MI VS RR में कुछ ऐसी हो सकती है दोनों टीमों की सलामी जोड़ी, बटलर के साथ उतरेगा ये युवा बल्लेबाज

Published - 01 Apr 2022, 01:49 PM | Updated - 24 Jul 2025, 03:49 AM

MI vs RR: Opening Pair-IPL 2022

IPL 2022: मुंबई इंडियंस और राजस्थान रॉयल्स का सफर अब तक आईपीएल 2022 में काफी अलग रहा है. जहां राजस्थान ने अपने पहले ही मुकाबले में 200 से अधिक रन बनाकर सनराइज़र्स हैदराबाद को पूरी तरह से पिछाड़ा था. वहीं मुंबई इंडियंस को दिल्ली कैपिटल्स ने एक क्लोज़ एनकाउंटर में 4 विकेट से हराया था. ऐसे में अब यह दोनों टीमें आईपीएल 2022 (IPL 2022) में शनिवार 2 अप्रैल को एक दूसरे से मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में भिड़ने वाली हैं. तो आइये जानते हैं कि दोनों टीमों की सलामी जोड़ी इस मुकाबले में क्या होने वाली है.

Mumbai Indians Opening Pair

रोहित शर्मा -ईशान किशन

Ishan Kishan-Rohit Sharma

आईपीएल 2022 (IPL 2022) में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मुंबई इंडियंस की सलामी जोड़ी के रूप में कप्तान रोहित शर्मा और आक्रामक विकेटकीपर बल्लेबाज़ ईशान किशन उतरे थे. दोनों ही खिलाड़ियों ने दिल्ली के खिलाफ पॉवरप्ले का शानदार इस्तेमाल किया था.

दोनों ही बल्लेबाज़ों ने चौकों और छक्कों की झड़ी लगा रखी थी. दिल्ली के गेंदबाज़ों के पास इनके धांसू शॉट्स का कोई जवाब नहीं था. दोनों ही खिलाड़ियों के बीच पहली विकेट के लिए 68 रन की अच्छी पार्टनरशिप हुई थी. हालांकि कुलदीप यादव ने रोहित शर्मा की विकेट लेकर इस साझेदारी पर लगाम लगाया था. ऐसे में मुंबई राजस्थान के खिलाफ भी इसी ओपनिंग पेयर के साथ उतरना चाहेगी. साथ ही यह दोनों बल्लेबाज़ भली भाती जानते हैं कि इनिंग को कब पेस करना है और कब समझदारी से खेलना है.

Rajasthan Royals Opening Pair

जोस बटलर-यशस्वी जायसवाल

Jos Buttler-Yashasvi Jaiswal

राजस्थान रॉयल्स की तरफ से जोस द बोस, जोस बटलर और ज़बरदस्त युवा ओपनर यशस्वी जैस्वाल मुंबई के खिलाफ पारी का आगाज़ करते हुए नज़र आएंगे. यह दोनों आरआर के फर्स्ट चॉइस ओपनिंग बल्लेबाज़ हैं. हालांकि बटलर और जैस्वाल ने भी सनराइज़र्स हैदराबाद के खिलाफ ताबड़तोड़ तरीके से पारी की शुरुआत की थी, जिसके चलते राजस्थान स्कोरबोर्ड पर 200 से अधिक रन लगाने में सफल हो पाई.

दोनों के बीच पहली विकेट के लिए 58 रन की शानदार अर्धशतकीय साझेदारी भी हुई. जहां बटलर हैदराबाद के गेंदबाज़ों की पॉवरप्ले में जमकर धुनाई कर रहे थे, वहीं यशस्वी भी बीच-बीच में बड़े हिट्स लगा रहे थे. इन दोनों की सलामी जोड़ी आईपीएल 2022 (IPL 2022) के पहले मैच में आरआर के लिए काफी कारगर साबित हुई है. ऐसे में राजस्थान बिना कोई बदलाव करे मुंबई के खिलाफ भी इसी ओपनिंग जोड़ी के साथ मैदान में उतरना चाहेगी.

Tagged:

ISHAN KISHAN IPL 2022 Rohit Sharma KKR VS MI