IPL 2022 के लिए मेगा ऑक्शन होने वाला है। उससे पहले सभी फ्रेंचाइजियां मंगलवार को रिटेन व रिलीज खिलाड़ियों की लिस्ट जमा कर रही हैं। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने मैगा ऑक्शन से पहले 3 ही खिलाड़ियों को रिटेन करने का फैसला किया। उन्होंने अपने पूर्व कप्तान विराट कोहली सहित कुल 3 खिलाड़ी टीम का हिस्सा रहे हैं। इसके अलावा वह बाकी सभी खिलाड़ियों को रिलीज कर नीलामी का रास्ता दिखाया है।
RCB ने 3 को किया रिटेन
RCB Player Retention Announcement: Virat Kohli, Glenn Maxwell and Mohammed Siraj are retained for the Vivo IPL 2022 season. #PlayBold #WeAreChallengers #IPLRetentions pic.twitter.com/NMKMyd24xb
— Royal Challengers Bangalore (@RCBTweets) November 30, 2021
IPL 2022 के मैगा ऑक्शन से पहले रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने अपने रिटेन खिलाड़ियों की लिस्ट जारी कर दी है। फ्रेंचाइजी ने 4 खिलाड़ियों को रिटेन करने में दिलचस्पी नहीं दिखाई है और सिर्फ 2 खिलाड़ियों को ही रिटेन किया है। RCB ने पूर्व कप्तान विराट कोहली (15 करोड़) और पिछले 2 सीजनों से लगातार टीम के लिए मैच विनिंग प्रदर्शन कर रहे ग्लेन मैक्सवेल (11 करोड़) को रिटेन किया है। इसके अलावा मोहम्मद सिराज (7 करोड़) को टीम में बनाए रखा है।
उम्मीद जताई जा रही थी कि बोल्ड आर्मी हर्षल पटेल, युजवेंद्र चहल, की ओर भी देखेगी, लेकिन उन्होंने इन खिलाड़ियों को भी नीलामी का रास्ता दिखाया है।
पर्स वैल्यू
RCB ने दो खिलाड़ियों को रिटेन किया है, इसका मतलब उनकी पर्स वेल्यू 57 करोड़ रुपये होगी और वह इन्हीं पैसों से अपनी टीम को बनाने के लक्ष्य के साथ ऑक्शन में उतरेंगे। वहीं टीम ने 33 करोड़ रुपये खर्च कर अपने 3 खिलाड़ियों को रिटेन कर टीम में बनाए रखा है।
प्लेऑफ के लिए किया था क्वालीफाई
विराट कोहली ने आईपीएल 2021 के सेकेंड लेग के दौरान ही इस बात का ऐलान कर दिया था कि वह अब आगामी सीजन में टीम की कप्तानी नहीं करेंगे। कोहली और ग्लेन मैक्सवेल को टीम में रिटेन कर RCB ने अपने साथ बरकरार रखा है। ऐसे में उम्मीद की जा सकती है कि फ्रेंचाइजी विराट के बाद मैक्सवेल को टीम की कमान सौंप सकती है। चूंकि मैक्सवेल ने पिछले दो सीजनों से लगातार टीम के लिए रन बनाए हैं और प्लेऑफ में पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई।