IPL 2022 Mega Auction: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2022) के 15वें सीजन में भारतीय टीम का चैंपियन गेंदबाज आईपीएल की नीलामी में खुद को बेचने के लिए तैयार है. इस भारतीय तेज गेंदबाज ने इंडियन प्रीमियर लीग की नीलामी के लिए अपना रजिस्ट्रेशन करवाया है. पिछले साल भी इस खिलाड़ी ने नीलामी के लिए अपना रजिस्ट्रेशन करवाया था, लेकिन किसी फ्रेंचाइजी ने इस खिलाड़ी को भाव नहीं दिया. वही इस खिलाड़ी इस बार भी हिम्मद नहीं हारी है.
श्रीसंत ने एक बार फिर कराया नीलामी के लिए रजिस्ट्रेशन
भारतीय टीम के तेज गेंदबाज एस. श्रीसंत (S. Sreesanth) आईपीएल 2022 की नीलामी के लिए एक बार फिर तैयार है. इस खिलाड़ी ने हिम्मद नहीं हारी है. श्रीसंत ने मैदान पर वापसी के बाद आईपीएल के 14वें सीजन के लिए होने वाली नीलामी में भी अपना नाम शामिल किया था. लेकिन किसी भी फ्रैंचाइजी ने उन्हें शॉर्टलिस्ट नहीं किया था.
केरल के 38 वर्षीय इस खिलाड़ी ने अपनी न्यूनतम कीमत 75 लाख रुपये रखी थी, लेकिन श्रीसंत ने इस बार नीलामी के लिए रजिस्ट्रेशन कराते समय अपना बेस प्राइस 50 लाख रखा है. जो कि पिछले साल के रजिस्ट्रेशन से कम है. आईपीएल के पिछले सीज़न में उन्हें सभी फ्रेंचाईजियों द्वारा नजरअंदाज़ किया गया लेकिन उन्होंने अभी तक हिम्मत नहीं हारी है और आईपीएल 2022 के लिए भी ऑक्शन में नाम दे दिया है.
अब इनकी किस्मत का फैसला 12 और 13 फरवरी को होगा. दिलचस्प बात यह होगी कि इस तेज गेंदबाज पर कौन सी फ्रेंचाइजी मेहरबान होगी, क्योकि पिछली बार सभी फ्रेंचाइजियों ने श्रीसंत को नजरअंदाज किया था.
एस. श्रीसंत का आईपीएल करियर
श्रीसंत इससे पहले 2013 में राजस्थान रॉयल्स के लिए आईपीएल में खेले थे. फिक्सिंग के आरोप में श्रीसंत ने 7 साल के लिए बैन कर दिया गया था. साल 2013 में आरोप लगने के बाद श्रीसंत के साथ दो अन्य खिलाड़ियों, अजीत चंदीला और अंकित चव्हाण को गिरफ्तार किया गया था.
आरोपों से मुक्त होने के बाद सुप्रीम कोर्ट ने साल 2019 में श्रीसंत पर से आजीवन प्रतिबंध हटा दिया था. इस क्रिकेटर ने मैदान पर वापसी तो कर ली. श्रीसंत अपने आईपीएल करियर में 44 मैच खेले और 40 विकेट भी लिए. हालांकि, उनके ये आंकड़े किस फ्रेंचाईज़ी को पसंद आते हैं ये तो समय ही बताएगा. अगर IPL 2022 Mega Auction में किसी फ्रेंचाइजी ने उन पर दांव लगाकर, इन्हें खरीद लिया तो इस खिलाड़ी के लिए बड़ी गर्व की बात होगी. वैसे इनके फैंस भी चाहेंगे कि ये जल्द ही मैदान पर खेलते हुए दिखे.