REPORTS: IPL 2022 मीडिया राइट्स डील के लिए अब कई ब्रॉडकास्टर्स में होगी भिडंत, BCCI ने बदले नियम

author-image
Shilpi Sharma
New Update
BCCI considering roping in multiple broadcasters in new rights deal for IPL 2022

आईपीएल 2022 (IPL 2022) के आगाज का इंतजार फैंस को भी बेसब्री से है. 26 मार्च से इस टूर्नामेंट की शुरूआत होने जा रही है. लेकिन, उससे पहले बीसीसीआई की ओर से एक बड़ी अपडेट सामने आ रही है. पिछले महीने की 12 और 13 फरवरी को इस सीजन के लिए ऑक्शन की प्रक्रिया बेंगलुरू में संपन्न हुई थी. इस नीलामी में कुल 10 टीमों ने हिस्सा लिया था जो अब इस टूर्नामेंट के लिए पूरी तरह से तैयारी कर चुकी हैं. पिछले साल चेन्नई सुपर किंग्स चैंपियन रही थी. ऐसे में अब आईपीएल 2022 (IPL 2022) के आगाज को लेकर फैंस काफी एक्साइटेड हैं.

बीसीसीआई को ब्रॉडकास्टिंग राइट्स को लेकर दिए गए नए सुझाव

BCCI broadcasters Deals

अब जैसे-जैसे इस टूर्नामेंट के 15वें संस्करण को लेकर लोगों में एक्साइटमेंट बढ़ती जा रही है वैसे-वैसे बोर्ड भी एक के बाद अपडेट दे रहा है. इसी बीच ऐसी रिपोर्ट्स भी सामने आ रही है कि बीसीसीआई को नए मीडिया राइट्स डील को लेकर कई ब्रॉडकास्ट पर विचार करने का सुझाव दिया गया है. फिलहाल IPL 2022 टूर्नामेंट फैंस के रोमांच को दोगुना करने के लिए पूरी तरह से तैयार है.

लेकिन, नई डील में ब्रॉडकास्टर्स को ब्रॉडकास्टिंग राइट्स में हिस्सा लेने के लिए काफी संघर्ष भी करना पड़ सकता है. इसके पीछे की वजह बोर्ड के लिए इस टूर्नामेंट का विस्तार करने के साथ इसके राजस्व को बढ़ावा देना है.
इससे पहले कुछ सालों से इस टूर्नामेंट का राइट स्टार स्पोर्ट्स के पास था. हालांकि अब बीसीसीआई के विस्तार पर विचार के बाद इसमें और भी बीडर्स को अधिकार लेने के लिए नीलामी में हिस्सा मिल सकता है.

इस बार कई कंपनियों को मिल सकती है प्रसारण की अनुमति

Multiple Broadcasters To Fight For New Media Rights Deal

ऐसी रिपोर्ट्स सामने आ रही हैं कि बीसीसीआई को ईपीएल से अपने प्रसारण अधिकार स्काई स्पोर्ट्स, बीटी स्पोर्ट, अमेज़ॅन प्राइम वीडियो और बीबीसी स्पोर्ट को देने का सुझाव मिला है ताकि वो अपने चैनलों पर आईपीएल 2022 (IPL 2022) टूर्नामेंट का प्रसारण कर सकें. इंडस्ट्री के एक सूत्र ने खुलासा किया है कि बीसीसीआई एक पैकेज लेकर आ रहा है जो एक ही गेम को एक साथ ही कई टेलीविजन पर प्रसारित करने की अनुमति देगा.

रिपोर्ट के जरिए ऐसा दावा भी किया गया है कि यदि यह सोनी, रिलायंस, अमेज़ॅन और स्टार स्पोर्ट्स के साथ संयुक्त रूप से मैचों का प्रसारण करता है, तो राजस्व 30,000 करोड़ को पार करने की उम्मीद है. इस बारे में एक मीडिया सेलिंग कंपनी के एक उच्च अधिकारी ने बात करते हुए कहा, यह स्पष्ट रूप से बीसीसीआई को दिया गया एक सुझाव है. हमें आईटीटी (टेंडर आमंत्रण) दस्तावेज़ की प्रतीक्षा करनी होगी. यह देखने के लिए कि क्या इसे लागू किया गया है.

डबल हैडर मुकाबले की वजह से बदल सकते हैं नियम

IPL 2022

रिपोर्ट्स की माने तो इसके पीछे का एक और कारण है कि बीसीसीआई कई ब्रॉडकास्ट के बारे में सोच रहा है. क्योंकि हफ्ते में डबल-हेडर गेम भी हैं. इस साल आईपीएल 2022 (IPL 2022) में कुल 74 मैच खेले जाएंगे. इनमें से 8 हफ्तों में कुल 32 डबल-हेडर मुकाबले होने की उम्मीद जताई जा रही है.

bcci IPL 2022 IPL Mega Auction 2022