शानदार जीत के साथ RCB ने जिंदा रखी प्लेऑफ की उम्मीद, लेकिन बिगाड़ दिया PBKS-SRH का गेम

Published - 19 May 2022, 06:23 PM

IPL 2022 Points Table after 67 Match

आईपीएल 2022 (IPL 2022) के 67 वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और गुजरात टाइटन्स के बीच रोमांचक मुकाबला खेला गया. इस मैच में टॉस जीतकर कप्तान हार्दिक पांड्या ने पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया था. फैसले के मुताबिक पहले बोर्ड पर स्कोर लगाने उतरी टाइटन्स की शुरूआत अच्छी नहीं रही. लेकिन, लेकिन मध्यक्रम की मदद से गुजरात ने आरसीबी के सामने 5 विकेट पर 168 रन बनाते हुए जीत के लिए 169 का स्कोर दिया.

जिसके जवाब में उतरी आरसीबी (RCB vs GT) ने बेहतरीन शुरूआत की और 8 विकेट से जीत दर्ज करते हुए टॉप-4 में एंट्री की है. इस मुकाबले के बाद क्या है IPL 2022 के प्लेऑफ की रेस, जानिए इस खास रिपोर्ट के जरिए...

हार के बाद भी जीटी को नहीं हुआ है कोई नुकसान

 IPL 2022 Points Table in GT

आईपीएल 2022 IPL 2022 के 67 वां बेहद रोमांचक रहा. इस मैच में गुजरात टाइटन्स के पास जीत हासिल कर आरसीबी को प्लेऑफ की रेस से बाहर का रास्ता दिखाने का अच्छा मौका था. था. लेकिन, ऐसा करने में टेबल टॉपर टीम नाकामयाब रही. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी गुजरात टाइटन्स की शुरूआत अच्छी नहीं रही. खासकर सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने बल्ले से सबसे ज्यादा निराश किया. साहा के पास बड़ी पारी खेलने का मौका था. लेकिन, 31 रन बनाकर आउच हुए.

यहां से कप्तान हार्दिक पांड्या ने टीम का मोर्चा जरूर संभाला. लेकिन, उन्होंने 62 रन की पारी के लिए काफी सारी गेंदें बर्बाद की. जिसका नतीजा ये रहा कि टाइटन्स की टीम 5 विकेट पर सिर्फ 168 रन ही बना सकी. डेविड मिलर ने हार्दिक का साथ दिया और उन्होंने 35 रन बनाए. आखिर में राशिद ने भी नाबाद 19 रन की पारी खेली. लेकिन, गेंदबाजों का जलवा आज फीका रहा. जिसके चलते इस मैच को गंवा दिया. हालांकि इस हार का गुजरात की टीम के IPL 2022 प्लेऑफ की रेस पर कोई असर नहीं हुआ है.

जीत के साथ प्लेऑफ में अभी भी आरसीबी के प्लेऑफ में जगह पक्की करने की उम्मीद बरकरार

 IPL 2022 Points Table in RCB

आईपीएल 2022 (IPL 2022) के 67वें मैच में 169 रन के मिले लक्ष्य के जवाब में उतरी आरसीबी की टीम ने लाजवाब शुरूआत की और 8 विकेट से इस मुकाबले को अपने नाम कर लिया. कप्तान फाफ डु प्लेसिस और विराट कोहली के बीच पहले विकेट के लिए शतकीय साझेदारी हुई. आज के मैच में कोहली ने अपना इस सीजन का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन दिखाया जिसकी बदौलत आरसीबी ने इस मुकाबले को 8 विकेट से जीता.

आखिर में ग्लेन मैक्सवेल ने भी इस जीत में अहम योगदान दिया और 18 गेंदों का सामना करते हुए 40 रन की विस्फोटक पारी खेली. इस मैच मिली जीत के बाद आरसीबी ने प्लेऑफ की रेस में बने रहने की उम्मीद को जिंदा रखा है. अगर दिल्ली कैपिटल्स अपना आखिरी मैच हार जाती है तो आरसीबी के लिए आईपीएल 2022 (IPL 2022) की प्लेऑफ की जगह पक्की हो जाएगी. लेकिन, अगर दिल्ली जीत दर्ज करती है तो आरसीबी का सफर खत्महो जाएगा.

67वें IPL 2022 मैच के बाद ऐसी है प्लेऑफ की रेस

NO. TEAMS M W L PT NRR
1. GT 14 10 4 20 0.316
2. LSG 14 9 5 18 0.251
3. RR 13 8 5 16 0.304
4. RCB 14 8 6 16 -0.253
5. DC 13 7 6 14 0.255
6. KKR 14 6 8 12 0.146
7. PBKS 13 6 7 12 -0.043
8. SRH 13 6 7 12 -0.230
9. CSK 13 4 9 8 -0.206
10. MI 13 3 10 8 -0.577

Tagged:

IPL 2022 IPL 2022 PointS Table RCB vs GT 67 IPL 2022 RCB vs GT 2022
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.