IPL 2022: इस साल आईपीएल के 15वें सीजन में फुल रोमांच आने वाला है. क्योंकि IPL 2022 में दो नई टीमें अहमदाबाद और लखनऊ भी हिस्सा लेने जा रही हैं. जिसके चलते क्रिकेट प्रेमियों के एंटरटेनमेंट में और इजाफा हो जाएगा. बता दे कि नई टीमों को नीलामी से पहले अधिकतम तीन खिलाड़ियों को ड्रॉफ्ट के जरिए चुनने का अधिकार दिया गया है.
इनमें वे सिर्फ एक ही विदेशी खिलाड़ी को अपनी टीम में शामिल कर सकते हैं. आठ टीमें पहले ही खिलाड़ियों को रिटेन कर चुकी हैं. अब इन दो नई टीमों की बारी है. ऐसा माना जा रहा है कि लखनऊ की टीम IPL 2022 में अनकैप्ड खिलाड़ी को मौका देकर इस सीजन में रोमांच बढ़ा सकती हैं. आइये जानते है नीलामी से पहले लखनऊ की टीम किन खिलाड़ियों को अपनी टीम में शामिल कर सकती है?
लखनऊ की टीम इन खिलाड़ियों को दे सकती हैं मौका?
आईपीएल की बड़ी नीलामी 12 और 13 फरवरी को बेंगलुरु होनी है. इससे पहले इन दोनों टीमों को लखनऊ अपने तीन खिलाड़ियों की सूची BCCI को सौंपनी होगी. ऐसे में इस टीम को कप्तान की भी जरूरत होगी. पंजाब किंग्स का साथ छोड़ने वाले केएल राहुल का लखनऊ में जाना लगभग तय माना जा रहा है.
रिपोर्ट्स के अनुसार लखनऊ की टीम केएल राहुल (KL Rahul) को टीम की कमान सौंप सकती है. ये खबर काफी टाइम से चल रही है, लेकिन इस पर अभी तक दोनों की तरफ से कोई स्पष्टीकरण सामने नहीं आया है. फ्रेंचाइजी अनकैप्ड भारतीय खिलाड़ी रवि बिश्नोई (Ravi Bishnoi) और ऑस्ट्रेलिया के स्टार खिलाड़ी मार्कस स्टोइनिस को भी टीम से जोड़ सकती है. टीम की योजना होगी कि नए टैलेंटेड खिलाड़ियों को मौका दें. क्योंकि युवा खिलाड़ियों को एक मौके की तलाश होती है.
रिपोर्ट्स के अनुसार लखनऊ की टीम केएल राहुल (KL Rahul) को कप्तान बनाने के लिए दांव लगा सकती है. साथ ही दिल्ली कैपिटल्स के खिलाड़ी स्टोइनिस और रवि बिश्नोई को टीम में शामिल करने की योजना बना सकती हैं. रवि बिश्नोई लखनऊ के लिए फायदे का सौदा साबित हो सकते हैं. रवि बिश्नोई ने आईपीएल में अपनी गेंदबाजी से काफी प्रवाभित किया है.
मगर, स्टोइनिस के नाम पर फैसला चौंकाने वाला साबित हो सकता है, क्योंकि दिल्ली कैपिटल्स के लिए उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था. 2020 में उन्होंने 17 मैच में 13 विकेट लिए, मगर पिछले सीजन उन्होंने 10 मैच में महज 2 ही विकेट लिए थे. उनके इस प्रदर्शन के चलते दिल्ली कैपिटल्स ने IPL 2022 के लिए रिटेन नहीं किया. लेकिन लखनऊ की टीम इस खिलाड़ी पर दांव लगा सकती है, क्योंकि ये बडा नाम है.