IPL 2022: केएल राहुल और राशिद खान को लिए मास्टरस्ट्रोक खेलने की तैयारी में लखनऊ, पंजाब किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद ने बीसीसीआई से की शिकायत
Published - 29 Nov 2021, 07:41 AM

Table of Contents
IPL 2022: आईपीएल के 15वें सीजन के लिए 2 नयी टीमों के जुड़ने से इस मेगा इवेंट का रोमांच और बढ़ जाएगा. दो नयी टीमों की नीलामी के बाद अब खिलाडियों का मेगा ऑक्शन भी होना है. उससे पहले आईपीएल कमिटी के नियमो के मुताबिक पहले से ही लीग का हिस्सा रही 8 टीमों के पास अपने 4 खिलाड़ियों को रिटेन करने का मौका है तो वहीं दोनों नयी टीम ऑक्शन में उतरने से पहले 3 खिलाड़ियों को टीम में शामिल कर सकती है. सभी टीमों को 30 नवम्बर तक में अपने रिटेन खिलाड़ियों की लिस्ट जारी करनी है.
लेकिन उससे पहले एक बड़ी खबर सामने आ रही है कि, पंजाब किंग्स (PBKS) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) की टीमों ने बीसीसीआई से शिकायत की है कि नई फ्रेंचाइजी टीम लखनऊ केएल राहुल (KL Rahul) और राशिद खान (Rashid Khan) को पोक कर रही है.
हम आईपीएल के बैलेंस को बिल्कुल हिलाना नहीं चाहते हैं: बीसीसीआई अधिकारी
इनसाइड स्पोर्ट्स की खबर के मुताबिक एक बीसीसीआई (BCCI) सीनियर अधिकारी ने पंजाब किंग्स (PBKS) और सनराईजर्स हैदराबाद (SRH) टीम की शिकायत की खबरों पर जवाब देते हुए कहा,
हमें इसको लेकर कोई लिखित शिकायत नहीं मिली है, लेकिन दो फ्रेंचाइजी टीमों ने इसकी मौखिक तौर पर शिकायत की है कि लखनऊ टीम उनके खिलाड़ियों को अप्रोच कर रही है. हम इस मामले पर नजर बनाए हुए हैं, और अगर यह सच साबित होता है, तो हम इस पर उचित एक्शन भी लेंगे. हम आईपीएल के बैलेंस को बिल्कुल हिलाना नहीं चाहते हैं.
केएल राहुल और राशिद खान ने ऑक्शन में उतरने का किया है फैसला
पिछले 2 सीजन से पंजाब किंग्स की कप्तानी का जिम्मा संभाल रहे भारतीय स्टार बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) ने IPL 2022 में टीम का साथ छोड़ मेगा ऑक्शन में उतरने का फैसला किया है. उन्होंने टीम के खराब प्रदर्शन को इसका कारण बताया है. वहीं सनराइजर्स हैदराबाद के स्टार स्पिनर राशिद खान (Rashid Khan) ने भी इच्छा जाहिर की है कि वह ऑक्शन में उतरना चाहेंगे. पंजाब किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद टीम का मानना है कि इन दोनों खिलाड़ियों के इस फैसले के पीछे लखनऊ फ्रेंचाइजी टीम का हाथ है.
राहुल और राशिद के लिए लखनऊ का मास्टरस्ट्रोक
IPL 2022 के मेगा ऑक्शन में उतरने से पहले लखनऊ और अहमदाबाद दोनों फ्रेंचाईजियों के लिए भी एक नियम सेट किये गए हैं. आईपीएल कमिटी के नियमों के अनुसार दोनों नयी टीमों के पास ऑक्शन में उतरने से पहले 3-3 खिलाड़ियों को अपनी टीम में शामिल करने का मौका है. तो ऐसे में अगर राहुल और राशिद IPL 2022 के ऑक्शन में आते हैं, तो लखनऊ टीम दोनों को ऑक्शन से पहले ही खरीदने की फिराक में है.
Tagged:
IPL 2022 SRH kl rahul rashid khan PBKS