IPL 2022 के शुरु होने से पहले सोशल मीडिया पर आई मीम्स की बाढ़, जिसे देखकर आप भी नहीं रोक पाएंगे अपनी हंसी

author-image
Rubin Ahmad
New Update
IPL 2022 के शुरु होने से पहले सोशल मीडिया पर आई मीम्स की बाढ़, जिसे देखकर आप भी नहीं रोक पाएंगे अपनी हंसी

आज से IPL 2022 का रोमांच अपने चरम पर होगा. यह रोमांच 29 मई तक यूहीं बना रहेगा. पिछले साल कोरोना की वजह से फैंस स्टेडियम में जाकर आईपीएल का लुफ्त उठा नहीं पाए थे. आईपीएल 2020 तो पूरी तरह यूएई में ही हुआ था. वहीं आईपीएल 2021 के आधे मुकाबले यूएई में कराए गए थे, लेकिन इस साल IPL 2022 का आयोजन भारत की धरती पर हो रहा है. ऐसे में लीग का मजा दोगुना होना तय ही है.

वहीं बीसीसीई ने 25 फीसद दर्शकों को भी मैदान में लाइव मैच देखने की अनुमति दे दी है. ऐसे में फैंस मैदान पर अपनी टीम को फुल सपोर्ट करते हुए नजर आएंगे. आईपीएल के 15वें सीजन के शुरू होने में चंद घंटे बाकी हैं. उससे पहले लोग सोशल मीडिया पर मीम्स (memes) के चलिए जमकर मजे ले रहे हैं.

 क्रिकेट भावनाओं का खेल है

IP 2022

भारत में क्रिकेट सबसे ज्यादा देखे जाने वाला खेल है. इस खेल के साथ लोगों की भावनाएं दूसरे खेलों से ज्यादा क्रिकेट के साथ जुड़ी हैं. क्रिकेट हमेशा से एक जेंटलमैन गेम माना जाता है. आप चाहे जिस भी खेल मे क्यों न हों, खेल की भावना बनाए रखना सबसे महत्वपूर्ण होती है. IPL 2022 जैसे बड़े टूर्नामेंट को पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा और पसंद किया जाता है.

आईपीएल शुरू होने के बाद लोग अपने अपने शहर की टीम और खिलाड़ियों को सपोर्ट करते हैं. ये खूबसरत पल भारतीय लोगों को एक सूत्र में पिरोने का काम करता है. कोई टीम हारती है, तो कोई टीम जीत जाती है. फिर लोग एक दूसरे की भावनाओं का सम्मान करते हैं. इसलिए  क्रिकेट को भावनाओं का खेल कहा जाता है. लोगों के बीच प्यार, तकर्रार, कटाक्ष और नोकझोंक देखने को मिलती हैं. यही सब चीजें क्रिकेट को महान बनाती है. ऐसा ही इस साल IPL 2022 के 15वें सीजन में देखने को मिलेगा. 26 मार्च यानि आज से शुरु होने वाले IPL 2022 से पहले सोशल मीडिया पर टूर्नामेंट को लेकर मीम्स की बाढ़ आ गई है.

 सोशल मीडिया पर आई मजेदार मीम्स की बाढ़

https://twitter.com/riseup_pant/status/1506911985736491009

https://twitter.com/pra_tea_k_/status/1507328731702259712

IPL 2022