RR और RCB की तरफ से ये सलामी जोड़ी कर सकती है ओपनिंग, जानिए कौन-सी जोड़ी किस पर पड़ेगी भारी?

author-image
Rubin Ahmad
New Update
IPL2022, RCB vs RR

IPL 2022: आईपीएल का 13वां मुकाबला राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RR vs RCB) के बीच 5 अप्रैल को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में शाम साढ़े सात बजे से खेला जाएगा. इस मुकाबले में संजू सैमसन और फाफ डुप्लेसिस आमने-सामने होंगे. दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है. राजस्थान रॉयल्स की टीम ने अभी तक दो मैच खेले हैं और दोनों मैचों में ही जीत दर्ज की है. जबकि रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम ने दो मैच खेलकर एक मैच में ही जीत दर्ज कर पाई. आइए जानते हैं इस मुकाबले में दोनों टीमों की तरफ से किन बल्लेबाजों को पारी की शुरूआत करते हुए देखा जा सकता है?

IPL 2022:  जोस बटलर और यशस्वी जायसवाल

Jos-buttler And yashasvi jaiswal Jos Buttler And Yashasvi Jaiswal

राजस्थान रॉयल्स ((Rajasthan Royals) की टीम ने अभी तक के खेले गए मुकाबलों में शानदार प्रदर्शन किया है. इस सीजन में राजस्थान रॉयल्स की काफी संतुलित नजर आ रही है. संजू सैमसन के नेतृत्व में खिलाड़ी अच्छे फॉर्म में नजर आ रहे हैं. राजस्थान की तरफ से 5 अप्रैल को जोस बटलर और यशस्वी जायसवाल को ओपनिंग करते हुए देखा जा सकता है. कप्तान संजू सैमसन बैटिंग आर्डर में अभी कोई खास फेरबदल नहीं करना चाहेंगे, क्योंकि उनके सलामी बल्लेबाज जोस बटलर फॉर्म में चल रहे हैं और टीम को निरंतर रन बनाकर दे रहे हैं.

जोस बटलर और यशस्वी जायसवाल की जोड़ी ने इस सीजन में काफी प्रभावित किया है. चाहें बटलर के जोड़ीदार यशस्वी जायसवाल बड़ी पारी नहीं खेल पाए हैं, लेकिन अनुभवी बल्लेबाज जोस बटलर ने उन पर दबाव आने नहीं दिया. मुंबई इंडिंयस के खिलाफ जोस बटलर ने बेहतरीन शतकीय पारी खेली थी. उन्होंने इस सीजन का पहला शतक जड़ दिया, वो ऐसा करने वाले इस सीजन के पहले खिलाड़ी बन गए. बटलर ने दो पारियों में 135 रन बनाए हैं. वहीं उनके जोड़ीदार यशस्वी जायसवाल से अगले मैच में बड़ी पारी की उम्मीद की जा सकती है.

IPL 2022: फॉफ डुप्लेसिस और अनुज रावत

Faf du Plessis and Anuj Rawat Faf du Plessis and Anuj Rawat

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) की तरफ से कप्तान फाफ डुप्लेसिस और अनुज रावत को पारी की शुरुआत करते हुए देखा जा सकता है. पहले मुकाबले में फाफ ने पंजाब के खिलाफ 88 रन की शानदार पारी खेली थी. मगर केकेआर के खिलाफ 5 रन बनाकर सस्ते में आउट हो गये थे. फाफ डु प्लेसिस को नई बॉल के साथ पारी शुरुआत करते हुए अच्छा खेलते हैं. इनके पास शॉट की भरमार है. फाफ डु प्लेसिस पॉवर प्ले में जमकर गेंदबाजों की कुटाई करते हैं और पॉवर प्ले में बड़ा स्कोर खड़ा करने में सक्षम हैं. ऐसा करते हुए उन्हें पंजाब के खिलाफ देखा गया था.

अनुज रावत भी दूसरे छोर से फाफ डु प्लेसिस का अच्छा साथ निभा रहे हैं. भले ही रावत बड़ी पारी खेलने में सफल ना हो पा रहे हो, लेकिन पहले विकेट के लिए साझेदारी जरूर निभा रहे हैं. जिससे टीम को शुरूआत में झटके लगने से बच जाते हैं और आसीबी अंत में बड़ा स्कोर खड़ा करने में सफल हो जाती है. राजस्थान रॉयल्स ((Rajasthan Royals) के खिलाफ अनुज रावत फाफ डुप्लेसिस के साथ अहम भूमिका निभाते हुए नजर आएंगे.

IPL 2022 Opening Pair RR vs RCB RR vs RCB 2022