2 दिनों तक चले IPL 2022 Mega Auction का महासंग्राम समाप्त हो चुका है. इस मेगा नीलामी के बाद सभी टीमों की तस्वीरे बिलकुल बदली हुई सी नजर आने लगी है. इस साल लखनऊ और अहमदाबाद, 2 नई टीमों के जुड़ने से रोमांच और ज्यादा बढ़ने वाला है. इसबार की नीलामी में भी हरेक बार की तरह कई खिलाड़ियों के ऊपर पैसों की बरसात हुई, वही कई दिग्गज खिलाड़ियों को मायूसी ही हाथ लगी.
भारतीय सितारों में ईशान किशन, श्रेयस अय्यर, दीपक चाहर का जलवा देखने को मिला. वहीं, लियाम लिविंगस्टोन, वानिंदु हसारंगा जैसे विदेशी स्टार्स छाए रहे. आज के इस आर्टिकल में हम आपको उन 5 विदेशी खिलाड़ियों के बारे में बताएँगे, जो IPL 2022 Mega Auction में सबसे महंगे ख़रीदे गए.
IPL 2022 में सबसे महंगे बिकने वाले 5 विदेशी खिलाड़ी
1. लियाम लिविंगस्टोन
इंग्लिश क्रिकेट टीम के धाकड़ आलराउंडर लियाम लिविंगस्टोन IPL 2022 Mega Auction में बिकने वाले सबसे महंगे विदेशी खिलाड़ी रहे. लिविंगस्टोन को अपने साथ जोड़ने के लिए पंजाब किंग्स ने 11. 50 करोड़ की बड़ी कीमत खर्च की. इंग्लैंड के बिग-हिटर को पिछले साल उनके बेस प्राइस 75 लाख रुपये में राजस्थान रॉयल्स ने खरीदा था. राजस्थान ने इस बार की नीलामी में भी अपने इस खिलाड़ी को वापस टीम में शामिल करने की पूरी कोशिश की. लेकिन, अंत में वो सफल नहीं हो पाए.
लिविंगस्टोन को टी20 क्रिकेट का स्पेशलिस्ट बल्लेबाज माना जाता है. लिविंगस्टोन लम्बे-लम्बे छक्के मारने के अलावा अपनी स्पिन गेंदबाजी से विकेट चटकाने में भी माहिर है. उन्होंने अभी तक अपने आईपीएल करियर में 9 मैच खेले हैं, जहाँ वो ज्यादा सफल नहीं हो पाए हैं. इन 9 मैचों में लिविंगस्टोन के बल्ले से केवल 112 रन ही निकले हैं. लेकिन, टी20 इंटरनेशनल की बात करें तो, पिछले 1 सालों में उन्होंने काफी धमाल मचाया है. लिविंगस्टोन ने इस दौरान 17 मैचो में 158 की स्ट्राइक-रेट से 285 रन बनाए हैं.
2. वनिंदु हसरंगा
श्रीलंकन क्रिकेट टीम के धाकड़ आलराउंडर वनिंदु हसरंगा IPL 2022 Mega Auction में बिकने वाले दूसरे सबसे महंगे विदेशी खिलाड़ी रहे. उन्हें उनकी पुरानी टीम रॉयल चेलेंजर्स बैंगलोर ने वापस अपनी टीम में शामिल किया. 1 करोड़ की बेस प्राइस वाले इस खिलाड़ी के लिए आरसीबी ने 10.75 करोड़ की बड़ी कीमत खर्च की. उनके लिए सनराइजर्स हैदराबाद, पंजाब किंग्स ने भी जमकर बोली लगाई. लेकिन, अंत में आरसीबी इस बैटल को जीतने में सफल रहा.
T20 World cup 2021 से लेकर हाल में खेली गयी लंका प्रीमियर लीग में भी हसरंगा ने काफी धूम मचाया. हसरंगा गेंदबाजी के साथ साथ बल्ले से भी योगदान देने के लिए जाने जाते हैं. उनके टी20 अंतरराष्ट्रीय करियर पर अगर नजर डाला जाए तो हसरंगा ने अभी तक खेले कुल 33 मुकाबलों में 52 विकेट निकाले हैं और बल्ले से 319 रन बनाए हैं.
3. निकोलस पूरन
आईपीएल 2022 ऑक्शन में वेस्टइंडीज के धाकड़ बल्लेबाज निकोलस पूरन (Nicholas Pooran) को सनरइजर्स हैदराबाद ने 10.75 करोड़ की बड़ी कीमत खर्च कर अपनी टीम में शामिल कर लिया है. इसी के साथ पूरन IPL 2022 Mega Auction में बिकने वाले तीसरे सबसे महंगे विदेशी खिलाड़ी रहे. पूरन का बेस प्राइस 1.5 करोड़ रुपए था और उन्हें खरीदने के लिए चेन्नई सुपरकिंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स ने भी दिलचस्पी दिखाई थी. निकोलस पूरन को पंजाब किंग्स ने IPL 2019 की नीलामी में 4.2 करोड़ रुपये में खरीदा था.
बाएं हाथ के इस बल्लेबाज की निडर बल्लेबाजी और उनके छक्के मारने की काबिलियत को देखते हुए हैदराबाद ने उन्हें साथ जोड़ना बेहतर समझा. पिछला 2 सीजन खराब जाने के बाद किसी ने भी उनके ऊपर इतनी बड़ी बोली लगने की उम्मीद नहीं की थी. पूरन ने अभी तक के अपने आईपीएल करियर ने कुल 33 मैच खेले हैं. जिसमे उनके बल्ले से 606 रन निकले हैं.
इस दौरान उनका स्ट्राइक-रेट 154 का रहा है. जो की टी20 क्रिकेट के लिहाज से काफी शानदार है. पूरन एक ताबड़तोड़ बल्लेबाज होने के साथ एक शानदार विकेटकीपर भी है. वहीं आउट फील्ड में उनके द्वारा किये करिश्मे से पूरी दुनिया वाफिक है.
4. लोकी फ़र्गुसन
आईपीएल 2022 ऑक्शन में गेंदबाजों के लिए काफी बड़ी-बड़ी बोली लगाई गयी. दीपक चाहर, हर्षल पटेल के बाद किवी स्टार तेज गेंदबाज लोकी फ़र्गुसन के ऊपर भी 10 करोड़ रूपये की बड़ी बोली लगी.
उन्हें गुजरात ने अपनी टीम में शामिल किया. लोकी फर्ग्यूसन को खरीदने के लिए आरसीबी और लखनऊ ने भी दिलचस्पी दिखाई थी, लेकिन गुजरात टाइटंस ने बिडिंग वॉर को अंत में जीत लिया. इसी के साथ वो IPL 2022 Mega Auction में बिकने वाले चौथे सबसे विदेशी खिलाड़ी बन गए. फ़र्गुसन ने अपना बेस प्राइस 1 करोड़ रूपये रखा था.
पिछले सीजन में केकेआर (KKR) की ओर से खेलते हुए तेज गेंदबाज लॉकी फग्युर्सन (Lockie Ferguson) भले ही आईपीएल फाइनल में महंगे साबित हुए, लेकिन पूरे टूर्नामेंट में उनका प्रदर्शन बेहद शानदार रहा. उन्होंने 8 मैच में 13 विकेट झटके. उन्होंने अपनी गति से बल्लेबाजों को परेशान किया. उनकी इकोनॉमी 7.46 की जबकि स्ट्राइक रेट 13.8 का रहा. 18 रन देकर 3 विकेट उनका बेस्ट प्रदर्शन रहा.
5. कगिसो रबाडा
लोकी फर्ग्यूसन से पहले एक और विदेशी दिग्गज तेज गेंदबाज कगीसो रबाडा के ऊपर बड़ी बोली लगाई गयी थी. रबाडा को पंजाब किंग्स ने 9.25 करोड़ की बोली लगाकर अपनी टीम में शामिल किया. रबाडा के लिए उनकी पुरानी टीम दिल्ली कैपिटल्स ने भी काफी रूचि दिखाई थी. लेकिन अंत में पंजाब इस बिडिंग वार को जीतने में सफल रहा. मेगा ऑक्शन में रबाडा ने अपना बेस प्राइस 2 करोड़ रूपये रखा था. इसी के साथ वो IPL 2022 Mega Auction में बिकने वाले पांचवे सबसे महंगे विदेशी खिलाड़ी रहे.
रबाडा ने अभी तक के अपने करियर में दिल्ली के लिए खेलते हुए 50 मुकाबलों में कुल 76 विकेट हासिल किए हैं. रबाडा ने अपने हमवतन एनरिच नोर्त्जे के साथ मिलकर दिल्ली को पिछले 2 सालों में कई सफलताएं दिलाई हैं.
रबाडा ने हाल ही में खेली गयी टीम इंडिया के साथ टेस्ट सीरीज में अपनी शानदार गेंदबाजी से अपनी टीम को जीत दिलाई है. शानदार गेंदबाजी के अलावा रबाडा निचले क्रम में आकर लम्बे-लम्बे छक्के लगाने में भी माहिर हैं.