IPL 2022 के प्लेऑफ में भिड़ेंगी ये 4 टीमें, सीजन के शुरुआत में ही इन 2 टीमों ने ठोक दी थी दावेदारी

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
Sky Supersport pick IPL tender

IPL 2022: इंडियन प्रीमियर लीग के 15वें एडीशन को शुरू हुए अब एक महीना से ज्यादा हो चुका है। इस सीजन टीमों के बीच हाईवोल्टेज मुकाबला देखने के लिए मिला है। आईपीएल 2022 (IPL 2022) के 50 से ज्यादा लीग मैच खेले जा चुके हैं। ये सीजन फैंस को इसलिए इतना पसंद आ रहा है क्योंकि उन्हे आठ नहीं बल्कि दस टीमों के बीच भिड़ंत देखने के लिए मिल रही है। आईपीएल 2022 (IPL 2022) खास इस वजह से नजर आ रहा है क्योंकि इसमें नई टीमें पुरानी टीमों पर हावी होती नजर आ रही है।

वहीं आईपीएल की सफल टीमें इस सीजन पूरी तरह से फिसड्डी नजर आ रही है। जैसे-जैसे आईपीएल 2022 (IPL 2022) का लीग स्टेज समाप्त होता जा रहा है, प्लेऑफ की दौड़ और दिलचस्प होती जा रही है। कुछ टीमों ने स्टार्टिंग में अच्छा प्रदर्शन दिखा कर प्लेऑफ में अपनी दावेदारी ठोक दी है, तो वहीं दो टीमें इस रेस से बाहर हो गई है। हम आपको इस खास रिपोर्ट के जरिए उन 4 टीमों के बारें में बताने जा रहे हैं, जो आईपीएल 2022 के प्लेऑफ में एक दूसरे से टकराएंगी...

            IPL 2022 के प्लेऑफ में आमने-सामने हो सकती है ये 4 टीमें

गुजरात टाइटंस

GT in IPL 2022 Points Table

आईपीएल 2022 (IPL 2022) की नई नवेली टीम गुजरात टाइटंस अपने डेब्यू सीजन में धमाल मचाती हुई नजर आ रही है। जीटी के 11 मैचों में दो हार के बावजूद 16 अंक हैं। इसका मतलब है कि हार्दिक पांड्या की अगुवाई वाली टीम के पास आईपीएल 2022 में 3 और मैच बचे हैं।

इसलिए, अगर वे 1 और मैच जीत सकते हैं और 18 अंक तक पहुंच सकते हैं, तो वे उस स्थिति तक पहुंच सकते हैं जहां से उन्हें टॉप 4 से हटाना मुश्किल होगा। अगर वे 2 और मैच जीत जाते हैं, तो जीटी के 20 अंक होंगे और यह अंक गुजरात टाइटंस को प्लेऑफ तक पहुंचने में पर्याप्त होंगे। इस समय गुजरात टाइटंस को आईपीएल 2022 की ट्रॉफी का प्रबल दावेदार माना जा रहा है।

लखनऊ सुपर जायंट्स

ipl 2022

आईपीएल 2022 (IPL 2022) की दूसरी नई टीम लखनऊ सुपर जायंट्स की कमान केएल राहुल संभाल रहे हैं। राहुल ने सुपर जायंट्स की कमान बखूबी संभाली हुई है। आईपीएल 2022 में लखनऊ सुपर जायंट्स का प्रदर्शन काफी शानदार नजर आ रहा है। वहीं, दूसरी नई टीम के पास भी प्लेऑफ में जगह बनाने का मौका है और केएल राहुल की अगुवाई वाली टीम के पास आईपीएल 2022 में 4 मैच शेष हैं और उसके 14 अंक हैं।

उन्हें उन मैचों में से कम से कम 1 में जीत हासिल करनी होगी और 16 अंक तक पहुंचने की कोशिश करनी होगी, और एक बेहतर क्षेत्र में रहने के लिए एलएसजी को 4 मैचों में 2 जीत और 18 अंक तक पहुंचने की आवश्यकता होगी। उन्हें यह भी सुनिश्चित करने की आवश्यकता है कि उनका एनआरआर नेगटिव में न जाए, अगर ऐसा होता है तो टीम के लिए बहुत बड़ी मुश्किल खड़ी हो जाएगी और उसे प्लेऑफ की रेस से बाहर जाना पड़ेगा।

राजस्थान रॉयल्स

RR Predicted Bowling unit vs PBKS

आईपीएल के डेब्यू सीजन इए ट्रॉफी जीत चुकी टीम राजस्थान रॉयल्स (RR) का इस सीजन प्रदर्शन काफी शानदार नजर आ रहा है। टीम ने हार से ज्यादा जीत का सामना किया है। जहां पिछले कुछ सीजन में राजस्थान (RR) का प्रदर्शन देखकर ये लग रहा था कि ये टीम कभी आईपीएल ट्रॉफी नहीं जीत सकती, वहीं इस सीजन राजस्थान (RR) ने अपने प्रदर्शन से आलोचकों को करारा जवाब दिया।

संजू सैमसन के नेतृत्व में आरआर के 10 मैचों में 12 अंक हैं। ऐसे में पिंक ब्रिगेड के भी 4 मैच बचे हैं। उन्हें कम से कम 3 मैचों में जीत सुनिश्चित करने और 18 अंक तक पहुंचने की आवश्यकता है - एक ऐसी स्थिति जो उन्हें शीर्ष 4 में समाप्त होने का अच्छा मौका दे सकती है। अगर राजस्थान रॉयल्स अपना विस्फोटकीय प्रदर्शन जारी रखती है, तो उसे प्लेऑफ में पहुँचने से कोई नहीं रोक सकता।

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर

RCB in IPL 2022 Points Table

हम सबकी मनपसंदीदा टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने आईपीएल 2022 (IPL 2022) के शुरुआती मुकाबलों में बहुत ही शानदार प्रदर्शन दिखाया। जिसके बाद से कयास लगाए जा रहे थे कि टीम आईपीएल 2022 का खिताब जीत सकती है। लेकिन पिछले मैचों में बैंगलोर का प्रदर्शन काफी खराब रहा है।

फाफ डु प्लेसिस की अगुवाई वाली आरसीबी के 11 मैचों में 12 अंक हैं। इसलिए, उनके पास आईपीएल 2022 में 3 मैच बचे हैं और उन्हें 18 अंक तक पहुंचने के लिए उन सभी 3 को जीतने की जरूरत है और शीर्ष 4 में जगह बनाने की उम्मीद है। लेकिन वर्तमान में टीम के रास्ते का सबसे बड़ा कांटा है उनका नेट रन रेट। दरअसल रॉयल चैलेंजर्स के पास -0.444 का एनआरआर है और ऐसे में बैंगलोर को आवश्यकता है कि वह बाकी के बचे मैचों में बड़े पैमाने से जीत हासिल करें और उनका ये नेगटिव नेट रन रेट उनके प्लेऑफ में जाने का रास्ता न बंद कर दे।

rajasthan royals royal challengers banglore IPL 2022 lucknow super giants Gujarat Titans