PL 2022: प्लेऑफ और फाइनल को लेकर सामने आई बड़ी अपडेट, इन 2 स्टेडियम में होंगे मैच
Published - 04 Apr 2022, 11:26 AM

Table of Contents
IPL 2022: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 15वें सीजन का पहला हफ्ता बीत चुका है, अब तक टूर्नामेंट में 11 मुकाबले खेले जा चुके हैं। वहीं आज यानी 4 अप्रैल की रात तक 12वें मैच का समापन भी हो जाएगा। इसी बीच खबर है कि भारतीय क्रिकेट बोर्ड यानी बीसीसीआई किसी भी समय IPL 2022 के प्लेऑफ और फाइनल मुकाबले की तारीख और वेन्यू का ऐलान कर सकते है। जानकारी के अनुसार 3 प्ले ऑफ और फाइनल मैच के लिए 2 स्टेडियम का चयन भी किया जा चुका है।
IPL 2022 के प्लेऑफ और फाइनल को लेकर हुआ फैसला
बीसीसीआई ने 6 मार्च को IPL 2022 का शेड्यूल जारी किया था। उस समय बोर्ड ने 10 टीमों के बीच खेले जाने वाले 70 लीग मैचों का मसोदा सबके सामने पेश किया था। जिसमें 26 मार्च से टूर्नामेंट की शुरुआत के बताया गया कि 29 मई को फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। लेकिन इसी बीच IPL 2022 प्लेऑफ और फाइनल मुकाबलों को लेकर कहा गया था कि आगे आने वाले दिनों में अपडेट दी जाएगी। अब ताजा जानकारी के अनुसार मई के आखिर में होने वाले प्ले ऑफ के मैचों के आयोजन को लेकर फैसला लिया जा चुका है।
इन 2 स्टेडियम को मिल सकती है मेजबानी
रिपोर्ट्स के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में IPL 2022 के क्वालीफायर्स और फाइनल मैच का आयोजन किया जा सकता है। इसकी सुगबुगाहट पहले से ही हो रही थी। लेकिन अब कहा जा रहा है कि लखनऊ अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम को को भी इस सूची में जोड़ लिया गया है।
हालांकि आईपीएल गवार्निंग काउंसिल और बीसीसीआई की ओर से अभी तक इसको लेकर आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। लेकिन अगर ऐसा होता है तो लखनऊ पहले क्वालीफायर और एलिमिनेटर की मेजबानी कर सकता है, जबकि अहमदाबाद को दूसरे क्वालीफायर और फाइनल की मेजबानी का अधिकार मिलने की संभावना है।
महाराष्ट्र में खेले जा रहे हैं 70 लीग मैच
IPL 2022 की शुरुआत 26 मार्च को कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम चेन्नई सुपर किंग्स के बीच हुई थी। बीसीसीआई ने इस साल लीग चरण के सभी 70 मुकाबले महाराष्ट्र में कराने का निर्णय लिया था। ये सभी मुकाबले 4 स्टेडियम में खेले जाएंगे, जिसमें मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम, ब्रेबोन स्टेडियम और नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम के अलावा पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम का नाम शामिल है। इन स्टेडियम में 25 प्रतिशत दर्शकों के आने की अनुमति के साथ अबतक 11 मैच खेले जा चुके हैं, जबकि 12वां मुकाबला आज खेला जाएगा।
Tagged:
IPL 2022 Latest IPL 2022 news IPL 2022 latest Update IPL 2022 Final Venue IPL 2022 PlayOff