IPL 2022: फाइनल में हसरंगा को पछाड़ चहल ने जीती पर्पल कैप, ऑरेन्ज कैप पर बटलर ने लिखा अपना नाम

author-image
Shilpi Sharma
New Update
ipl 2022 orange cap purple cap after GT vs RR final Match

आईपीएल 2022 (IPL 2022) का ग्रैंड फाइनल मैच बेहद रोमांचक रहा. राजस्थान और जीटी के बीच खेले गए खिताबी मुकाबले में भले ही ट्रॉफी पर कब्जा गुजराती शेरों ने किया. लेकिन, ऑरेंज और पर्पल कैप पर शुरू से ही दावेदारी ठोकने वाले यूजी और जोस बटलर का राज रहा.

रविवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए इस शानदार मैच में जीटी के खिलाड़ियों ने दिखा दिया कि भले ही ऑन पेपर उन्हें कमजोर समझा जा रहा था. लेकिन, मैदान में टीम शुरू से अंत तक झंडे गाड़ने में कामयाब रही. इस आखिरी मैच के बाद आईपीएल 2022 (IPL 2022) के ऑरेंज पर्पल कैप को जीतने वाले खिलाड़ियों का कैसा रहा प्रदर्शन बताते हैं आपको इस रिपोर्ट में....

ऑरेंज कैप पर पहली बार बटलर ने जमाया कब्जा

jos buttler won the orange cap of ipl 2022

आईपीएल 2022 (IPL 2022) के फाइनल मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी राजस्थान रॉयल्स के पास एक बड़ा टारगेट सेट करने का मौका था और इस ट्रॉफी को 14 बाद अपने हाथ में भी उठाने का अच्छा अवसर था.

लेकिन, टीम के बल्लेबाजों ने बेहद खराब प्रदर्शन किया और यही वजह है कि 14 साल बाद फाइनल में पहुंचने के बाद भी ट्रॉफी से पिंक आर्मी एक कदम दूर रह गई. वहीं हार के बाद भी राजस्थान के सलामी बल्लेबाज जोस बटलर इस सीजन की ट्रॉफी अपने नाम करने में कामयाब रहे.

आईपीएल 2022 (IPL 2022) में जोस बटलर ने 17 मैच में 57.53 की औसत से बल्लेबाजी करते हुए इस सीजन सबसे ज्यादा 863 रन बनाए. इस दौरान उनका बल्लेबाजी स्ट्राइक रेट 149.05 का रहा. वहीं इस इनिंग में उन्होंने 4 शतक और 4 शानदार अर्धशतक भी जड़े. ये सीजन खिलाड़ी के तौर पर बटलर के लिए बेहद लाजवाब रहा.

जीटी के खिलाफ 1 विकेट लेकर यूजी ने हसरंगा से छीनी पर्पल कैप, बने विजेता

Chahal won the Purple Cap of IPL 2022

आईपीएल 2022 (IPL 2022) में अब बात करें पर्पल कैप की तो इस पर भी राजस्थान रॉयल्स के ही अनुभवी खिलाड़ी का कब्जा है. हालांकि क्वालिफायर-2 मैच में हसरंगा ने युजवेंद्र चहल को झटका जरूर दे दिया था. लेकिन, आज उन्हें इस कैप पर वापसी करने के लिए एक विकेट की दरकार थी और इस 1 विकेट को लेकर युजवेंद्र ने वापस पर्पल कैप हसरंगा से छीन ली.

बता दें कि आईपीएल 2022 (IPL 2022) के इस सीजन में राजस्थान रॉयल्स की ओर से कुल 17 मुकाबलों में गेंदबाजी करते हुए चहल ने सबसे ज्यादा 27 विकेट अपने नाम किए. इस दौरान उनका गेंदबाजी औसत 19.52 रहा. इस सीजन यूजी ने 1 बार 4 और 1 बार 5 विकेट हॉल भी लिए. जो उनके सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन में से एक रहा.

IPL 2022