IPL 2022: इंडियन प्रीमियर लीग 2022 का फाइनल मैच 29 मई रविवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में गुजरात टाइटंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला जाएगा. दूसरे क्वालीफायर में राजस्थान ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को जोस बटलर की शतकीय पारी की बदौलत 7 विकेट से मात दी है. ऐसे में अब आईपीएल के 15वें संस्करण (IPL 2022) की दो सबसे सफल टीमें एक बार फिर फाइनल मुकाबले में एक दूसरे के आमने-सामने होंगी. वहीं आंकड़ों की माने तो क्वालीफायर 1 हारने वाली टीम का प्लेऑफ में बोलबाला रहा है.
IPL में रहा है क्वालीफायर-1 हारने वाली टीम का बोलबाला
आपको बता दें कि आईपीएल का आगाज़ साल 2008 में हुआ था. जिसके बाद 2010 तक आईपीएल में नॉक आउट मुकाबले फाइनल-सेमीफाइनल के रूप में खेला जाता था. लेकिन उसके बाद 2011 में प्लेऑफ की शुरुआत हुई थी. ऐसे में जब से अब तक 12 बार ऐसा देखने को मिला है कि क्वालीफायर 1 हारने वाली टीम क्वालीफायर 2 जीतकर फाइनल में पहुंची है.
वहीं एलिमिनेटर जीतने वाली टीम ने यह कारनामा महज़ 3 बार किया है. आईपीएल 2022 (IPL 2022) में भी ऐसा ही देखने को मिला. गुजरात टाइटंस के हाथों क्वालीफायर 1 हारने के बाद राजस्थान रॉयल्स ने दूसरा क्वालीफायर आरसीबी से 7 विकेट से जीता. ऐसे में आईपीएल 2022 में एक दमदार मुकाबला होने की पूरी उम्मीद है.
आरआर ने 14 साल के बाद किया फाइनल में प्रवेश
राजस्थान रॉयल्स वही टीम है जिसने साल 2008 में आईपीएल का पहला खिताब ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी शेन वॉर्न के नेतृत्व में जीता था. ग़ौरतलब है कि उसके बाद राजस्थान का प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा. साल 2008 के बाद टीम लगातार 13 साल आईपीएल फाइनल खेलने में नाकाम रही. वहीं कितनी बार आरआर प्लेऑफ में भी क्वालीफाई नहीं कर पाई.
आईपीएल 2022 (IPL 2022) में राजस्थान ने 4 साल बाद प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई किया था. वहीं पहले सीज़न के बाद यानी 14 साल बाद अब जाकर टीम ने फाइनल में प्रवेश किया. वहीं इस सीज़न अब एक बार फिर अगर रॉयल्स को आईपीएल का खिताब जीतना है तो उनके इन फॉर्म बल्लेबाज़ जोस बटलर और जादुई लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल को फाइनल में भी कमाल करके दिखाना होगा. साथ ही ट्रेंट बोल्ट, प्रसिद्ध कृष्णा की जोड़ी पर भी टीम काफी ज़्यादा निर्भर करेगी. अब 14 साल के लंबे इंतजार के बाद फ्रेंचाइजी का ये सपना पूरा होगा या नहीं ये देखना दिलचस्प होगा.