IPL 2022: इन 4 खिलाड़ियों को रिटेन कर सकती है RCB, विराट कोहली सहित ये खिलाड़ी हैं प्रबल दावेदार

author-image
Sonam Gupta
New Update
IPL 2021: CSK समेत 4 टीमों का स्क्वाड पूरा, इन 4 टीमों के रिप्लेसमेंट की तलाश अभी भी है जारी

IPL 2022 की तैयारियों के बीच बीसीसीआई ने सभी फ्रेंचाइजियों से 30 नवंबर तक रिटेन व रिलीज खिलाड़ियों की लिस्ट मांगी है। जिसके बाद सभी फ्रेंचाइजियां लिस्ट तैयार करने में जुट गई हैं। अब यदि RCB की बात करें, तो इस टीम ने पिछले दो सीजन लगातार प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई किया।

मगर टीम अब तक पहले आईपीएल खिताब से वंचित है। विराट कोहली पहले ही ऐलान कर चुके हैं कि वह आगामी सीजन में टीम के कप्तान नहीं होंगे। ऐसे में अब फ्रेंचाइजी के सामने नए कप्तान को चुनने का सवाल है। इसके अलावा ये भी चिंता होगी कि वह किन 4 खिलाड़ियों को रिटेन करे।

तो आइए इस आर्टिकल में हम आपको रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के उन 4 खिलाड़ियों के बारे में बताते हैं, जिन्हें RCB रिटेन कर सकती है। वैसे नियमों के अनुसार, एक टीम 4 खिलाड़ियों को रिटेन कर सकती है, जिसमें 2 कैप्ड भारतीय और 2 विदेशी खिलाड़ी हो सकते हैं।

1- विराट कोहली

rcb virat kohli

Virat Kohli ने RCB की कप्तानी छोड़ने का फैसला कर लिया है, लेकिन इस बात में कोई संदेह नहीं है कि फ्रेंचाइजी उन्हें रिटेन करके टीम में बरकरार रखेगी। कोहली की कप्तानी में भले ही टीम ने एक भी खिताब ना जीता हो, लेकिन वह आईपीएल की सबसे अधिक पसंद की जाने वाली टीमों में से एक है।

विराट 2008 से ही फ्रेंचाइजी का हिस्सा हैं और उन्होंने कप्तानी छोड़ते हुए इस बात का ऐलान किया था कि वह अपने आखिरी आईपीएल मैच तक इसी टीम के लिए खेलेंगे। पिछले आईपीएल सीजन कोहली ने 15 मैचों में 405 रन बनाए। वहीं यदि कोहली के ओवरऑल आईपीएल आंकड़ों पर गौर करें, तो वह कमाल के हैं।

वह कैश रिच लीग में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। उन्होंने उन्होंने 207 मैचों में 37.39 के औसत व 129.94 की स्ट्राइक रेट से 6283 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 5 शतक व 42 अर्धशतक निकले हैं।

2- ग्लेन मैक्सवेल

RCB

IPL 2021 में RCB को प्लेऑफ की टिकट दिलाने में ऑस्ट्रेलिया स्टार ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल का भी बड़ा किरदार था। इस ऑलराउंडर खिलाड़ी ने फ्रेंचाइजी के लिए बल्ले से साथ-साथ गेंद से भी प्रदर्शन किया था। सीजन के लिए हुई नीलामी ने मैक्सवेल को बड़ी बोली लगाकर अपने साथ जोड़ा था।

आईपीएल 2021 ऑक्शन में चेन्नई सुपर किंग्स के साथ बोली पर बोली लगाकर RCB ने मैक्सी को 14.25 करोड़ रुपये देकर खरीदा था। खिलाड़ी ने रकम के अनुसार प्रदर्शन करके दिखाया। आंकड़ों पर गौर करें, तो उन्होंने 15 मैचों में 513 रन बनाए और 3 विकेट भी चटकाए।

अब RCB, पंजाब किंग्स वाली गलती नहीं दोहराना चाहेगी। असल में पंजाब ने 10.75 रुपये देकर IPL 2020 में मैक्सी को अपने साथ जोड़ा था, लेकिन खिलाड़ी उस सीजन नहीं चला, तो पंजाब ने उन्हें रिलीज कर दिया। जहां, RCB ने उन्हें खरीदा और फिर उसके बाद तो मैक्सवेल ने कमाल का फॉर्म दिखाया। इसलिए अब आरसीबी उन्हें रिटेन कर टीम में बनाए रखना चाहेगी।

3- युजवेंद्र चहल

rcb

यदि RCB की कोर टीम पर नजर डालें, तो उसमें विराट, एबी डिविलियर्स के साथ युजवेंद्र चहल का नाम भी दिखता है। अब डिविलियर्स ने फ्रेंचाइजी क्रिकेट को भी अलविदा कह दिया है। फ्रेंचाइजी अपनी कोर टीम का हिस्सा और भारत के टॉप क्लास के स्पिन गेंदबाज युजवेंद्र चहल को रिटेन करना चाहेगी।

चहल के लिए IPL 2021 का पहला सीजन कुछ खास नहीं रहा था, लेकिन दूसरे सीजन गेंदबाज ने शानदार वापसी की थी और टीम को टॉप-4 में पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई थी। चहल के नाम पिछले सीजन 15 मैचों में 18 विकेट आए। उन्होंने 7.05 की इकोनॉमी से रन दिए और 20.77 के औसत से विकेट लिए थे।

IPL 2018 में चहल को दिल्ली कैपिटल्स ने 6 करोड़ में खरीदा था, लेकिन बोल्ड आर्मी ने RTM का इस्तेमाल करते हुए उन्हें अपनी टीम में वापस शामिल कर लिया था। वह 2014 से टीम के साथ बने हुए हैं और आगे भी उनके इसी तरह आरसीबी का हिस्सा बने रहने की उम्मीद है।

4- हर्षल पटेल

Harshal Patel replace hardik pandya

IPL 2021 के सेंसेशनल प्लेयर हर्षल पटेल को भी RCB अपने साथ रिटेन करके रखना चाहेगी। हर्षल को अब पर्पल पटेल के नाम से भी जाना जाता है, क्योंकि उन्होंने 32 विकेट चटकाकर पिछले सीजन पर्पल कैप अपने नाम की थी।

हर्षल को RCB ने आईपीएल 2021 के ऑक्शन से 20 लाख की बेस प्राइज में खरीदकर टीम में शामिल किया था। लेकिन वह इस वक्त टीम के स्टार प्लेयर हो गए हैं। आरसीबी उन्हें ऑक्शन में उतारने की गलती नहीं करना चाहेगी, क्योंकि इस तेज गेंदबाज की वाकई काफी डिमांड होगी।

बता दें, हर्षल 2012 से 2017 तक RCB का हिस्सा रहे थे, उसके बाद उन्हें 3 सीजन के लिए दिल्ली कैपिटल्स ने अपने साथ रखा और फिर रिलीज कर दिया था। अब आरसीबी हर्षल के रूप में चौथा खिलाड़ी रिटेन कर सकती है।

Virat Kohli RCB Yuzvendra Chahal Royal Challengers Bangalore IPL 2021