1 हजार खिलाड़ी लेंगे IPL 2022 Mega Auction में हिस्सा, सिर्फ इन खिलाड़ियों के नाम पर ही लगेगी मुहर 

author-image
Rubin Ahmad
New Update
IPL 2022: Lucknow Team के नाम का हुआ खुलासा, ऑक्शन से पहले सामने आया नया नाम : REPORTS

भारत में आईपीएल  2022  मेगा ऑक्शन  (PL 2022 Mega Auction) का इंतजार लोग बड़ी बेसब्री से कर रहे हैं. इस बार आईपीएल में काफ़ी रोमांच आने वाला  है. क्योंकि दो नई टीमें और शामिल होने जा रही है. आईपीएल की दो नई टीमों यानी लखनऊ और अहमदाबाद ने कौन कौन से तीन खिलाड़ी मेगा ऑक्‍शन से पहले ही अपने पाले में कर लिए हैं. इसके बाद जो खिलाड़ी बचेंगे, वे सीधे मेगा ऑक्‍शन में जाएंगे. अब क्रिकेट फैंस इस बात का इंतजार कर रहे हैं कि वो कौन-कौन से खिलाड़ी होंगे, जो इस बार मेगा ऑक्‍शन के लिए आने वाले हैं. वहीं BCCI 200 से 250 खिलाड़ियों के नाम शॉर्ट लिस्ट करेगा. जिनका नाम नीलामी के लिए शामिल किया जाएगा.

IPL 2022 Mega Auction में इन खिलाड़ियों के नाम पर लगेगी मुहर

IPL 2022 Auction Date, Time, Venue

IPL 2022 के मेगा ऑक्‍शन की तारीखें भी सामने आ गई हैं. पता चला है कि 12 और 13 फरवरी को मेगा ऑक्‍शन का आयोजन बेंगलुरु में किया जाएगा, चूंकि मेगा ऑक्‍शन होगा और टीमों की संख्‍या भी बढ़ गई है, इसलिए मेगा ऑक्‍शन दो दिन तक चलेगा. हालांकि इसका भी ऐलान अभी तक बीसीसीआई की ओर से ऑफिशियली नहीं किया गया है.

लेकिन तारीखें करीब करीब पक्‍की ही मानी जानी चाहिए. इस बीच मीडिया रिपोर्ट्स में दांव किया जा रहा है कि जनवरी के बीच में आईपीएल के मेगा ऑक्‍शन में जो भी खिलाड़ी शामिल होंगे, उनकी लिस्‍ट जारी कर दी जाएगी, ताकि सभी टीमों के पास वक्‍त रहे कि वे ये तय कर सकें कि वे कौन कौन से नए और पुराने खिलाड़ियों पर निशाना साधेंगी. खिलाड़ियों की लिस्‍ट के साथ ही ये भी तय हो जाएगा कि किस खिलाड़ी का बेस प्राइज कितना है. यानी उनकी बोली कहां से शुरू होगी.

इतने खिलाड़ी IPL 2022 Mega Auction में होगे शामिल!

IPL 2022, Shreyas Iyer

BCCI आईपीएल 2022 की तैयारियों में जुटा हुआ है. इस साल BCCI  के सामने कड़ी चुनौती होगी. क्योंकि भारत में कोरोना की स्थिति ठीक नहीं है. कोराना की तीसरी लहर भारत में प्रवेश कर चुकी. इस लिहाज से बीसीसीआई को कड़ा इंतजाम करना होगा. इस साल कम से कम 1000 खिलाड़ी अपना नाम मेगा ऑक्‍शन में शामिल होने के लिए देंगे.

जिसमें करीब 250 खिलाड़ियों की फाइनल लिस्‍ट तैयार की जाएगी.  जिनका नाम मेगा ऑक्‍शन के लिए पुकारा जाएगा. 17 जनवरी तक बीसीसीआई पास के खिलाड़ियों की लिस्‍ट आ सकती है. आईपीएल का आयोजन अप्रैल में भारत में ही होगा, इसका ऐलान पहले ही बीसीसीआई के सचिव जय शाह कर चुके हैं.

bcci IPL 2022 ipl 2022 mega auction