IPL 2022: RCB VS PBKS के मुकाबले में कैसा रहेगा मौसम का मिजाज और पिच का हाल?

author-image
Rubin Ahmad
New Update
RCB vs PBKS Stats Preview

IPL 2022: आईपीएल 2022 के तीसरे मैच में पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का आमना-सामना होगा. RCB और PBKS का मुकाबला 27 मार्च को को मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेला जाएगा. IPL 2022 के 15वें सीजन में दोनों टीमों के पास एक नया कप्तान है. आरसीबी की अगुवाई फाफ डु प्लेसिस करेंगे. वहीं, पंजाब किंग्स की अगुवाई मयंक अग्रवाल करेंगे. पिछले सीजन में आरसीबी टूर्नामेंट में चौथे स्थान पर रही थी जबकि पंजाब किंग्स छठवें स्थान पर रही थी. पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच होने वाले मुकाबले से पहले जानते है कि मौसम मिजाज कैसा रहेगा.

RCB VS PBKS मैच कुछ ऐसा रहेगा मौसम का मिजाज

IND vs SCO- Dubai Weather report-T20 WC 2021

पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Punjab Kings vs Royal Challengers Bangalore) के बीच IPL 2022 का तीसरा मैच 27 मार्च (रविवार) को मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में होगा. मैच भारतीय समयानुसार शाम 7.30 बजे से शुरू होगा. वही मैच के वेदर रिपोर्ट की बात करें तो  27 मार्च को मुंबई शहर का तापमान दिन के दौरान लगभग 30 डिग्री सेल्सियस रहेगा. रात में तापमान 27 डिग्री सेल्सियस पहुंचने की संभावना जताई जा रही है.

खिलाड़ियों को गर्मी का सामना करना पड़ सकता है. बारिश की संभावना सिर्फ 6 फीसदी है. आसमान आमतौर पर साफ रहेगा. रात के समय  70 फीसदी के आसपास तक नमी दर्ज की जा सकती है. डीवाई पाटिल स्टेडियम ने पहले भी आईपीएल खेलों की मेजबानी की है. कुछ मैचों में देखा गया कि टीमें बड़ा स्कोर खड़ा करने में सफल रही है. पाटिल स्टेडियम बड़ा स्कोर बनाने वाली टीम ही जीत पाईं. यहां टीमें स्कोरबोर्ड पर बड़ा स्कोर बनाने में सफल रहती है.

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11

IPL 2022

आरसीबी: फाफ डु प्लेसिस, विराट कोहली, अनुज रावत, फिन एलन, दिनेश कार्तिक, महिपाल लोमरोड़, वानिंदु हसरंगा, हर्षल पटेल, शाहबाज अहमद, शेरफेन रदरफोर्ड, मोहम्मद सिराज।

पंजाब किंग्स: शिखर धवन, मयंक अग्रवाल, लियाम लिविंगस्टोन, प्रभासिमरानी, शाहरुख खान, ओडियन स्मिथ, भानुका राजपक्षे, हरप्रीत बरार, नाथन एलिसो, राहुल चाहर, अर्शदीप सिंह।

faf du plesis IPL 2022 Mayank Agrawal Punjab Kings vs Royal Challengers Bangalore