इन 4 टीमों ने बनाई IPL 2022 के प्लेऑफ में जगह, जानिए किन्हें फाइनल में पहुंचने के लिए मिलेंगे अब 2 मौके

author-image
Shilpi Sharma
New Update
GT, LSG, RR, RCB qualify for IPL 2022 playoff race

आईपीएल 2022 (IPL 2022) के 69वें मुकाबले के संपन्न होने के साथ ही अब प्लेऑफ की चारों टीमों की तस्वीरें भी स्पष्ट हो गई हैं. शनिवार को मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच हुई कांटे की टक्कर में जीत आखिर एमआई की हुई. वहीं प्लेऑफ में जगह बनाने के आखिरी मौके को भी दिल्ली कैपिल्स की टीम ने गंवा दिया.

ब्लू आर्मी के खिलाफ मिली हार के बाद कप्तान ऋषभ पंत सहित टीम के सभी खिलाड़ियों के चेहरे पर वो निराशा जरूर दिखाई दी. लेकिन, अब सच यही है कि डीसी का सफर यहीं से खत्म और 4 टीमें आईपीएल 2022 (IPL 2022) प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर गई हैं. कौन सी हैं वो चार टीमें और क्या होगा का पूरा शेड्यूल जानिए इस रिपोर्ट के जरिए...

इन 4 टीमों ने प्लेऑफ में बनाई जगह

These 4 IPL 2022 teams qualified for the race for the playoffs

दरअसल हार्दिक पांड्या की गुजरात टाइटंस नॉकआउट में पहुंचने वाली पहली टीम थी. इसके बाद तीन और  फ्रेंचाइजियों के IPL 2022 प्लेऑफ की रेस में तलाश थी और केएल राहुल की लखनऊ सुपर जाएंट्स ने इस खोज को खत्म किया और दूसरी टीम के तौर पर प्लेऑफ का टिक कटवाया. लखनऊ ने टॉप-4 में जगह पक्की करने के लिए कोलकाता नाइट राइडर्स को बाहर का रास्ता दिखाया था.

इसके बाद राजस्थान प्लेऑफ में पहुंचने वाली तीसरी टीम बनी. 20 मई को सीएसके के खिलाफ खेले गए हाईवोल्टेज मैच में पिक आर्मी ने येलो सेना को हराकर ये कारनामा किया. वहीं शनिवार को मुंबई की दिल्ली पर धमाकेदार जीत ने फाफ डु प्लेसिस की आरसीबी के लिए आईपीएल 2022 (IPL) के प्लेऑफ के सभी रास्ते खोल दिए. पॉइंट्स टेबर में इस समय गुजरात पहले, राजस्थान दूसरे, लखनऊ तीसरे और बैंगलोर चौथे स्थान पर बरकरार है.

पहला क्वालीफायर हारने वाली टीम को मिलेगा एक और मौका

Gujarat Titans vs Rajasthan Royals, Qualifier 1

आईपीएल 2022 (IPL 2022) का पहला क्वालीफायर मैच 24 मई को हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली टीम गुजरात टाइटंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला जाएगा. ये मैच कोलकाता के ईडन गार्डेन्स में संपन्न होगा. जो भी टीम इस मैच में जीत हासिल करेगी वो सीधा फाइनल के लिए अपना टिकट कटाएगी. वहीं शिकस्त झेलने वाली टीम को एक और मौका दिया जाएगा. जिस भी टीम को मौका मिलेगा वो 27 मई को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में दूसरा क्वालीफायर मैच खेलने उतरेगी.

क्वालीफायर 2 में पहुंचने वाली टीम का मुकाबला पहला क्वालीफायर मैच हारने वाली टीम के साथ होगा

LSG vs RCB IPL 2022 Eliminator

आईपीएल 2022 (IPL 2022) का एलिमिनेटर मुकाबला 25 मई को खेला जाएगा. इस मुकाबले में केएल राहुल की लखनऊ सुपर जाएंट्स और फाफ डु प्लेसिस की रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच कांटे की टक्कर होगी. इस मुकाबले में जो टीम जीत हासिल करेगी वो सीधा क्वालीफायर 2 में पहुंचेगी. इस टीम का सामना उस टीम से होगा जो पहला क्वालीफायर हारेगी. एलएसजी और आरसीबी के बीच ये एलिमिनेटर मुकाबला ईडन गार्डन्स में ही खेला कराया जाएगा.

इन टीमों के बीच होगी फाइनल मैच की भिड़ंत

IPL 2022 final match 29 May

IPL 2022 के क्वालीफायर 1 और क्वालीफायर 2 वाली भिड़ंत में जो टीमें बाजी मारेंगी उनका आमना-सामना सीधा 29 मई को फाइनल मैच में होगा. दिलचस्प बात तो यह है कि इस बार इस लीग को एक नई चैंपियन टीम मिल सकती है. क्योंकि प्लेऑफ में अब तक जो 4 टीमें पहुंची हैं उनमें से सिर्फ एक राजस्थान रॉयल्स ऐसी टीम है जिसने आईपीएल का टाइटल जीता है.

साल 2008 में इस टीम ने यह उपलब्धि हासिल की थी. वहीं दो टीमों ने इसी साल इस टूर्नामेंट में डेब्यू किया है. जबकि आरसीबी पिछले 14 साल से इस खिताब को जीतने के लिए तरह रही है. आपको बता दें कि इस साल लीग का फाइनल मैच अहमदाबाद में ही खेला जाएगा.

IPL 2022 प्लेऑफ से जुड़ा शेड्यूल

IPL 2022 Playoff Schedule

24 मई - गुजरात टाइटंस बनाम राजस्थान रॉयल्स, क्वालीफायर 1, कोलकाता
25 मई - लखनऊ सुपर जायंट्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, एलिमिनेटर, कोलकाता
27 मई - क्वालीफायर 2, अहमदाबाद
29 मई - फाइनल, अहमदाबाद

IPL 2022 GT vs RR Qualifier 1 IPL 2022 LSG vs RCB IPL 2022 Eliminator