आईपीएल 2022 (IPL 2022) की तैयारियां इन दिनों काफी तेजी से हो रही हैं. 15वें सीजन के आगाज से पहले मेगा ऑक्शन है. लेकिन, उससे पहले इस टूर्नामेंट के आगाज होने की तारीख को लेकर बड़ी खबर सामने आई है. यूं तो अहमदाबाद की टीम को अभी तक लैटर ऑफ इंटेंट भी नहीं दिया गया है. लेकिन, ऐसी खबरें सामने आ रही हैं कि अहमदाबाद की टीम को लेकर फंस रहा पेंच सुलझ गया है. इसी के साथ ही कब IPL 2022 टूर्नामेंट की शुरूआत होगी उसकी भी डेट का खुलासा हुआ है.
आईपीएल के 15वें सीजन को लेकर आई पूरी अपडेट?
दरअसल ऐसी खबरें सामने आ रही हैं कि जल्द ही अहमदाबाद को लैटर ऑफ इंटेंट सौंप दिया जाएगा. जैसे ही ये प्रक्रिया पूरी होगी वैसे ही लखनऊ और अहमदाबाद की टीमें अपने 3-3 खिलाड़ियों का कब ऐलान करेंगी इसकी भी डेट सामने आ सकती है. कहा तो ये भी जा रहा है कि दोनों टीमें अपने 3-3 खिलाड़ियों से बात कर चुकी हैं और बीसीसीआई से इजाजत मिलते ही खिलाड़ियों की अनाउंसमेंट कर देंगी.
लेकिन, सवाल यह है कि आईपीएल 2022 (IPL 2022) की शुरुआत कब से होगी तो इसकी भी तैयारी बोर्ड ने कर ली है. बोर्ड ने ऑफिशियल तौर पर अभी तक मेगा ऑक्शन की डेट का भी ऐलान नहीं किया है. ऐसे में 15वें सीजन के शेड्यूल की बात करें तो अभी इसका खुलासा भी नहीं हुआ है. लेकिन, अभी ऐसी रिपोर्ट्स सामने आ रही हैं कि इस सीजन की शुरूआत अप्रैल के पहले हफ्ते हो सकती है.
इस डेट 15वें सीजन का होगा आगाज?
क्रिकेटनेक्स्ट के हवाले से आ रही खबरों की माने तो आईपीएल 2022 (IPL 2022) का पहला मैच 2 अप्रैल को आयोजित किया जा सकता है. साल 2009 से लेकर अभी तक के इस टूर्नामेंट पर एक नजर दौड़ाएं तो एक-दो सीजन को छोड़ दें तो लगभग सभी सीजन में वही दो टीमें पहला मैच खेलती आ रही हैं जो पिछले साल की फाइनलिस्ट होती हैं. पिछले साल फाइनल मुकाबला चेन्नई और केकेआर के बी हुआ था.
इस मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स ने जबरदस्त जीत हासिल करते हुए चौथी बार खिताब पर कब्जा जमाया था. यानी कि इस बार पहला मैच सीएसके और केकेआर के बीच खेला जा सकता है. इसके साथ ही जारी की गई रिपोर्ट में ये भी दावा किया गया है कि पहला मैच चेन्नई में आयोजित कराया जा सकता है.
इस दिन खेला जा सकता है 15वें सीजन का फाइनल मैच
यदि 2 अप्रैल से इस टूर्नामेंट का आगाज होता है तो 27 मई तक ये पूरी लीग संपन्न हो सकती है. लीग चरण का आखिरी मैच केकेआर और राजस्थान रॉयल्स के बीच होने की संभावना जताई जा रही है. माना जा रहा है कि अंतिम लीग मैच कोलकाता में खेला जा सकता है. इसके बाद 29 मई को पहला क्वालीफायर मुकाबला खेले जाने की भी बात सामना आ रही है.
इसका आयोजन मुंबई में हो सकता है. वहीं 30 मई को एलीमिनेटर मैच खेला जा सकता है. जिसके मुंबई में ही खेले जाने का दावा किया जा रहा है. आईपीएल 2022 (IPL 2022) का दूसरा क्वालीफायर मैच 1 जून को चेन्नई में हो सकता है. इसके बाद इस टूर्नामेंट को 15वें सीजन की अपनी 2 फाइनलिस्ट टीमें मिल जाएंगी. वहीं 3 जून को फाइनल मुकाबला चेन्नई में खेले जाने की संभावनाए जताई जा रही हैं.