IPL 2022: 3-3 खिलाड़ियों को चुनने के लिए BCCI ने बढ़ाई डेट, दोनों नई फ्रेंचाइजियों को दिया और मौका

author-image
Shilpi Sharma
New Update
BCCI extended the date to select 3-3 players

आईपीएल 2022 (IPL 2022) की तैयारी काफी तेजी से की जा रही है. लेकिन, अभी तक ऑक्शन की डेट भी ऑफिशियल तौर पर घोषित नहीं की गई है. इसी बीच 2 नई टीमों को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है. मेगा नीलामी से पहले ही इन दोनों टीमों को अपने 3-3 खिलाड़ियों के नाम की घोषणा करनी है. जिसकी आखिरी डेट पहले 25 दिसंबर तक की थी. लेकिन, अब IPL 2022 के लिए खिलाड़ियों के चयन की डेट बोर्ड ने और बढ़ा दी है.

3-3 खिलाड़ियों की घोषणा करने के लिए बोर्ड ने तय की समय अवधि

 BCCI extended the date to select 3-3 players-IPL 2022

दरअसल ऐसा माना जा रहा है कि 12 और 13 फरवरी को खिलाड़ियों की आईपीएल 2022 (IPL 2022) के लिए नीलामी होगी. लेकिन, इसी साल टूर्नामेंट का हिस्सा बी दो नई टीमें लखनऊ और अहमदाबाद को 3-3 खिलाड़ियों को अपनी टीम से जोड़ना है. जिसके लिए बीसीसीआई ने एक समय अवधि तय कर दी है. अब इन दोनों नई फ्रेंचाइजियों को 31 जनवरी तक का समय दिया गया है.

इसी के साथ ही खबर ये भी आ रही है कि सीवीसी कैपिटल अगले हफ्ते नया कॉन्ट्रैक्ट साइन करेगा. इनसाइडस्पोर्ट्स के हवाले से आ रही एक रिपोर्ट की माने तो बीसीसीआई ने 2 नई फ्रेंचाइजी को पहले 25 दिसंबर तक का समय दिया था ताकि वो अपने 3-3 खिलाड़ियों का चुनाव करें. लेकिन, सीवीसी कैपिटल के स्वामित्त वाली अहमदाबाद फ्रेंचाइजी की वजह से इसकी समय सीमा बढ़ा दी गई है.

अहमदाबाद फ्रेंचाइजी को लेकर फंस रहा था पेंच

Ahmedabad ipl team

बीसीसीआई ने अभी तक इस डेट की भी ऑफिशियल तौर पर अनाउंसमेंट नहीं की है. लेकिन, रिपोर्ट में दावा किया गया है कि आईपीएल 2022 (IPL 2022) गवर्निंग काउंसिल ने 31 जनवरी को समय सीमा बढ़ाने की अनुमति दे दी है. बताया जा रहा है कि बोर्ड की स्वतंत्र समिति की ओर से सीवीसी कैपिटल को मंजूरी दिए जाने के बाद यह संभव हुआ है. फर्म ने अक्टूबर में ही अहमदाबाद फ्रेंचाइजी की ओर से नीलामी लगाने का अधिकार हासिल किया था.

हालांकि इसके बाद सट्टेबाजी कंपनियों के साथ आई कथित खबरों के बाद बोर्ड ने जांच भी की थी. बीसीसीआई की स्वतंत्र समिति की ओर से हरी झंडी मिलने के बाद ही अहमदाबाद अगले हफ्ते बोर्ड के साथ एक नए अनुबंध पर हस्ताक्षर करेगी. इस पूरे मसले पर बोर्ड के उच्च अधिकारी ने कहा है कि दोनों पक्षों की कानूनी टीमों ने नए मसौदे पर सहमति जताई है. हमें अगले सप्ताह हस्ताक्षर करने की प्रक्रिया पूरी करनी चाहिए.

IPL 2022 Ahmedabad IPL Team lucknow IPL team