IPL 2022: आईपीएल 2022 का आगाज़ होने में अब एक हफ्ते से भी कम का समय बाकी है. आईपीएल इस साल 26 मार्च से खेला जाएगा. जिसका पहला मैच पिछले साल के फाइनलिस्ट चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला जाएगा. आईपीएल के 15वें एडिशन के लिए दर्शकों में काफी एक्सकिटमेंट बनी हुई है. साथ ही इस बार आईपीएल (IPL 2022) में दर्शकों की वापसी हो रही है. एक बार फिर दर्शक स्टेडियम में अपनी-अपनी टीम को चीयर करते हुए दिखाई देंगे. ऐसे में अब आईपीएल टिकटों की बिक्री को लेकर सबसे बड़ा अपडेट आ रहा है.
इस तारीख से होंगी आईपीएल टिकट की बिक्री
Hello Fans 👋
— IndianPremierLeague (@IPL) March 6, 2022
Set your reminders and mark your calendars. 🗓️
Which team are you rooting for in #TATAIPL 2022❓🤔 pic.twitter.com/cBCzL1tocA
आपको बता दें कि आईपीएल 2022 (IPL 2022) के मुकाबलों के लिए टिकटों की बिक्री 23 मार्च से शुरू हो जाएगी. हालांकि आईपीएल मैचों की टिकट सिर्फ दर्शक ऑनलाइन ही खरीद सकते हैं. भारतीय क्रिकेट बोर्ड यानी बीसीसीआई के एक ऑफिशियल ने इसकी जानकारी दी है.
हालांकि आईपीएल मैचों की टिकट की बिक्री टूर्नामेंट स्टार्ट होने से 2 हफ्ते पहले शुरू हो जाती है. लेकिन इस बार कोविड के चलते दर्शकों की संख्या पर चल रहे विचार विमर्श की वजह से इसमें देरी हुई है. बीसीसीआई के एक सीनियर ऑफिशियल ने इंसाइडस्पोर्ट से बात करते हुए इस बात की पुष्टी की है कि आईपीएल 2022 के मैचों के टिकट की बिक्री 23 मार्च यानी कल से शुरू हो सकती है. फैंस आईपीएल 2022 के मुकाबलों की टिकट ऑनलाइन 23 मार्च से iplt20.com और Bookmyshow.com पर खरीद सकते हैं.
25 प्रतिशत दर्शकों की स्टेडियम में एंट्री
भारतीय क्रिकेट बोर्ड यानी बीसीसीआई और महाराष्ट्र सरकार के बीच में आईपीएल 2022 (IPL 2022) में दर्शकों को लेकर काफी विचार विमर्श चल रहा है. बीसीसीआई महाराष्ट्र सरकार को कोविड के मामलों में गिरावट देखते हुए दर्शकों की क्षमता 40 फीसदी बढ़ाने की बात कर रही है. हालांकि महाराष्ट्र सरकार ने अभी केवल 25 प्रतिशत क्राउड की ही इजाज़त दी है.
बता दें कि कोरोना महामारी के चलते इस बार बीसीसीआई ने आईपीएल का पूरा आयोजन महाराष्ट्र में करवाया है. आईपीएल के सभी लीग स्टेज मुकाबले मुंबई और पुणे में होंगे. हालांकि अब तक प्लेऑफ के मुकाबले कहा होंगे इस बात की कोई पुष्टी नहीं की गई है.