डन जैक्सन ने आईपीएल 2022 (IPL 2022) में अब तक अच्छी विकेटकीपिंग की है, और सबको काफी प्रभावित किया है. शेल्डन बिलकुल धोनी की तरह ही विकेट के पीछे घातक कीपिंग करते हुए नज़र आ रहे थे. साथ ही वो ठीक-ठाक बल्लेबाज़ी भी कर रहे थे. हालांकि टीम मैनेजमेंट का फैसला उनके हक में नहीं रहा और उनको पंजाब किंग्स के खिलाफ टीम से ड्रॉप कर दिया गया.
श्रेयस अय्यर ने बताई वजह
— Rahil sayed (@Rahilsa61575873) April 1, 2022
टॉस के दौरान जब श्रेयस अय्यर से पूछा गया कि उन्होंने टीम में एक बदलाव किस खिलाड़ी के रूप में किया है, तो उन्होंने (श्रेयस अय्यर) ऐसे में शेल्डन जैक्सन का नाम लेते हुए बताया कि वो टीम की गेंदबाज़ी में अधिक वेरिएशन लाना चाहते हैं. वहीं आज शेल्डन की जगह इंग्लैंड के सैम बिलिंग्स विकेट के पीछे केकेआर के लिए दिखाई दे रहे थे.
इसके अलावा मैच की बात करें तो, कोलकाता नाइट राइडर्स का टॉस जीतकर गेंदबाज़ी करने का फैसला काफी असरदार साबित हुआ. केकेआर ने पहले गेंदबाज़ी करते हुए पंजाब को 137 रन पर ही ऑल आउट कर दिया. एक बार फिर उमेश यादव ने अपनी गेंदबाज़ी से इस मैच में कहर बरपाया है. उन्होंने 4 ओवर के अपने स्पेल में 23 रन देकर 4 विकेट अपने नाम की है.