LSG vs DC: बैक टू बैक 2 जीत के बाद क्या LSG करेगी अपनी प्लेइंग XI में बदलाव, मैच विनर से भरी है टीम

Published - 06 Apr 2022, 02:59 PM

LSG

LSG: आईपीएल 2022 (IPL 2022) की शुरुआत हो चुकी है। लखनऊ सुपर जायंट्स को IPL 2022 का अपना चौथा मैच दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खेलना है। जहां लखनऊ (LSG) ने बैक टू बैक दो मैचों में जीत हासिल की है, वहीं दिल्ली कैपिटल्स को आईपीएल 2022 की एक और नई टीम गुजरात टाइटंस के खिलाफ अपना दूसरा मैच हारना पड़ा था। ऐसे में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) अपना चौथे मैच को जीतने के लिए एलएसजी (LSG) की पॉसिबल प्लेइंग-11 क्या हो सकती है? या कौन – कौन से विदेशी खिलाड़ी लखनऊ के लिए पहले मुकाबले में खेलेंगे। आइए इस आर्टिकल के जरिए डालते हैं एक नजर...

यह हो सकती है चौथे मैच में LSG की पॉसिबल प्लेइंग XI

1) क्विंटन डी कॉक

LSG

क्विंटन डी कॉक का लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) की तरफ से ओपनिंग करना तय है। भले ही वह पिछले मुकाबले में टीम को अच्छी शुरुआत नहीं दिलवा पाए थे। लेकिन चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ खेले गए दूसरे मुकाबले में उन्होंने अर्धशतकीय पारी खेल टीम को बहुत ही शानदार शुरुआत दिलाई थी। जिसके दम पर टीम ने आईपीएल की चार बार विजेता रह चुकी टीम चेन्नई को छह विकेट से धूल चटाई थी। उनके इस परफ़ोर्मेंस की वजह से उनका इस मैच में भी खेलना तय है।

2. केएल राहुल

LSG

केएल राहुल आईपीएल के इस सीजन में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) का प्रतिनिधित्व करने के अलावा टीम की कप्तानी भी कर रहे हैं, इस वजह से उनका हर मुकाबला खेलना तो लाज़मी है। वहीं केएल राहुल टीम के दूसरे सलामी बल्लेबाज भी हैं। जहां लखनऊ के डेब्यू मैच में टीम के कप्तान और सलामी बल्लेबाज केएल राहुल का बल्ला शांत रहा था वहीं उन्होंने पिछले हुए दो मैचों में उन्होंने अपनी टीम को अच्छी शुरुआत दिलाती हुए टीम को जीत की धकेला। आप राहुल को दिल्ली के खिलाफ अपनी टीम को शानदार शुरुआत दिलाते हुए देख सकते हैं।3. मनीष पांडे

lsg

लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) ने अब तक जीतने भी मैच खेले हैं उन्ही सभी मुकाबलों में मनीष पांडे फ्लॉप ही रहे हैं। उनके आईपीएल 2022 का अब तक का हाई स्कोर 11 रहा है। इस परफ़ोर्मेंस के बावजूद टीम ने उन पर भरोसा जताया है और उन्हें प्लेइंग इलेवन में खुद को बार-बार साबित करने का मौका दे रही है। ऐसे में टीम मनीष को फिर से इस विश्वास के साथ अपनी प्लेइंग इलेवन में जगह दे सकती है. लेकिन, इस मौके को हुड्डा को बखूबी अंदाज में भुनाना होगा.

4. एविन लुईस

Evin Lewis

आप चौथे नंबर पर एक बार फिर एविन लुईस को लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के लिए बल्लेबाजी करते हुए देख सकते हैं। टीम लुईस को चौथे नंबर पर भेजने का निर्णय इसलिए कर सकती है क्योंकि चेन्नई सुपर किंग्स बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स मैच मे जब लुइस चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने गए थे तब उन्होंने नाबाद अर्धशतकीय पारी खेल टीम को जीत दिलाई थी। वहीं लुईस अब तक दो मैचों में तीसरे नंबर पर जा चुके हैं और इन दोनों ही मुकाबलों में वह महज 1 या 10 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। यही वजह है कि टीम इन्हें चौथे नंबर भेजने का फैसला कर सकती है।

5. दीपक हुड्डा

Deepak Hooda GT vs LSG

दीपक हुड्डा का भी दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ लखनऊ (LSG) के लिए खेलना तय है। हुड्डा ने अपने छक्कों-चौकों से सभी के दिल में और आईपीएल 2022 में अपनी छाप छोड़ी है। भले ही टीम अपना डेब्यू मैच जीत नहीं पाई लेकिन, दीपक ने अपनी बल्लेबाजी से सभी को अपना दीवाना बना लिया। दीपक ने आईपीएल 2022 में लखनऊ के लिए तीन पारियाँ खेली है, और इन तीन में से दो पारियों में ही उन्होंने अर्धशतक जड़ा है। तो ऐसे में लाज़मी है कि टीम उन्हें सिर्फ बेंच गरम करने के लिए ही नहीं रखेगी। 6. आयुष बडोनी

lsg vs gt

लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के युवा हरफनमौला आयुष बडोनी ने अब तक हुए मैचों में अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी के दम पर सबके दिल में जगह बनाई है। लखनऊ को मिली दो जीत में आयुष ने अहम भूमिका निभाई है। वहीं गुजरात के खिलाफ हुए लखनऊ के डेब्यू मैच में भी उन्होंने अपनी बल्लेबाजी के दम पर टीम के स्कोर को 150 के पार पहुंचाया था। ये दमदार बल्लेबाजी के अलावा घातक गेंदबाजी भी करते हैं। ऐसे में टीम इन्हें अपनी प्लेइंग इलेवन में शामिल न करने की भूल तो नहीं करेगी।

7. क्रुणाल पांड्या

लखनऊ (LSG) के तेजतर्रार गेंदबाज क्रुणाल पांड्या की गेंदबाजी से तो हर कोई ही वाकिफ है। पांड्या जब भी गेंदबाजी कराने आते हैं तो उनके कहर से कोई नहीं बचता, फिर चाहे वह उनका खुद का भाई ही क्यों न हो। ऐसे ही वाकया लखनऊ और गुजरात के डेब्यू मैच में देखने के लिए मिला था। उस मैच में क्रुणाल ने गुजरात के कप्तान और भाई हार्दिक पांड्या का विकेट लिया था। इसके अलावा हैदराबाद के खिलाफ हुए मैच में भी उन्होंने दो अहम विकेट लिए थे। इसलिए क्रुणाल का खेलना भी तय है।

8. जेसन होल्डर

विंडीज का घातक हरफनमौला जेसन होल्डर लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के शुरुआती मुकाबलों में अवेलेबल नहीं था। जिसकी वजह से टीम को श्रीलंका के गेंदबाज दुश्मंथा चमीरा को उनके साथ रिप्लेस करना पड़ा। होल्डर हैदराबाद के खिलाफ हुए मुकाबले से ही टीम में शामिल हुए हैं, और इस मुकाबले से ही उन्होंने अपना जलवा दिखाना शुरू कर दिया।

हैदराबाद को आखिरी ओवर में 16 रन चाहिए थे, लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए जेसन होल्डर ने आखिरी ओवर फेंका और इस ओवर में तीन विकेट लिए, जिसके दम पर लखनऊ जीत हासिल की। ऐसे में टीम अपने घातक खिलाड़ी को ड्रॉप करने का गलत फैसला तो नहीं करेगी।

9. एंड्रयू टाय

फिलहाल लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) ने एंड्रयू टाय को टीम में मार्क वुड की रिप्लेसमेंट के रूप में जोड़ा है। टाय को लखनऊ के डेब्यू मैच में प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं बनाया गया था। इनको चेन्नई के खिलाफ हुए मैच में टीम में शामिल किया गया था और इन्होंने उस मौके का भरपूर फायदा उठाया और चेन्नई की दो विकेट अपने नाम कर टीम को आईपीएल 2922 में पहली जीत दिलाई। ऐसे में दिल्ली के खिलाफ इनका भी खेलना तय है।

10. आवेश खान

आवेश खान ने आईपीएल में अपनी गेंदबाजी का एक अलग ही छाप छोड़ा है। उन्होंने अपनी बॉलिंग से काफी लोगों को प्रभावित किया है। आवेश ने लखनऊ सुपर जायंट्स बनाम सनराइजर्स हैदराबाद (LSG vs SRH) मुकाबले में हैदराबाद के बल्लेबाजों को नानी याद दिलवा दी थी। इन्होंने उस मैच में कुल तीन विकेट अपने नाम की थी। उन्होंने इस मैच में चार ओवर गेंदबाजी की और 24 रन देकर चार विकेट हासिल किये। इसके अलावा आवेश को इस मैच में मेन ऑफ द मैच के खिताब से भी नवाजा गया था। ऐसे में इनका खेलना भी कन्फर्म है

11. रवि बिश्नोई

रवि बिश्नोई के न खेलने का तो कोई सवाल ही नहीं उठता। उनका लखनऊ (LSG) के लिए हर मैच खेलना तय है। लखनऊ ने आईपीएल 2022 से पहले तीन खिलाड़ियों को ड्राफ्ट किया था। उनमें से एक खिलाड़ी रवि भी थे। इसलिए इनका भी दिल्ली के खिलाफ खेलना तय है। इसके अलवा रवि बिश्नोई की सालों से पंजाब के लिए अच्छा प्रदर्शन करते हुए आ रहे थे और यह जादू वह लखनऊ के लिए भी दिखा रहे हैं। वहीं पिछले मैच के दम पर इन्होंने टीम की प्लेइंग इलेवन में अपनी जगह पक्की कर ली है।

Tagged:

IPL 2022 LSG VS DC LSG vs DC 2022 LSG POSSIBLE PLAYING XI
Manvi Nautiyal

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर