IPL 2022: 'Dhoni जो करते हैं, बस मैं उसकी नकल करने की करता हूं कोशिश' शेल्डन जैक्सन ने खोला सफलता का राज

author-image
Rubin Ahmad
New Update
RCB के खिलाफ इस प्लेइंग-XI के साथ उतर सकते हैं श्रेयस अय्यर, एक से बढ़कर एक मैच विनर होंगे शामिल

IPL 2022: पहले मैच में शेल्डन जैक्सन (Sheldon Jackson) ने केकेआर की ओर से खेलते हुए सबसे ज्यादा सुर्खियां बटोरी. शेल्डन जैक्सन ने सीएसके के खिलाफ शानदार स्टंपिंग का नमूना पेश किया. हर कोई उनकी उनकी स्टंपिंग का दीवाना हो गया. 27 मार्च को सीएसके और केकेआर (CSK vs KKR) के बीच आईपीएल का पहला मुकाबला खेला गया. जिसमें शेल्डन जैक्सन ने शानदार विकेटकीपिंग करते हुए रॉबिन उथप्पा का गोली की रफ्तार से स्टंप आउट किया. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ.

Sheldon Jackson ने बल्लेबाज की बिखेर दी गिल्लियां

https://twitter.com/TheAnujDagar/status/1507733388249116684

विकेटकीपिंग के मामले में धोनी (MS Dhoni) का नाम सबसे ऊपर आता है.  उनके सामने बल्लेबाज पिच पर आगे बढ़कर खेलने की हिमाकत नहीं करता. क्योंकि वह जानता है विकेट के पीछे की दुनियां का सबसे खतरनाक विकेटकीपर खड़ा है. जो पलक झपकते ही काम तमाम कर देता है.

ऐसा ही नजारा कोलकाता नाइट राइडर्स के विकेटकीपर बल्लेबाज शेल्डन जैक्सन ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ  किया. उन्होंने रॉबिन उथप्पा (Robin Uthappa) फुर्ती के साथ स्टंप आउट किया था. वीडियो में देखा जा सकता है कि शेल्डन धोनी की तरह बल्लेबाज की गिल्लिय़ां बिखेर दी. जिसके बाद उनकी तुलना धोनी से की जाने लगी.

'एमएस धोनी हमेशा मेरी प्रेरणा रहे हैं'

Sheldon Jackson and Dhoni Sheldon Jackson and Dhoni

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान एमएस धोनी लाखों दिलों की धड़कन हैं. जिन्होंने अपनी बल्लेबाजी और विकेटकीपिंग से युवा खिलाड़ी काफी प्रभावित किया है. विकेटकीपर बल्लेबाज धोनी को अपना आइडल मानते हैं. वहीं पहले मैच में रॉबिन उथप्पा को स्टंप करने के बाद शेल्डन जैक्सन (Sheldon Jackson) ने बताया कि,

"शुरुआत में मैं थोड़ा नर्वस था, लेकिन मैनेजमेंट और कोचिंग स्टाफ शानदार है। उन्होंने मुझे शांत करने में मदद की, उन्होंने मेरा समर्थन किया और मैं उनका बहुत आभारी हूं। वह (एमएस धोनी) हमेशा मेरी प्रेरणा रहे हैं। मैं हमेशा उनको देखता हूं और वह जो कुछ भी करते हैं मैं बस उसकी नकल करने की कोशिश करता हूं। मुझे उन्हें और भी देखना है और बहुत कुछ सीखना है।"

MS Dhoni robin uthappa CSK vs KKR Sheldon Jackson CSK vs KKR 2022