गुजरात टाइटंस को मिले 20 करोड़ रुपये, RR पर भी हुई करोड़ों की बारिश, जानिए किसे मिले कितने करोड़

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
IPL 2022

IPL 2022: इंडियन प्रीमियर लीग टी-20 फॉर्मेट के सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाली लीग है। देश-विदेश के खिलाड़ी इस लीग में हिस्सा लेते हैं। जहां लीग शुरू होने से पहले खिलाड़ियों पर लाखों-करोड़ों रुपये खर्च होते हैं, वहीं इसके खत्म होने पर भी टीमों पर पैसों की खूब बारिश होती है। आपको बता दें कि आईपीएल में चैंपियन बनने वाली टीम से लेकर चौथे स्थान पर रहने वाली टीम को ईनामी राशि दी जाती है। आइए आपको बताते हैं कि इस साल कौन-सी टीम को कितना ईनाम दिया गया है....

IPL 2022 की विजेता टीम को मिलेगा करोड़ों का ईनाम

IPL 2022

29 मई को गुजरात टाइटंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच आईपीएल 2022 का फाइनल मैच खेला गया, जिसके बाद हमें इस सीजन का अपना विनर मिल गया। राजस्थान को 7 विकेट से मात देने के बाद गुजरात ने आईपीएल 2022 की ट्रॉफी अपने नाम कर ली। आपको बता दें कि, इस मैच में जीतने वाली टीम और हारने वाली दोनों टीमों पर करोड़ों की बारिश हुई है।

दरअसल, इस मैच में जीतने वाली टीम को 20 करोड़ रुपये की प्राइज मनी (IPL 2022 Prize Money) दी गई। ये धन राशि दूसरी और खेली जाने वाली अलग-अलग टी20 लीगों के मुकाबले सबसे ज्यादा है। इसके अलावा जो टीम फाइनल में हारी यानि राजस्थान रॉयल्स, उसको 13 करोड़ रुपये का इनाम दी गई। आईपीएल 2021 में हारने वाली टीम को 12.5 करोड़ रुपये दिए गए थे।

IPL 2022 में तीसरे और चौथे स्थान पर रहने वाली टीम भी हुई मालामाल

RCB IPL 2022

सिर्फ विजेता और रनर-अप टीम ही नहीं बल्कि तीसरे और चौथे स्थान पर काबिज टीम यानि कि लखनऊ सुपर जायंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर पर भी करोड़ों की बारिश हुई। आईपीएल 2022 में तीसरे और चौथे स्थान पर रही टीमों को भी 7-7 करोड़ रुपये दिए गए। क्या आप जानते हैं कि आईपीएल के डेब्यू सीजन यानि आईपीएल 2008 में प्राइज़ मनी कितना था? आईपीएल के पहले सीजन में फाइनल जीतने वाली टीम को 4.8 करोड़ रुपये मिले थे।

IPL 2022: पर्पल-ऑरेंज कैप विनर को मिले इतने रुपये

jos buttler won the orange cap of ipl 2022

इस सीजन ऑरेंज कैप के विजेता जोस बटलर और पर्पल कैप के युजवेंद्र चहल रहे, जिसके बाद इन खिलाड़ियों को 15-15 लाख रुपये मिले। वहीं सनराइजर्स हैदराबाद के तेज गेंदबाज उमरान मलिक को उनकी तेजतर्रार गेंदबाजी की वजह से  इमर्जिंग प्लेयर ऑफ द ईयर का अवार्ड दिया गया। इसके तहत उनको 10 लाख रूपये दिए गए। पूरे सीजन में सबसे ज्यादा चौके के बाद जोस बटलर को 10 लाख रुपये का इनाम मिला।

IPL 2022: इन खिलाड़ियों पर भी हुई लाखों की बारिश

Dinesh Karthik is better than Liam Lvingstone

ऑरेंज-पर्पल कैप के अलावा भी कई खिलाड़ियों को उनके खेल प्रदर्शन की वजह से लाखों रुपये मिले।

गेम चेंजर ऑफ द सीजन - जोस बटलर -10 लाख

मोस्ट वैल्यूबल प्लेयर ऑफ द सीजन- जॉस बटलर- 10 लाख

बेस्ट पॉवर प्ले प्लेयर ऑफ द सीजन - जोस बटलर- 10 लाख

सुपर स्ट्राइकर ऑफ द सीजन- दिनेश कार्तिक - टाटा पंच कार

सबसे ज्यादा सिक्स - जोस बटलर - 10 लाख

बेस्ट कैच ऑफ द सीजन - इवन लुईस - 10 लाख

सबसे तेज गेंद फेंकने का रिकॉर्ड - लॉकी फर्ग्युसन- 10 लाख

फाइनल मैच में प्लेयर ऑफ द मैच - हार्दिक पांड्या - 5 लाख

rajasthan royals IPL 2022 Gujarat Titans