IPL इतिहास में पहली बार हुआ है ऐसा, चेन्नई और मुंबई का इतना बुरा हाल देखकर फैंस भी निराश

Published - 07 Apr 2022, 05:19 AM

IPL 2022

IPL 2022 का 15वां सीजन भारत में खेला जा रहा है. इस साल आईपीएल में 10 टीमें खेल रही हैं. लगभग सभी टीमों ने अपने दो-दो मुकाबले खेल लिए हैं. आईपीएल का 14वां मुकाबला केकेआर और सीएसके के बीच बुधबार को खेला गया. जिसमें मुंबई की टीम को 5 विकेट से हार का सामना करना पड़ा. मुंबई इंडियंस की लगातार ये तीसरी हार थी. इस हार के बाद अकंतालिका में बड़ा फेरबदल देखने को मिला है.

IPL 2022:14 सालों में पहली बार हुआ ऐसा

Rohit-Sharma Dhoni
CSK and MI

मुंबई इंडियंस आईपीएल के इतिहास की सबसे सफल टीम मानी जाती है, क्योंकि उसने 5 बार आईपीएल का खिताब अपने नाम किया है. वहीं दूसरे नंबर पर सीएसके का नाम आता है. जिसने 4 बार आईपीएल का टाइटल जीता है. इस सीजन में MI और CSK की टीमों का आगाज ही हार के साथ हुआ. ये दोनों टीमें अब तक तीन-तीन मुकाबले खेल चुकी हैं और तीनों मैचों में ही हार का सामना करना पड़ा है. आइपीएल में MI और CSK की टीमों को सबका अच्छा माना जाता है, लेकिन इस सीजन में दोनों ही टीमों का प्रदर्शन निराशाजनक रहा है.

वहीं अगर IPL 2022 की अंकतालिका पर नजर डालें तो, मुंबई की टीम 9वें स्थान पर है और चेन्नई सुपर किंग्स नंबर-8 पर है. पिछले 14 सालों में ऐसा पहली देखने को मिला है. जब MI और CSK की टीमों को लगातार तीनों मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा. इन दोनों टीमों के प्रदर्शन से फैंस काफी नाराज नजर आ रहे हैं. सोशल मीडिया पर MI और CSK की टीमों के खिलाफ लोग गुस्से में हैं. मीम्स और ट्वीट्स के जरिए फैंस अपनी नाराजगी जाहिर कर रहे हैं. आइए देखते हैं कि फैंस किस तरह MI और CSK की टीमों का मजाक उड़ा रहे हैं.

IPL 2022: फैंस ने MI और CSK पर निकाला गुस्सा

https://twitter.com/Vandan1709/status/1511759650936565760

Tagged:

IPL 2022 CSK 2022 mi
Rubin Ahmad

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर