IPL 2022 का तीसरा मुकाबला RCB और PBKS के बीच खेला गया. इस मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की तरफ से धमाकेदार बल्लेबाजी देखने को मिली. आरसीबी के नए कप्तान फॉफ डुप्लेसिस ने कप्तानी पारी खेलते हुए 88 रनों की तूफानी पारी खेली. वहीं टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने भी 41* रन की शानदार पारी खेलते हुए टीम के स्कोर को 200 के पार पहुंचाने में मदद की. आरसीबी ने पंजाब के सामने 205 रनों का लक्ष्य रखा, उसके बाद भी टीम के हाथ निराशा हाथ लगी. इस हार के बाद RCB के नाम कई शर्मनाक रिकॉर्ड जुड़ गए.
200 से अधिक रन डिफेंड करते हुए चौथी बार हारी RCB
आईपीएल में माना जाता कि स्कोर बोर्ड पर ज्यादा रन बनाने वाली टीम का मैच पर दबदबा देखने को मिलता है, लेकिन रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के साथ कुल उलटा देखने को मिलता है. आरसीबी ने पंजाब के सामने 205 रनों का लक्ष्य रखा, वहीं पंजाब ने इस लक्ष्य को मात्र 19 ओवरों में ही हासिल कर लिया. वहीं आईपीएल के इतिहास पर नजर डालें, तो आरसीबी को 200 से अधिक रन बनाने के बावजूद चौथी बार हार का सामना करना पड़ा.
इस हार के बाद फॉफ डुप्लेसिस (faf duplessis) की अनुवाई वाली टीम 200 रन बनाकर सबसे ज्यादा मैच हारने वाली टीम बन गई. IPL 2022 का तीसरे मुकाबले में पंजाब ने आरसीबी के 205 रन का लक्ष्य आसानी से हासिल कर लिया. वहीं इससे पहले चेन्नई सुपर किंग्स ने साल 2012 और 2018 में 206 का लक्ष्य हासिल कर रखा है. केकेआर 206 रन बनाने में साल 2019 में सफल रही. इन सब टीमों ने 200 से अधिक रन बनाते हुए आरसीबी को हराया है.
एक्स्ट्रा रन देने में RCB के गेंदबाजों ने रचा इतिहास
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) की बल्लेबाजी का आईपीएल के सबसे मजबूत पक्ष में से एक रही है. वहीं बॉलिंग हमेशा से वीक पॉइंट रहा है. जिसकी वजह से आज तक आरसीबी की टीम IPL का को खिताब अपने नाम नहीं कर पाईं है, आरसीबी के गेंदबाजों ने एक्ट्रा रन देने में जरूर अपना नाम IPL के इतिहास में दर्ज करा लिया.
आईपीएल 2022 का तीसरे मुकाबले में पंजाब के खिलाफ 23 एक्ट्रा रन दिये और पंजाब ने 22 एक्स्ट्रा रन दिए। जोकि अब तक आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा है. इससे पहले ये रिकॉर्ड रिकॉर्ड डेक्कन चार्जर्स और पंजाब किंग्स के नाम था.
सबसे ज्यादा एक्स्ट्रा रन देने वाली टीम
45 आरसीबी बनाम पीबीकेएस 2022*
38 डेक्कन चार्जर्स बनाम केकेआर 2008
38 पीबीकेएस बनाम मुंबई 2010