IPL 2022: 5वीं जीत के बाद दिल्ली कैपिटल्स की चमकी किस्मत, SRH को POINTS TABLE में लगा झटका

Published - 05 May 2022, 06:41 PM

IPL 2022 Points Table after MI vd DC 60 Match

IPL 2022: आईपीएल 2022 (IPL 2022) का 50वां मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद (DC vs SRH) के बीच खेला गया. इस मुकाबले में टॉस जीतकर कप्तान केन विलियमसन ने पहले फील्डिंग करने का फैसला किया था. शुरूआत में भुवी ने इस निर्णय को सही साबित किया और दिल्ली की शुरूआत अच्छी नहीं रही.

लेकिन, आखिर के 5 ओवर में कैपिटल्स ने शानदार वापसी करते हुए 3 विकेट पर 207 रन बनाए और जीत के लिए हैदराबाद के सामने 208 रन का लक्ष्य रखा. जिसके जवाब में उतरी एसआरएच (DC vs SRH) की टीम 8 विकेट पर 188 रन ही बना सकी और इस मैच को कैपिटल्स ने 21 रन अपने नाम कर लिया. इस मैच के बाद आईपीएल 2022 (IPL 2022) प्वाइंट टेबल में टीमों की रेस और भी रोमांचक हो गई है.

SRH के खिलाफ 5वीं जीत दर्ज कर डीसी की चमकी किस्मत

DC In IPL 2022 Points Table

आईपीएल 2022 (IPL 2022) के 50वें मैच में टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स की शुरूआत भले ही अच्छी नहीं रही. लेकिन, 2 विकेट जल्दी गिरने के बाद बल्लेबाजों ने शानदार वापसी की. ऋषभ पंत के बल्ले से 26 रन की छोटी पारी निकली. लेकिन, डेविड वॉर्नर ने आज अपने बल्ले से जमकर कहर बरपाया. उन्होंने 58 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 92 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली.

वहीं उनका साथ रोवमन पॉवेल ने दिया. सिर्फ 35 गेंदों पर ताबड़तोड़ 67 रन बरसाए और घातक अंदाज में एसआरएच के गेंदबाजों की पिटाई. दिल्ली के लक्ष्य को दोनों ही बल्लेबाजों ने 207 रन तक पहुंचाया. जिसे डिफेंड करने में कैपिटल्स कामयाब रही.

खलील अहम ने 30 रन देकर 3 अहम विकेट झटके. वहीं शार्दुल के हाथ भी 2 सफलताएं लगीं. 186 रन पर दिल्ली की टीम एसआरएच को रोकने में कामयाब रही और 21 रन से शानदार जीत दर्ज करते हुए आईपीएल 2022 प्वाइंट टेबल (IPL 2022 Points Table) में ऑरेंज आर्मी के बराबरी पर आ गई है.

तीसरी हार के बाद प्वाइंट टेबल में SRH को लगा झटका

SRH In IPL 2022 Points Table

आईपीएल 2022 (IPL 2022) के 50वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद ने भले ही टॉस जीता लेकिन, मैच का नतीजा दिल्ली कैपिटल्स के पक्ष में रहा. केन विलियमसन जैसे दिग्गजों का बल्ला फ्लॉप रहा. वहीं उमरान मलिक ने काफी ज्यादा निराश किया. उन्होंने 4 ओवर की स्पेल में सबसे ज्यादा 52 रन लुटाए. उनकी खराब गेंदबाजी का विरोधी टीम को फायदा हुआ जिसे वॉर्नर और पॉवेल ने अच्छे से भुनाया.

इसके बाद बल्लेबाजी में एसआरएच की ओर से सलामी जोड़ी ने काफी निराश किया. हालांकि एडन मार्क्रम और निकोलस पूरन ने जरूर एक मोमेंटम रखा था. लेकिन, इन दोनों के विकेट गिरने के साथ ऑरेंज आर्मी के जीत की सारी संभावनाएं खत्म हो गईं. ये लगातार हैदराबाद की तीसरी हार है जिसका सिलसिला जारी है. इस हार के साथ आईपीएल 2022 (IPL 2022) प्वाइंट टेबल में भी अब एसआरएच के प्लेऑफ रेस में खतरा मंडराने लगा है.

50वें मैच के बाद ऐसा है IPL 2022 पॉइंट्स टेबल का हाल

NO. TEAMS M W L PT NRR
1. GT 10 8 2 16 0.158
2. LSG 10 7 3 14 0.397
3. RR 10 6 3 12 0.340
4. RCB 11 6 4 12 -0.444
5. DC 9 5 4 10 0.641
6. SRH 10 5 5 10 0.325
7. PBKS 10 5 5 10 -0.229
8. KKR 10 4 6 8 0.060
9. CSK 10 3 7 6 -0.431
10. MI 9 1 8 2 -0.836

Tagged:

IPL 2022 IPL 2022 PointS Table DC vs SRH 50 IPL 2022 DC vs SRH 50 IPL 2022 Match