ऑस्ट्रेलिया ही नहीं बल्कि इन देशों के खिलाड़ी भी नहीं होंगे शुरुआती मैचों के लिए अवेलेवल, कारण ने उड़ाई फ्रैंचाइजियों की नींद

author-image
Rahil Sayed
New Update
IPL 2022

IPL 2022: आईपीएल मेगा ऑक्शन 2022 (IPL Mega Auction 2022) में अब चंद दिन बाकी हैं, जिसमें कई खिलाड़ियों पर पैसों की बारिश होने वाली है. सभी टीमों ने अपनी कमर कस ली है और अब मेगा ऑक्शन का इंतज़ार बेसब्री से कर रही हैं. सभी फ्रेंचाइजी ने अब तक तय कर लिया होगा कि वह किन-किन खिलाड़ियों पर बोली लगाने वाले हैं. टैलेंटेड खिलाड़ियों को इस मेगा ऑक्शन (IPL Mega Auction 2022) में बेशुमार पैसा मिलने वाला है. लेकिन फ्रेंचाइज़ियों को विदेशी खिलाड़ियों को खरीदते समय इस बात का ध्यान ज़रूर रखना होगा कि कौनसे खिलाड़ी कितने समय के लिए उपलब्ध हैं.

आईपीएल 2022 के लिए इंग्लैंड के खिलाड़ी हैं पूरी तरह उपलब्ध

England cricketers in IPL 2022

आईपीएल 2022 (IPL 2022) का आगाज़ 27 मार्च से होने वाला है. 2 नई फ्रेंचाइजी अहमदाबाद और लखनऊ के जुड़ने से इस बार टूर्नामेंट बड़ा और दिचस्प होने वाला है. 27 मार्च से शुरू होने के बाद आईपीएल 2022 (IPL 2022) का फाइनल मुकाबला 29 मई को खेला जाएगा. इतने लंबे समय तक के लिए सभी विदेशी खिलाड़ियों का उपलब्ध रहना मुश्किल है. लेकिन इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने इस बात की पुष्टी की है कि उन के सभी खिलाड़ी आईपीएल 2022 के पूरे एडिशन के लिए एवेलेबल रहने वाले हैं. क्रिकबज की एक रिपोर्ट के अनुसार ऐसा कहा गया है.

वहीं मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक श्रीलंका और बांग्लादेश के भी खिलाड़ी 11 से 23 मई तक के दौरान आईपीएल का हिस्सा नहीं बन पाएंगे, क्योंकि इस दौरान दोनों देशों के बीच एक टेस्ट सीरीज़ खेली जाएगी. ऐसे में बांग्लादेश के शाकिब अल हसन इस बीच आईपीएल के लिए उपलब्ध नहीं हो पाएंगे जबकि मुस्ताफ़िज़ुर रहमान पूरे आईपीएल के लिए उपलब्ध रहेंगे.

आईपीएल के शुरुआती मैचों में नहीं दिखेंगे ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी

David Warner-Steve Smith IPL 2022

आपको बता दें कि आगामी महीने की 4 तारीख यानी 4 मार्च से ऑस्ट्रेलिया, पाकिस्तान के दौरे पर जा रही है, जहां पर वह 3 मैच की टेस्ट सीरीज़, 3 मैच ही वनडे सीरीज़ और एकमात्र T20I मुकाबला पाकिस्तान के खिलाफ खेलेंगे. ऑस्ट्रेलिया का यह दौरा 5 अप्रैल को समाप्त होगा, जबकि आईपीएल 2022 का आगाज़ 27 मार्च से हो जाएगा. ऐसे में आईपीएल के शुरुआती मैचों में ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज खिलाड़ी जैसे डेविड वॉर्नर, स्टीव स्मिथ आदि. भाग नहीं ले पाएंगे.

ऐसा बताया जा रहा है कि ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी 11 अप्रैल से ही आईपीएल में पार्टिसिपेट कर पाएंगे. वहीं जो कुछ ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी शेफील्ड शील्ड टूर्नामेंट का हिस्सा होंगे और टूर्नामेंट के फाइनल तक नहीं पहुंच पाएंगे, वो खिलाड़ी आईपीएल 2022 (IPL 2022) के पूरे सीज़न के लिए एवेलेबल रहेंगे.

वहीं अगर दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ियों की बात करें तो कागिसो रबाडा, एनरिक नॉर्खिया और मार्को येनसन भी आगामी आईपीएल सीज़न के लिए, पूरे तरीके से एवेलेबल नहीं रहेंगे. बहरहाल, फ्रेंचाइज़ियों को इन सब बातों को ध्यान में रखते हुए विदेशी खिलाड़ियों पर आईपीएल मेगा ऑक्शन 2022 (IPL Mega Auction 2022) में बोली लगानी होगी.

ipl IPL 2022 IPL Mega Auction 2022 indian premier league 2022