IPL 2022: आईपीएल में विकेट ना लेने के बाद भी खुश हैं राशिद खान, खुद किया बड़ा खुलासा

author-image
Rubin Ahmad
New Update
GT best Player Rashid Khan

गुजरात टाइटंस के स्पिनर गेंदबाद राशिद खान (Rashid Khan) ने अपनी गेंदबाजी पर बड़ी प्रतिक्रिया दी है. राशिद खान को टी-20 स्पेशलिस्ट गेंदबाज माना जाता है. क्योंकि, उनकी गेंदबाजी पर रन बनाना आसान नहीं होता है. बड़े-बड़े बल्लेबाज उनकी फिरकी के जाल में फंस जाते हैं. लेकिन, वह सीजन में अभी तक ज्यादा विकेट नहीं चटका पाए हैं. उन्होंने इस सीजन में 11 मुकाबले खेले हैं. जिसमें 11 ही बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा.

Rashid Khan ने 11 मैच में बस 11 विकेट लिए

Rashid Khan Rashid Khan

स्पिनर गेंदबाद राशिद खान (Rashid Khan) ने इस सीजन में 11 मैच खेलकर 11 विकेट अपने नाम किए हैं. यानी गुणा-भाग लगाया जाए तो, एक मैच में एक विकेट का औसत निकलकर सामने आता है. उसके बावजूद भी कप्तान हार्दिक पांड्या ने एक भी मैच की प्लेइंग-XI से उन्हें बाहर नहीं निकाला. बल्कि वह उनके इस प्रदर्शन से काफी खुश है.

आईपीएल का 51वां मुकाबला गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस के बीच खेला गया. इस मुकाबले में गुजरात की टीम को 5 रनों से हार का सामना करना पड़ा. इस मुकाबले में 4 ओवरों में 24 रन देकर 2 विकेट अपने नाम किए. राशिद खान (Rashid Khan) अपने इस बॉलिंग प्रदर्शन से काफी खुश हैं. उन्होंने मैच के बाद बड़ा खुलासा करते हुए बताया कि,

 'टी20 में गेंदबाजी में विकेट लेना हमेशा खास होता है, लेकिन मेरी सोच अलग है क्योंकि मेरा फोकस हमेशा इकॉनमी पर रहा है. यही वजह है कि मैं बल्लेबाजों पर दबाव बना सका हूं. लेकिन,  दूसरे सीजन की तुलना में इस साल विकेट कम मिले हैं। कुछ मैचों में मैं अपेक्षा के अनुरूप गेंदबाजी नहीं कर सका लेकिन टी20 क्रिकेट ऐसा ही है. यहां सीखने के लिए बहुत कुछ है'

आखिरी ओवर में गुजरात को मिली हार

Mumbai Indians won by 5 runs Against GT

आईपीएल का 51वां मुकाबला GT vs MI के बीच खेला गया. इस रोमांचक मुकाबले में गुजरात टाइटंस के पास मैच जीतने का मौका था. क्योंकि उन्हें आखिरी ओवर में 6 गेंदों में 9 रन बनाने थे. वहीं इस ओवर में राशिद खान राहुल तेवतिया क्रीज पर मौजूद थे. लेकिन, राहुल तेवतिया दुर्भाग्यपूर्ण रन आउट हो गए. जिसके बाद इस मैच में मुंबई ने बाजी मारते हुए 5 रनों के अंतर से इस मैच जीत दर्ज कर ली. जिस पर राशिद खान (Rashid Khan) ने बड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि,

'हार्दिक और राहुल तेवतिया के रन आउट होने से मैच बदल गया. टी20 की खूबसूरती यही है कि कई बार आप दो गेंद में नौ रन बना लेते हैं और कई बाद छह गेंद में भी नहीं बना पाते. इसमें सीखने के लिए बहुत कुछ है और हम पिछले मैचों में की गई गलतियों को नहीं दोहराएंगे.'

rashid khan IPL 2022 Rashid Khan Latest news IPL 2022 GT vs MI GT vs MI 2022