शाकिब अल हसन अब पीछे के दरवाजे से लेंगे IPL 2022 में एंट्री? जानिए कैसे होगा ये संभव

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
ipl 2022

IPL 2022फरवरी में हुई इंडियन प्रीमियर लीग के मेगा ऑक्शन में 600 खिलाड़ियों ने अपना नाम रजिस्टर किया था। तमाम टीमें एक ओर खिलाड़ियों पर बढ़-चढ़कर बोल लगा रही थी, तो वहीं कुछ बड़े खिलाड़ियों को कोई खरीददार नहीं मिल सका। इनमें बांग्लादेश के अनुभवी ऑलराउंडर शाकिब अल हसन का नाम भी शामिल है। लेकिन हैरानगी तो तब हुई जब सभी फ्रेंचाइजी ने उन्हे खरीदने से अपना मुंह मोड़ लिया। लेकिन अब खबरें आ रही हैं कि शाकिब अल हसन की IPL 2022 में एंट्री हो सकती है।

लंबे वक्त ब्रेक पर थे

IPL 2022

IPL 2022 मेगा ऑक्शन में जब ऑक्शनियर ने बांग्लादेश के दिग्गज ऑलराउंडर शाकिब अल हसन का नाम लिया तो किसी भी टीम ने उन्हे अपनी खरीद बनाने में दिलचस्पी नहीं दिखाई। बता दें कि, शाकिब ने 6 महीने के एक लंबे ब्रेक बाद बांग्लादेश प्रीमियर लीग से वापसी की। उनके ब्रेक लेने का फैसला उनके पक्ष में गया और जब वो दोबारा मैदान पर लौटे तो जमकर कहर बरपाया है।

हम बात कर रहे हैं हाल ही में समाप्त हुए बांग्लादेश प्रीमियर लीग की, जहां शाकिब अल हसन ने जमकर जलवा बिखेरा। 34 वर्षीय शाकिब अल हसन ने हाल में लगातार चार मुकाबलों में 'मैन ऑफ द मैच' का खिताब अपने नाम कर लिया है। गेंद हो या बल्ला या फिर फील्डिंग, हर विभाग में हसन अपना श्रेष्ठ योगदान देते नजर आए।

क्या मिल सकती है शाकिब अल हसन को अब IPL 2022 में एंट्री?

IPL 2022

आईपीएल के नियम के मुताबिक जो खिलाड़ी आईपीएल नीलामी के दौरान नहीं बिके हैं, उनको अब भी टूर्नामेंट में एंट्री मिल सकती है। यदि किसी टीम का कोई खिलाड़ी चोटिल हैं या वह किसी कारणवश उपलब्ध नहीं हो सकता, तो टीम सीधा किसी अनसोल्ड खिलाड़ी को संपर्क करके उससे डील कर सकती है और उस अनसोल्ड खिलाड़ी को अपने टीम में शामिल कर सकती है।

आईसीसी की मौजूदा टी20 रैंकिंग में शाकिब अल हसन विश्व में दूसरे स्थान पर हैं। ऐसे में अगर कई टीमें ऐसी होंगी जिनकी नजरें शाकिब पर टिकी होंगी। ऐसे में अटकले लगाए जा रहे हैं कि शाकिब अल हसन IPL 2022 में एंट्री ले सकते हैं।

शाकिब अल हसन का आईपीएल प्रदर्शन

IPL 2022

साल 2011 में शाकिब अल हसन कोलकाता नाइट राइडर्स का हिस्सा थे। इसके बाद साल 2012 और 2014 में हसन ने कोलकाता नाइट राइडर्स को आईपीएल का खिताब दिलवाने में अहम भूमिका निभाई। आईपीएल 2012 में शाकिब के प्रदर्शन के वजह से कोलकाता नाइट राइडर्स चैम्पियन बनी। फिर साल 2018 में सनराइजर्स हैदराबाद ने शाकिब को खरीद लिया था।

आईपीएल 2020 को छोड़कर शाकिब अल हसन ने आईपीएल 2011 से लेकर सभी सीजन में हिस्सा लिया है। पिछला सीजन उनका कुछ खास नहीं गया था जहां उन्होंने 8 मैचों में हैदराबाद के लिए 4 विकेट लिए और कुल 47 रन बनाए। शाकिब ने अब तक आईपीएल करियर में 71 मैच खेले हैं और 63 विकेट लेने के साथ-साथ 793 रन बनाए।

Virat Kohli bcci MS Dhoni kl rahul SHAKIB AL HASAN IPL 2022