IPL 2022 के प्लेऑफ और फाइनल मैचों के शेड्यूल का BCCI ने किया ऐलान, यहां जानिए सारी डिटेल्स
Published - 03 May 2022, 02:02 PM

Table of Contents
IPL 2022 का 15वां सीजन रोमांचक अंदाज में आगे बढ़ रहा है. लेकिन, इसी बीच बीसीसीआई ने इंडियन प्रीमियर लीग 2022 के प्लेऑफ और वुमेंस टी20 चैलेंज 2022 के शेड्यूल का अनाउंसमेंट कर दिया है. इससे जुड़ी सभी जानकारियां सामने आ चुकी हैं. आईपीएल 2022 (IPL 2022) की बात करें तो अब तक इस सीजन के 47 मुकाबले पूरी तरह से संपन्न हो चुके हैं. इसी बीच इससे जुड़ी जो अपडेट सामने आई है उसके बारे में भी आपको बता देते हैं.
आईपीएल 2022 के प्लेऑफ और फाइनल मैच के शेड्यूल का ऐलान
दरअसल आईपीएल 2022 (IPL 2022) के प्लेऑफ के सभी मैच कोलकाता और अहमदाबाद में आोजित कराए जाएंगे. क्वालीफायर 1 और एलिमिनेटर मैच कोलकाता में ही संपन्न होगा. वहीं क्वालीफायर 2 और आईपीएल 2022 का फाइनल मैच अहमदाबाद में खेला जाएगा. जबकि बात करें वुमेंस टी20 चैलेंज 2022 की तो इसका आगाज 23 मई से पुणे में होगा.
आईपीएल की ओर से जारी की गई प्रेस रिलीज में बताया गया है कि 24 मई को क्वालीफायर 1 कोलकाता के ईडन गार्डेंस स्टेडियम में होगा. इस मैच में उन दो टीमों का आमना-सामना होगा जो आईपीएल 2022 (IPL 2022) की अंकतालिका में पहले और दूसरे पायदान पर होंगी. वहीं 25 मई को कोलकाता में ही एलिमिनेटर मैच का आयोजन कराया जाएगा. ये मुकाबला पॉइंट टेबल में तीसरे और चौथे स्थान पर रहने वाली दोनों टीमों के बीच खेला जाएगा.
IPL 2022 का फाइनल इस मैदान पर होगा
इसके साथ ही बता दें कि आईपीएल 2022 (IPL 2022) का क्वालीफायर 2 मैच एलिमिनेटर की विजेता और क्वालीफायर 1 की उपविजेता टीम के बीच कराया जाएगा. ये मैच 27 मई को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. इसके अलावा 15वें सीजन का फाइनल मैच क्वालीफायर 1 की विजेता और क्वालीफायर 2 को जीतने वाली टीम के बीच होगा. ये मुकाबला भारतीय समयानुसार शाम साढ़े 7 बजे होगा.
टी20 चैलेंज 2022 से जुड़ा पूरा शेड्यूल
बता दें कि बीसीसीआई ने मिनी वुमेंस आईपीएल कहे जाने वाले टी20 चैलेंज 2022 को लेकर भी बड़ी अनाउंसमेंट की है. इस लीग का आगाज 23 मई से होगा. इनमें तीन टीमें हिस्सा लेंगी. जिनका नाम सुपरनोवाज, ट्रेलब्लेजर्स और वेलोसिटी है. ये तीनों टीमें वुमेंस टी20 चैलेंज के इस सीजन का हिस्सा होंगी. तीन लीग और एक फाइनल मैच समेत कुल चार मैच पुणे के एमसीए स्टेडियम में खेले जाएंगे.
23 मई को इस लीग का पहला मैच आयोजित होगा. दूसरा मुकाबला 24 मई और तीसरा 26 मई को खेला जाएगा. वहीं फाइनल मैच 28 मई को आयोजित होगा. 24 को होने वाला मुकाबला दोपहर साढ़े 3 बजे से शुरू होगा. इसके आलावा बाकी सभी मैच शाम साढ़े 7 बजे से शुरू होंगे. फिलहाल अभी ये अनाउंस नहीं किया गया है किस दिन कौन सी टीमों के बीच भिड़ंत होगी. हालांकि आईपीएल 2022 (IPL 2022) के बीच वूमेंट टी20 चैलेंज भी काफी रोमांचक होने वाला है.
Tagged:
IPL 2022 Women's T20 Challenge 2022