आईपीएल 2022 (IPL 2022) की तैयारी काफी तेजी से की जा रही है. लेकिन, अभी तक ऑक्शन की डेट भी ऑफिशियल तौर पर घोषित नहीं की गई है. इसी बीच 2 नई टीमों को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है. मेगा नीलामी से पहले ही इन दोनों टीमों को अपने 3-3 खिलाड़ियों के नाम की घोषणा करनी है. जिसकी आखिरी डेट पहले 25 दिसंबर तक की थी. लेकिन, अब IPL 2022 के लिए खिलाड़ियों के चयन की डेट बोर्ड ने और बढ़ा दी है.
3-3 खिलाड़ियों की घोषणा करने के लिए बोर्ड ने तय की समय अवधि
दरअसल ऐसा माना जा रहा है कि 12 और 13 फरवरी को खिलाड़ियों की आईपीएल 2022 (IPL 2022) के लिए नीलामी होगी. लेकिन, इसी साल टूर्नामेंट का हिस्सा बी दो नई टीमें लखनऊ और अहमदाबाद को 3-3 खिलाड़ियों को अपनी टीम से जोड़ना है. जिसके लिए बीसीसीआई ने एक समय अवधि तय कर दी है. अब इन दोनों नई फ्रेंचाइजियों को 31 जनवरी तक का समय दिया गया है.
इसी के साथ ही खबर ये भी आ रही है कि सीवीसी कैपिटल अगले हफ्ते नया कॉन्ट्रैक्ट साइन करेगा. इनसाइडस्पोर्ट्स के हवाले से आ रही एक रिपोर्ट की माने तो बीसीसीआई ने 2 नई फ्रेंचाइजी को पहले 25 दिसंबर तक का समय दिया था ताकि वो अपने 3-3 खिलाड़ियों का चुनाव करें. लेकिन, सीवीसी कैपिटल के स्वामित्त वाली अहमदाबाद फ्रेंचाइजी की वजह से इसकी समय सीमा बढ़ा दी गई है.
अहमदाबाद फ्रेंचाइजी को लेकर फंस रहा था पेंच
बीसीसीआई ने अभी तक इस डेट की भी ऑफिशियल तौर पर अनाउंसमेंट नहीं की है. लेकिन, रिपोर्ट में दावा किया गया है कि आईपीएल 2022 (IPL 2022) गवर्निंग काउंसिल ने 31 जनवरी को समय सीमा बढ़ाने की अनुमति दे दी है. बताया जा रहा है कि बोर्ड की स्वतंत्र समिति की ओर से सीवीसी कैपिटल को मंजूरी दिए जाने के बाद यह संभव हुआ है. फर्म ने अक्टूबर में ही अहमदाबाद फ्रेंचाइजी की ओर से नीलामी लगाने का अधिकार हासिल किया था.
Time to bloom with our head coach #AndyFlower. Welcome aboard! 🙌🙏#TeamLucknow #IPL #IPL2022 pic.twitter.com/xhTf8JCGQH
— Lucknow Super Giants (@LucknowIPL) January 4, 2022
हालांकि इसके बाद सट्टेबाजी कंपनियों के साथ आई कथित खबरों के बाद बोर्ड ने जांच भी की थी. बीसीसीआई की स्वतंत्र समिति की ओर से हरी झंडी मिलने के बाद ही अहमदाबाद अगले हफ्ते बोर्ड के साथ एक नए अनुबंध पर हस्ताक्षर करेगी. इस पूरे मसले पर बोर्ड के उच्च अधिकारी ने कहा है कि दोनों पक्षों की कानूनी टीमों ने नए मसौदे पर सहमति जताई है. हमें अगले सप्ताह हस्ताक्षर करने की प्रक्रिया पूरी करनी चाहिए.