IPL 2022 के आगाज के इंतजार की घड़ियां बस खत्म ही होने वाली है। इंडिया के क्रिकेट त्योहार की शुरुआत होने में अब सिर्फ 6 दिनों का समय बाकी है। 26 मार्च से आईपीएल के 15वें सीजन का बिगुल चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के महामुकाबले से बज जाएगा। IPL 2022 को लेकर दर्शकों के बीच उत्साह की एक अलग ही लहर देखने को मिल रही है।
क्योंकि कोरोना महामारी के चलते 2 साल बाद पूरी तरह से आईपीएल भारत में लौटा है। कोरोना से बचाव के लिए बायो बबल की आसानी के मद्देनजर IPL 2022 के लीग चरण के मैचों का आयोजन महाराष्ट्र में करने का फैसला किया गया है। जिसमें से अधिकांश मैच मुंबई में खेले जाएंगे। इसी बीच परेशानी का सबब ये है कि आईपीएल 2022 का सारा रोमांच मुंबई में होने वाली बिन मौसम बरसात की भेंट चढ़ सकता है।
IPL 2022 लीग फेस के 55 मैच मुंबई में होंगे
इस सीजन कुल 70 लीग मैच खेले आयोजित होंगे. जिसमें 55 मैच मुंबई में और 15 मैच पुणे में संपन्न करवाए जाएंगे। IPL 2022 के 20 मैच वानखेड़े स्टेडियम में, 15 मैच ब्रेबोर्न स्टेडियम में और 20 मैच डीवाई पाटिल स्टेडियम जबकि 15 मैच महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएसन स्टेडियम में खेले आयोजित होंगे। हर टीम वानखेड़े स्टेडियम और डीवाई पाटिल स्टेडियम में 4-4 मुकाबले खेलने उतरेगी। इसके अलावा 3-3 मैच ब्रेबोर्न स्टेडियम (सीसीआई) और पुणे महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएसन इंटरनेशनल स्टेडियम में खेलेंगी।
इन मैचों में बारिश डाल सकती है खलल
चूंकि मुंबई एक तटीय शहर है इसीलिए मार्च के अंत, अप्रैल और मई की शुरुआत में भीषण गर्मी और उमस दिखाई देगी। जैसे-जैसे मई के अंत में दिन बढ़ते हैं, हम थोड़ी बारिश की भी उम्मीद कर सकते हैं क्योंकि मानसून भारत में अपने पैर जमा लेगा। इसके अलावा भी हम कुछ मैचों में बारिश के के होने की संभावना का अनुमान लगा सकते हैं। क्योंकि दुनिया के इस हिस्से में गर्मी की बारिश असामान्य नहीं है।
IPL 2022 में कुल 9 मैचों में बारिश आने का प्रबल अनुमान है।
30 मार्च - RCB vs KKR, (DY Patil) बारिश की संभावना - 38 %
7 अप्रैल - LSG vs DC, (DY Patil) बारिश की संभावना - 48 %
11 अप्रैल - CSK vs PBKS, (Brabourne) बारिश की संभावना - 57 %
19 अप्रैल - LSG vs RCB, (DY Patil) बारिश की संभावना - 46 %
27 अप्रैल - GT vs SRH. (Wankhede) बारिश की संभावना - 71 %
2 मई - KKR vs RR, (Wankhede) बारिश की संभावना - 36 %
6 मई - GT vs MI, (Brabourne) बारिश की संभावना - 56 %
11 मई - RR vs DC, (DY Patil) बारिश की संभावना - 67 %
17 मई - MI vs SRH, (Wankhede) बारिश की संभावना - 43 %