IPL 2022: KKR के हाथों मिली हार के बाद क्या प्लेइंग-XI में बदलाव करेंगे मयंक अग्रवाल? यहां देखिए...
Published - 02 Apr 2022, 03:04 PM
Table of Contents
IPL 2022: IPL 2022: आईपीएल 2022 के 15वें सीजन का 11वां मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और पंजाब किंग्स (Chennai Super Kings vs Punjab Kings) के बीच 3 अप्रैल को मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में शाम साढे सात बजे से खेला जाएगा. जहां, रवींद्र जडेजा और मयंक अग्रवाल आमने-सामने होंगे. इस मैच में दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है. क्योंकि ये जीत सीएसके के लिए बेहद जरूरी है, तो वहीं पिछले मैच में हार का सामने करते हुए आ रही पंजाब किंग्स के कप्तान मयंक भी जीत के लिए पूरा जोर लगा देंगे. ऐसे में जानते है मयंक अग्रवाल किन धुरंधरों के साथ CSK के खिलाफ मैदान पर उतरेंगे?
1. शिखर धवन
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2022/04/Shikhar-Dhawan-1024x576.webp)
पंजाब किग्स की टीम अपने सलामी बल्लेबाज शिखर धवन (Shikhar Dhawan) के साथ सीएसके के खिलाफ मैदान में उतरेगी. शिखर धवन पंजाब किग्स की टीम का अहम हिस्सा है. शिखर धवन विस्फोटक शुरूआत दिलाने के लिए जाने जाते है. उन्होंने आसीबी के खिलाफ 29 गेंदों में 43 रन की शानदार पारी खेली थी. वहीं दूसरे मैच में केकेआर के खिलाफ धवन का बल्ला कुछ खास कमाल नहीं दिखा सका था. केकेआर के तेज गेंदबाज टिम साउथी ने धवन को 16 रन पर चलता किया था. CSK के खिलाफ 3 अप्रैल को होने वाले मुकाबले में शिखर धवन के बल्ले से बड़ी पारी देखने को मिल सकती है.
2. मयंक अग्रवाल
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2022/03/photo_2022-03-27_00-54-02-1024x614.jpg)
अभी तक मयंक अग्रवाल (Mayank Agrawal) ने अपनी कप्तानी से काफी ज्यादा प्रभावित किया है. पहले मुकाबले में मयंक अग्रवाल ने आसीबी के खिलाफ शानदार कप्तानी करते हुए 32 रन की पारी खेली थी. पंजाब ने 205 रन के विशाल स्कोर को हासिल कर जीत दर्ज की थी. पंजाब के बल्लेबाजों ने बता दिया कि 200 रनों के विशाल स्कोर को चेज करते हुए टीम जीतने का माद्दा रखती है. केकेआर के खिलाफ मयंक अग्रवाल 1 रन बनाकर सस्ते में निपट हो गये थे. चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मयंक अग्रवाल का कड़ा इम्तहान होगा. क्योंकि सीएसके में धोनी और जडेजा से जैसे अनुभवी खिलाड़ी होंगे. जिनके खिलाफ पंजाब का जीत पाना आसान नहीं होगा.
3.भानुका राजपक्षा
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2022/03/bhanuka.jpg)
भानुका राजपक्षा (Bhanuka Rajapaksa) का बल्ला आईपीएल 2022 में जमकर रन बना रहा है. पंजाब के लिए वन-डाउन पर खेलने वाले राजपक्षा ने अपनी बल्लेबाजी से सबका दिल जीत लिया है और पंजाब की टीम के लिए तुरूप का इक्का साबित हो रहे है. केकेआर के खिलाफ इस खिलाड़ी ने 9 गेंद पर 344 के स्ट्राइक रेट से 31 रन बनाए थे. उन्होंने 3 चौके और 3 छक्के जड़े. यानी 30 रन तो उन्होंने सिर्फ बाउंड्री से बना डाले. वहीं 27 मार्च को खेले गये मुकाबले में आरसीबी के खिलाफ भी 29 गेंदों में 43 रन की पारी खेली थी. ऐसे में इस खिलाड़ी का प्लेइंग इलेवन में बने रहना तय है.
4. लियाम लिविंगस्टोन
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2022/03/photo_2022-03-27_00-55-53-1024x864.jpg)
लियाम लिविंगस्टोन (Liam Livingstone) का नंबर 4 पर खेलना लगभग तय है. क्योंकि इससे पहले भी मिडिल आर्डर में इस खिलाड़ी को खेलता हुए देखा गया है. पंजाब के कप्तान मयंक अग्रवाल बैटिंग आर्डर में ज्यादा छेड़छाड़ नहीं करना चाहेंगे. क्योंकि पंजाब के बल्लेबाज काफी अच्छा प्रदर्शन दिखा रहे हैं. लियाम लिविंगस्टोन के बल्ले से बड़ी पारी देखने को नहीं मिली है. अगर लियाम लिविंगस्टोन के पिछले दो मैचों की पारियों पर नजर डाले तो उन्होंने 38 रन ही अपने खाते में जोड़े हैं. उम्मीद है कि सीएसके के खिलाफ लियाम के बल्ले से बड़ी पारी देखनी को मिलेगी. क्योंकि लियाम लिविंगस्टोन बड़ी पारियां खेलने के लिए जाने जाते हैं.
5. राज बावा
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2022/02/Raj-Angad-Bawa-3.jpg)
पंजाब किंग्स (Punjab Kings) की तरफ से नंबर पांच पर युवा खिवाड़ी राज बावा (Raj Bawa) को खेलते हुए देखा जा रहा है. अंडर-19 वर्ल्ड कप में सबसे तेज़ शतक जड़कर पूरी दुनिया का ध्यान अपनी ओर खींचा था. इसके अलावा पूरे टूर्नामेंट में इस युवा खिलाड़ी ने गेंद और बल्ले से धमाकेदार प्रदर्शन किया था जिसके चलते उन्हें आईपीएल में भी मौका मिला. राज बावा को पंजाब में ऑलराउंडर के रूप में शामिल किया गया है. दो मैचो में राज बावा ने कोई बड़ी पारी नहीं खेली है और ना ही कप्तान ने गेंदबाजी में इन्हें आजमाया है. अब देखना यह होगा कि पंजाब किंग्स की टीम इस गेंदबाज कब इस्तेमाल करेगी.
6. शाहरुख खान
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2022/02/1618593696_5-1024x683.jpeg)
शाहरुख खान (Shahrukh Khan) आक्रामक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं. इन्होंने अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी से आईपीएल जैसे बड़े टूर्नामेंट में अलग ही मुकाम हासिल किया है. फैंस शाहरुख खान को बल्लेबाजी करते हुए देखाना पसंद करते हैं. पंजाब की टीम ने अभी तक इस बल्लेबाज को नंबर-6 यानी फिनिशर के रूप में इस्तेमाल किया है. शाहरुख खान बड़े-बड़े शॉट्स खेलकर मैच दिजाने की काबिलियत रखते हैं. इस सीजन में अब तक शाहरुख खान ने पंजाब की तरफ से दो मैच खेले हैं. बड़ी पारी खेलने में सफल नहीं हो पाए हैं. लेकिन, ये खिलाड़ी CSK की धड़कन बड़ा सकता है.
7. हरप्रीत बरार
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2022/02/harpreet-singh-brar-2.jpg)
पंजाब के स्पिनर हरप्रीत बरार (Harpreet Brar) टीम का अहम हिस्सा माने जाते हैं. हरप्रीत बरार गेंदबाजी में विकेट लेने के लिए पूरी तरह सक्षम हैं. कई बार हरप्रीत बरार ने अपनी दमदार गेंदबाजी से पंजाब को मैच में वापसी कराई है. पिछले दो मैचो में स्पिनर हरप्रीत बरार गेंदबाज पंजाब कोई विकेट निकालकर नहीं दिया है. वैसे आईपीएल में विकेट चटकाने के लिए जाने जाते हैं. सीएसके के खिलाफ 3 अप्रैल को होने वाले मुकाबले में घातक साबित हो सकते हैं. क्योंकि डीवाई पाटिल स्टेडियम में स्पिन गेंदबाजों को मदद मिलती है. ऐसे में प्लेइंग इलेवन में उनकी जगह पक्की कही जा सकती है.
8. ओडियन स्मिथ
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2022/03/Odean-Smith.png)
ओडियन स्मिथ (Odean Smith) शानदार ऑलराउंडर हैं जो बल्ले और बॉलिंग में कमाल दिखाने के लिए जाने जाते हैं. पंजाब किंग्स (Punjab Kings) ने अपना पहला मुकाबला आरसीबी के खिलाफ खेला था. जिसमें ओडियन स्मिथ को नंबर सात पर बल्लेबाजी करने भेजा था. 18वें ओवर में स्मिथ ने मैच का पासा ही पलट दिया. पंजाब को 36 रन चाहिए थे और उन्होंने मोहम्मद सिराज के खिलाफ तीन छक्कों के अलावा एक चौका जड़ा था. इस ओवर में पंजाब को दो अतिरिक्त समेत कुल 25 रन मिले. पंजाब ने इस मैच को पांच विकेट से जीत लिया था. वहीं बॉलिंग में ओडियन स्मिथ दो मैच खेलकर कोई विकेट हासिल नहीं कर सके हैं.
9. राहुल चाहर
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2022/04/Rahul-Chaha-1024x694.webp)
लेग ब्रेक स्पिनर गेंदबाज राहुल चाहर (Rahul Chahar) को पिछले मैच में प्लेइंग इलेवन का हिस्सा बनाया गया था. केकेआर के खिलाफ चाहर ने काफी कसी हुई गेंदबाजी की थी. राहुल चाहर ने अपने कोटे के चार ओवर डालते हुए एक मेडन और 13 रन दिए थे. जिसमें 2 बड़े विकेट अपने खाते में जोड़े थे. इस शानदार प्रदर्शन के बदौलत कप्तान मयंक अग्रवाल इन्हें हर हाल में टीम में शामिल करना चाहेंगे. क्योंकि सीएसके के खिलाफ होने वाले मुकाबले में राहुल चाहर बड़ी भूमिका निभा सकते हैं.
10. कसिगो रबाड़ा
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2022/04/KKR-vs-PBKS-1-4.png)
साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा (Kagiso Rabada) को पंजाब टीम ने दूसरे मैच में केकेआर के खिलाफ प्लेइंग इलेवन का हिस्सा बनाया था. जिसमें तेज गेंदबाज कगिसो रबाड़ा ने 3 ओवर में 23 रन देकर 1 विकेट हासिल किया था. कगिसो रबाडा विकेट टेकिंग गेंदबाज के रूप में जाने जाते हैं. डीवीई पाटिल के पिच पर कगिसो रबाडा को कहर बरपाते हुए देखा जा सकता है क्योंकि डीवीई पाटिल स्टेडियम में तेज गेंदबाज को काफी उछाल मिलता है. जिससे बल्लेबाज को रन बनाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा है.
11. अर्शदीप सिंह
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2022/03/photo_2022-03-27_00-54-22.jpg)
पंजाब किंग्स (Punjab Kings) के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जा सकता है. अर्शदीप ने आरसीबी के खिलाफ एक विकेट और केकेआर के खिलाफ कोई विकेट नहीं ले पाए थे. पिछले सीजन में युवा खिलाड़ियों में सबसे ज्यादा प्रभावित किया था.
इस सीजन में पंजाब किंग्स की ओर से अर्शदीप सिंह को दोनों ही मैचौं में खेलने का मौका मिला है. पंजाब के इस युवा तेज गेंदबाज ने अपनी गेंदबाजी से बल्लेबाजों को काफी तंग किया है. अर्शदीप ने इसके अलावा स्लॉग ओवर्स में भी कारगर साबित होते हैं. सीएसके के खिलाफ अपनी गेंदबाजी से पंजाब को मजबूत स्थिति में पहुंचाने में अहम भूमिका निभा सकते हैं.
ऑथर के बारे में
स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर