IPL 2022 में इन 3 टीमों का मध्यक्रम दिख रहा है सबसे स्ट्रॉन्ग, मैच विनर खिलाड़ियों की है भरमार

Published - 20 Feb 2022, 02:49 PM

IPL 2022 Teams Middle Order

IPL 2022 के लिए मेगा ऑक्शन संपन्न हो चुका है और अब फैंस को 15वें सीजन के आगाज इंतजार है. अभी तक बीसीसीआई ने ऑफिशियल तौर पर 15वें सीजन से जुड़ी डेट की अनाउंसमेंट नहीं किया है. लेकिन, ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि 27 मार्च से इस सीजन की शुरूआत हो सकती है. इस बार टूर्नामेंट में कुल 10 टीमें शिरकत करती हुई नजर आएंगी. यानी रोमांच पहले से कहीं दोगुना होगा.

मेगा ऑक्शन में इस बार सभी 10 टीमों ने अपने-अपने मुताबिक प्लेयर्स चुने हैं और अपने मनपसंदीदा खिलाड़ियों को खुद से जोड़ा है. इस बार लगभग सभी टीमें प्लेयर्स के हिसाब से मजबूत दिखाई दे रही हैं. हम अपनी इस खास रिपोर्ट में आईपीएल 2022 (IPL 2022) की उन तीन टीमों के बारे में बात करने जा रहे हैं जिनका मध्यक्रम बेहद मजबूत दिखाई दे रहा है.

1. कोलकाता नाइट राइडर्स

Kolkata Knight Riders

सबसे पहले एक नजर डालते हैं कोलकाता नाइट राइडर्स टीम के मध्यक्रम पर, जिसमें कप्तान श्रेयस अय्यर से लेकर रिंकु सिंह, शेल्डन जैक्सन, सैैम बिलिंग्स, एलेक्स हेल्स अभिजीत तोमर जैसे खिलाड़ियों का नाम शामिल है.अय्यर की बात करें तो उन्होंने अपनी कप्तानी के साथ बल्लेबाजी के तौर पर साबित किया है. इसके साथ ही अय्यर में ये भी खासियत है कि वो मध्यक्रम में शानदार बल्लेबाजी करने के साथ स्पिन को भी अच्छा खेलते हैं.

वहीं उत्तर प्रदेश की ओर से घरेलू क्रिकेट में खेलने वाले रिंकु सिंह (Rinku Singh) भी ऐसे बल्लेबाजों की लिस्ट में आते हैं जो बड़ी हिटिंग के लिए जाने जाते हैं और मध्यक्रम के शानदार खिलाड़ी हैं. साथ ही उनमें स्पिनर को खेलने की काबिलियत है. वहीं विकेटकीपर, बल्लेबाज शेल्डन जैक्सन (Sheldon Jackson) भी मिडिल ऑर्डर के शानदार खिलाड़ी हैं. उनमें सिक्स हिटिंग की जबरदस्त काबिलियत है इसके साथ ही फिनिशिंग की भी काबिलियत रखते है.

वहीं सैैम बिलिंग्स, एलेक्स हेल्स अभिजीत तोमर जैसे बल्लेबाजों की बात करें तो ये खिलाड़ी भी मध्यक्रम में अपनी अटैकिंग बल्लेबाजी के लिए मशहूर हैं. इनमें मुश्किल परिस्थियों में टीम की पारी को संभालने की काबिलियत के साथ बड़े शॉट मारने की भी खासियत है. कुल मिलाकर आईपीएल 2022 (IPL 2022) में कोलकाता नाइट राइडर्स टीम का मध्यक्रम बेहद शानदार है.

2. मुंबई इंडियंस

Mumbai Indians

दूसरे नंबर पर इस मामले में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) टीम का नाम आता है जिसका मध्यक्रम बेहद शानदार नजर आ रहा है. सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) को मिडिल ऑर्डर में गेम को पलटने और अपनी अटैकिंग बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं और इसी अंदाज से ही वो अपनी टीम के लिए बल्ले से बेहतरीन काम भी करते हैं. वहीं तिलक वर्मा भी मध्यक्रम के शानदार बल्लेबाज हैं जो पहली बार इस टूर्नामेंट का हिस्सा बने हैं.

वहीं किरोन पोलार्ड (Kieron Pollard) भी मध्यक्रम में खास भूमिका निभाते हैं. उनकी अटैकिंग बल्लेबाजी से हर शख्स वाकिफ है. जो कभी भी गेम का रूख बदल सकते हैं. टीम के पास मिडिल ऑर्डर में डेवाल्ड ब्रेविस भी हैं जो अफ्रीका में बेबी डिविलियर्स के नाम से जाने जाते हैं. उन्होंने इस साल बल्ले से जमकर धमाल मचाया था और अपनी अटैकिंग बल्लेबाजी के लिए मशहूर हैं.

अनमोलप्रीत भी मध्यक्रम में परिस्थितियों के मुताबिक बल्लेबाजी करना जानते हैं और वक्त पड़ने पर गेंदबाजी भी कर सकते हैं. हैदराबाद टीम की ओर से खेलने वाले राहुल बुद्धि पहली बार इस टूर्नामेंट का हिस्सा बने हैं. वो भी मध्यक्रम के बल्लेबाज हैं. इसके अलावा विकेटकीपर बल्लेबाज आर्यन जुयाल भी इस क्रम में अपनी खास भूमिका निभा सकते हैं. ये उनके करियर का पहला सीजन होगा. कुल मिलकर आईपीएल 2022 (IPL 2022) में मुंबई इंडियंस का मध्यक्रम भी बेहद मजबूत नजर आ रहा है.

3. राजस्थान रॉयल्स

rajasthan royals 2022

इस मामले में राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) भी इस बार काफी मजबूत नजर आ रही है. टीम के पास करूण नायर, से लेकर रासी वान डेर दुसें, शिमरोन हेटमायर संजू सैमसन जैसे बेहतरीन बल्लेबाज हैं जो अपनी जबरदस्त अटैकिंग बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं. करूण नायर को इस टूर्नामेंट में अच्छा खासा एक्सपीरियंस है. उन्होंने अब तक 73 मैच खेले हैं और 1480 रन बनाए हैं. खास बात ये है कि वो मिडिल ऑर्डर में परिस्थिति के मुताबिक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं.

वहीं संजू सैमसन की बात करें तो वो मध्यक्रम के साथ ओपनिंग भी करते हैं. लेकिन, ज्यादातर उन्हें मिडिल ऑर्डर में ही खेलते हुए देखा गया है. खासकर वो गेंदबाजों पर दबाव बनाने के लिए जाने जाते हैं. इसके साथ ही रासी भी मध्यक्रम के लाजवाब खिलाड़ी हैं जो स्पिन को बेहतरीन तरीके से खेलते हैं और स्थिति के मुताबिक खेलते हैं.

जबकि शिमरोन हेटमायर की ताबड़तोड़ परफॉर्मेंस से हर कोई वाकिफ है जो गेम को कभी भी पलट सकते हैं. यानी कि आईपीएल 2022 (IPL 2022) में रास्थान रॉयल्स की टीम भी काफी मजबूत नजर आ रही है.

Tagged:

IPL 2022 IPL Mega Auction 2022
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.