IPL 2022: डबल हैडर मैच के बाद RCB की हुई बल्ले-बल्ले, POINTS TABLE में जीत के बाद भी CSK का वजूद नहीं

Published - 08 May 2022, 06:03 PM

IPL 2022 Points Table after MI vd DC 60 Match

IPL 2022: सुपर रविवार को आईपीएल 2022 (IPL 2022) के डबल हैडर मैच में 4 बड़ी टीमों की भिड़ंत हुई. दोपहर को खेले गए मैच में आरसीबी का सामना एसआरएच (RCB vs SRH) से हुआ था. इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने जीत के लिए 173 रन का लक्ष्य रखा था. जिसके जवाब में उतरी सनराइजर्स हैदराबाद की पूरी टीम 125 रन पर ढेर हो गई. वहीं बैंगलोर ने 67 रन के बड़े अंतर से जीत हासिल की.

इसके बाद दूसरा यानी इस लीग का 55वां मैच दिल्ली कैपिटल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला गया. इस मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए सीएसके ने 208 रन बनाते हुए जीत के लिए 209 रन का पहाड़ जैसा स्कोर किया था. जिसके जवाब में उतरी डीसी की शुरूआत बेहद खराब रही और इससे अंत तक टीम उबर नहीं सकी. दिल्ली कैपिटल्स की पूरी टीम 117 रन पर ढेर हो गई. वहीं सीएसके ने 91 रन मैच अपने नाम कर लिया. इस डबल हैडर मुकाबले के बाद आईपीएल 2022 (IPL 2022) के प्वाइंट्स टेबल में भी कई बड़े उलटफेर देखने को मिले हैं.

हार के साथ SRH को लगा झटका, आरसीबी की हुई बल्ले-बल्ले

 IPL 2022 Points Table after RCB vs SRH

रविवार को आईपीएल 2022 (IPL 2022) के पहले डबल हैडर मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलरो और सनराइजर्स हैदराबाद की भिड़त हुई. इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी आरसीबी ने जीत के लिए 173 रन का लक्ष्य रखा था. जिसके जवाब में उतरी सनराइजर्स हैदराबाद की पूरी टीम 125 रन पर ताश की पत्तों की तरह बिखर गई. वहीं बैंगलोर ने 67 रन के बड़े अंतर से जीत हासिल की.

यह ऑरेंज आर्मी की लगातार चौथी करारी हार रही. इस मुकाबले में हैदराबाद की टीम ना गेंदबाजी में खास कमाल दिखा सकी और ना ही बल्लेबाजी में कोई चमत्कार दिखा. राहुल त्रिपाठी के लिए एक भी खिलाड़ी का बल्ला नहीं चला. जो ऑरेंज आर्मी की हार का सबसे बड़ा कारण रहा. इस हार के साथ ही आईपीएल 2022 (IPL 2022) प्वाइंट टेबल में जहां आरसीबी को अच्छा-खासा फायदा मिला है तो वहीं एसआरएच को बड़ा झटका लगा है.

हार के साथ प्वाइंट टेबल में डीसी को लगा बड़ा झटका

 IPL 2022 Points Table after DC vs CSK

रविवार को आईपीएल 2022 (IPL 2022) का दूसरा डबल हैडर (55वां) मैच दिल्ली कैपिटल्स और चेन्नई सुपर किंग्स (DC vs CSK) के बीच खेला गया. इस हाईवोल्टेज मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी सीएसके की शुरूआत बेहद शानदार रही. डेवोन कॉनवे और ऋतुराज गायकवाड़ के बीच अच्च साझेदारी की बदौलत टीम ने 6 विकेट पर 208 रन बनाए थे.

जिसके जवाब में उतरी दिल्ली कैपिटल्स (DC vs CSK) की पूरी टीम महज 17.3 ओवर में 117 रन पर ढेर हो गई और सीएसके ने 91 रनों के बड़े अंतर से इस मैच को अपने नाम कर लिया. हालांकि इस जीत के बाद भले ही सीएसके के रनरेट में सुधार हुआ है. लेकिन, अभी आईपीएल 2022 (IPL 2022) की प्लेऑफ में टीम का समीकरण बेहद पेंचीदा है.

55वें मैच के बाद ऐसा है IPL 2022 पॉइंट्स टेबल का हाल

NO. TEAMS M W L PT NRR
1. LSG 11 8 3 16 0.703
2. GT 11 8 3 16 0.120
3. RR 11 7 4 14 0.326
4. RCB 12 7 5 14 -0.115
5. DC 10 5 5 10 0.150
6. SRH 11 5 6 10 0.031
7. PBKS 11 5 6 10 -0.231
8. CSK 11 4 7 8 0.028
9. KKR 11 4 7 8 -0.304
10. MI 10 2 8 4 -0.725

Tagged:

IPL 2022 IPL 2022 PointS Table DC vs CSK 55 IPL 2022 RCB vs SRH 54 IPL 2022