IPL 2022: हसरंगा से आगे निकले उमेश यादव, सिर पर सजी पर्पल कैप

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
Umesh Yadav

Umesh Yadav: पंजाब किंग्स के खिलाफ आईपीएल 2022 के 8वें मुकाबले में 4 विकेट चटकाने वाले कोलकाता नाइट राइडर्स के तेजतर्रार गेंदबाज उमेश यादव (Umesh Yadav) पर्पल कैप की रेस में सबसे आगे पहुंच गए हैं। उमेश यादव (Umesh Yadav) आईपीएल 2022 में अभी तक 8 विकेट चटका चुके हैं और इसी के साथ वह आईपीएल पर्पल कैप की रेस में सबसे आगे निकल चुके। पंजाब किंग्स बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स मुकाबले से पहले रॉयल्स चैलेंजर्स बैंगलोर के वानिंदु हसरंगा इस रेस में सबसे आगे थे।

Umesh Yadav ने वानिंदु हसरंगा को पर्पल कैप की रेस में पीछे

umesh yadav

आईपीएल में पर्पल कैप जीतने के लिए कॉम्पीटीशन सीजन के पहले मुकाबले से ही शुरू हो जाता है। लीग में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले प्लेयर को इस कैप से नवाजा जाता है, हालांकि लीग के बीच में इस कैप के हकदार बदलते रहे हैं। कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम पंजाब किंग्स के मुकाबले से पहले इस कैप के हकदार रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के धाकड़ गेंदबाज वानिंदु हसरंगा थे, लेकिन आज हुए मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स के उमेश यादव इस रेस में आगे निकल चुके हैं।

1 अप्रैल को केकेआर और पीकेबीएस के बीच खेले जा रहे मैच में उमेश ने पंजाब की 4 विकेट चटकी जिसके साथ ही वह इस रेस में नंबर वन पर आ गए। आईपीएल 2022 में अभी तक सबसे अधिक 8 विकेट चटकाकर उमेश यादव इस सूची में टॉप पर हैं। उन्होंने इस रेस में ड्वेन ब्रावो को भी पीछे छोड़ दिया है।

पर्पल कैप की रेस में टॉप-5 में हैं यह खिलाड़ी

umesh yadav

पर्पल कैप की रेस में टॉप 5 गेंदबाजों की बात करें तो इस लिस्ट में उमेश यादव के बाद रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर वानिंदु हसरंगा (5), चेन्नई सुपर किंग्स के ड्वेन ब्रावो (4), आरसीबी के आकाश दीप (4) और दिल्ली कैपिटल्स के कुलदीप यादव (3) हैं।

वहीं अगर टॉप-10 की बात की जाए तो टॉप-10 में कोलकाता नाइट राइडर्स के टिम साउदी, राजस्थान रॉयल्स के युद्वेंद्र चहल, गुजरात टाइटंस के मोहम्मद शमी, मुंबई इंडियंस के बासिल थंपी और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के हर्षल पटेल भी शामिल हैं। इन सभी गेंदबाजों के नाम अब तक 3-3 विकेट हैं।

umesh yadav IPL 2022 KKR vs PBKS