आईपीएल 2022 (IPL 2022) जैसे-जैसे करीब आता जा रहा है, वैसे-वैसे दर्शकों में उत्साह और बढ़ता जा रहा है. आईपीएल के 15वें सीज़न में शुरू होने में अब कुछ ही दिन बाकी रह गए हैं. इसी के साथ बीसीआई ने कल यानी 6 मार्च को टूर्नामेंट के नए सीज़न का शेड्यूल भी जारी कर दिया है. आईपीएल 2022 का पहला मैच 26 मार्च को पिछले साल के फाइनलिस्ट चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला जाएगा.
ग़ौरतलब है कि ऑरेंज कैप को लेकर हर साल बल्लेबाज़ों में एक अलग प्रकार का कॉन्टेस्ट देखने को मिलता है. ऑरेंज कैप हर साल टूर्नामेंट के उस बल्लेबाज़ को दी जाती है, जो लीग में सबसे ज़्यादा रन बनाता है. बल्लेबाज़ आईपीएल में इस कैप को अपने नाम करने के लिए जी तोड़ कोशिश करते हुए दिखाई देते हैं. तो आइये ऐसे में नज़र डालते हैं ऐसे 5 खिलाड़ियों पर जो आईपीएल 2022 (IPL 2022) में ऑरेंज कैप जीत सकते हैं.
1) डेविड वॉर्नर
ऑस्ट्रेलिया टीम के ताबड़तोड़ सलामी बल्लेबाज़ डेविड वॉर्नर आईपीएल 2022 (IPL 2022) में सनराइज़र्स हैदराबाद का नहीं बल्कि अपनी पूर्व फ्रेंचाइजी दिल्ली कैपिटल्स का प्रतिनिधित्व करते हुए नज़र आएंगे. मेगा ऑक्शन में दिल्ली ने वॉर्नर को इस बार 6.25 करोड़ देकर अपने साथ जोड़ लिया था.
वॉर्नर आज कल बहुत ही ज़बरदस्त फॉर्म में चल रहे हैं, ऐसे में वो अब आईपीएल में भी अपने बल्ले से कहर बरपाने के लिए तैयार हैं. डेविड वॉर्नर आईपीएल 2022 (IPL 2022) में ऑरेन्ज कैप के प्रबल दावेदार हैं. इससे पहले भी वॉर्नर यह खिताब 3 बार जीत चुके हैं.
इसके अलावा पिछले साल यूएई में हुए आईसीसी T20 विश्वकप 2021 में भी डेविड वॉर्नर का बल्ला जमकर बोला था और वो वर्ल्ड कप में मैन ऑफ़ द टूर्नामेंट में भी बने थे. वहीं उनके नाम आईपीएल में 5000 से अधिक रन हैं. हर साल आईपीएल में डेविड वॉर्नर अपनी फ्रेंचाइजी के लिए महत्वपूर्ण रन बनाते हुए दिखाई देते हैं.
2) फाफ डुप्लेसिस
साउथ अफ्रीका के आक्रामक सलामी बल्लेबाज़ फाफ डुप्लेसिस भी ऑरेंज कैप की रेस में हमेशा बने रहते हैं. इसमें कोई दोहराय नहीं कि आईपीएल 2022 (IPL 2022) में डुप्लेसिस ऑरेंज कैप जीत सकते हैं. वह आईपीएल में अपनी बल्लेबाज़ी से सबको काफी प्रभावित करते हैं और अपनी टीम के लिए कई बार बड़ी पारियां खेलते हुए भी दिखाई देते हैं.
ऐसे में ऑरेंज कैप के फेवरेट्स में डुप्लेसिस का नाम हमेशा बना रहता है. हालांकि फाफ अब तक एक भी बार यह खिताब आईपीएल में अपने नाम नहीं कर पाए हैं. इसके अलावा अगर उनके आईपीएल स्टैट्स की बात करें तो, फाफ ने आईपीएल में अब तक 100 मुकाबले खेले हैं जिसमें उन्होंने 131.1 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाज़ी करते हुए 2935 रन बनाए हैं.
साथ ही 22 अर्धशतक भी जड़े हैं. फाफ का नाम तकरीबन हर आईपीएल में सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले टॉप 5 खिलाड़ियों में रहता ही है. उनके पास आईपीएल 2022 (IPL 2022) में ऑरेंज कैप जीतने की पूरी क्षमता है.
3) केएल राहुल
भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज़ केएल राहुल ने आईपीएल में खूब नाम कमाया है. उनके बल्ले से आईपीएल में अक्सर अच्छी पारी देखने को मिलती है. वह हमेशा टीम के लिए ज़्यादा से ज़्यादा कॉन्ट्रिब्यूट करने की कोशिश करते हैं.
हालांकि इस बार आईपीएल में पंजाब किंग्स की नहीं बल्कि केएल राहुल नई आईपीएल फ्रेंचाइजी लखनऊ सुपर जाइंट्स की कप्तानी करते हुए नज़र आएंगे. साथ ही वो बल्ले से भी टीम के लिए महत्वपूर्ण योगदान करना चाहेंगे. ऐसे में वह आईपीएल 2022 (IPL 2022) में ऑरेंज कैप का खिताब भी जीत सकते हैं.
उनका नाम भी हमेशा ऑरेंज कैप की रेस में टॉप पर रहता है. इतना ही नहीं बल्कि 2020 के आईपीएल सीज़न में केएल राहुल ने सबसे ज़्यादा 670 रन बनाए थे और ऑरेंज कैप को अपने नाम भी बखूबी किया था. ऐसे में इस बात में कोई शक नहीं कि आईपीएल 2022 (IPL 2022) में राहुल ऑरेंज कैप का खिताब दूसरी बार भी जीत लेंगे.
4) ऋतुराज गायकवाड़
पिछले साल के ऑरेंज कैप विनर ऋतुराज गायकवाड़ इस साल भी यह कारनामा एक बार फिर दोहरा सकते हैं. ऐसा इससे पहले आईपीएल में यूनिवर्स बोस क्रिस गेल ने किया था. उन्होंने आईपीएल 2011 और 2012 के सीज़न में बैक टू बैक ऑरेंज कैप जीती थी. हालांकि ऐसा करने वाले गेल आईपीएल के इतिहास में सिर्फ एकलौते बल्लेबाज़ ही हैं.
लेकिन भारतीय टीम के युवा सलामी बल्लेबाज़ ऋतुराज गायकवाड़ के पास भी इतिहास दोहराने की पूरी क्षमता है. गायकवाड़ चेन्नई की येलो जर्सी में एक अलग अंदाज़ में ही खेलते हैं. चेन्नई के साथ उनका प्रदर्शन सांतवें आसमान पर पहुंच जाता है.
पिछले सीज़न उन्होंने आईपीएल में 635 रन बनाकर ऑरेंज कैप को अपने सर पर विराजमान किया था. ऐसी उम्मीद की जा रही है कि इस बार भी गायकवाड़ का बल्ला जमकर बोलने वाला है और चेन्नई को कई मैच जितवाने वाला है. इस बार भी ऋतुराज का नाम ऑरेंज कैप की रेस में फेवरेट्स में लिया जा रहा है.
5) श्रेयस अय्यर
भारतीय टीम के स्टाइलिश बल्लेबाज़ श्रेयस अय्यर आईपीएल से बने हुए खिलाड़ी हैं. आईपीएल में लगातार अच्छा प्रदर्शन करने के बाद उन्हें भारतीय टीम के लिए व्हाइट बॉल क्रिकेट में खेलने का मौका मिला था. उन्होंने पिछले कई साल दिल्ली कैपिटल्स के लिए बहुत ज़बरदस्त प्रदर्शन करके दिखाया और टीम को अपने बल पर कई मुकाबले भी जितवाए हैं.
हालांकि इस बार आईपीएल में श्रेयस दिल्ली कैपिटल्स के लिए नहीं बल्कि कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेलते हुए नज़र आएंगे. आईपीएल मेगा ऑक्शन 2022 (IPL 2022) में केकेआर ने अय्यर को 12.25 करोड़ की मोटी रकम देकर अपने साथ जोड़ा है. साथ ही उनको अपनी टीम का कप्तान भी बनाया है.
इसी के साथ श्रेयस इस समय गज़ब की फॉर्म में चल रहे हैं. उन्होंने हाल ही में श्रीलंका के साथ हुई 3 मैचों की T20I सीरीज़ में बैक टू बैक 3 हाफ सेंचुरी जड़ी हैं. इतना ही नहीं बल्कि वे उस पूरी सीरीज़ में एक भी बार ऑउट नहीं हुए थे. अगर श्रेयस आईपीएल में भी अपनी यह ताबड़तोड़ फॉर्म को जारी रखते हैं तो उनको आईपीएल 2022 (IPL 2022) में ऑरेंज कैप जीतने से कोई नहीं रोक सकता.