IPL 2022: इंडियन प्रीमियर लीग के 15वें सीजन की तैयारियां इस समय जोरों पर हैं तो वहीं पर फैन्स भी टूर्नामेंट से जुड़ी खबरों पर अपनी नजर बनाये हुए हैं. आईपीएल 2022 में 8 के बजाय 10 टीमें हिस्सा लेने वाली हैं. मेगा ऑक्शन से पहले आईपीएल 2022 की सभी 10 टीमों ने अपने पंसदीदा खिलाड़ियों को रिटेन कर लिया है.
IPL 2022 मेगा ऑक्शन (IPL 2022 Mega Auction) 12 और 13 फरवरी को बैंगलौर में आयोजित किया जाएगा. एक टीम को अधिकतम 90 करोड़ रुपए खर्च करने की अनुमति होगी.
अगर आप आईपीएल देखने का शोक रखते है, फिर तो ये जानने के लिए भी उत्सुक होंगे कि किस टीम ने किस खिलाड़ी को अपनी टीम में रिटेन किया हैं. आज हम आपको इस आर्टिकल में पूरी जानकारी देगे. किस टीम ने किस खिलाड़ी को वापस टीम में शामिल लिया है और उस खिलाड़ी रिटेन करने के लिए के लिए कितने पैसे खर्च करने पड़े.
1. Ahmedabad
हार्दिक पंड्या (15 करोड़)
राशिद खान (15 करोड़)
शुभमन गिल (7 करोड़)
2. Lucknow
केएल राहुल (15 करोड़),
मार्कस स्टाेइनिस (11 करोड़)
रवि बिश्नोई (4 करोड़)
3. Punjab Kings
मयंक अग्रवाल को (12 करोड़ रुपये)
अर्शदीप सिंह (4 करोड़ रुपये)
4. Sunrisers Hyderabad:
केन विलियमसन (14 करोड़ रुपये),
उमरान मलिक (4 करोड़ रुपये),
अब्दुल समद (4 करोड़ रुपये)
5. Royal Challengers Bangalore
विराट कोहली (15 करोड़ रुपये),
ग्लेन मैक्सवेल (11 करोड़ रुपये),
मोहम्मद सिराज (7 करोड़ रुपये)
6. Mumbai Indians
रोहित शर्मा (16 करोड़ रुपये)
जसप्रीत बुमराह (12 करोड़ रुपये)
सूर्यकुमार यादव (8 करोड़ रुपये)
कीरोन पोलार्ड (6 करोड़ रुपये)
7. Kolkata Knight Riders
आंद्रे रसेल (12 करोड़ रुपये)
सुनील नारायण (6 करोड़ रुपये)
वरुण चक्रवर्ती (8 करोड़ रुपये)
वेंकटेश अय्यर (8 करोड़ रुपये)
8. Chennai Super Kings
रवींद्र जडेजा (16 करोड़ रुपये)
एमएस धोनी (12 करोड़ रुपये)
ऋतुराज गायकवाड़ (6 करोड़ रुपये)
मोइन अली (8 करोड़ रुपये)
9. Delhi Capitals
ऋषभ पंत (16 करोड़ रुपये)
अक्षर पटेल (9 करोड़)
पृथ्वी शॉ को (7.50 करोड़)
एनरिक नॉर्टजे (6.5 करोड़)
10. Rajasthan
संजू सैमसन (10 करोड़ रुपये)
जोस बटलर (10 करोड़ रुपये)
यशस्वी जायसवाल (4 करोड़ रुपये)
Retained players list of IPL 2022: आईपीएल की 10 टीमों के 33 खिलाड़ियों को रिटेन कर लिया है. वहीं अब सभी फ्रेंचाइजी आईपीएल 2022 के मेगा ऑक्शन (IPL 2022 Mega Auction) के लिए तैयार हैं.आईपीएल 2022 के मेगा ऑक्शन की तारीखें भी सामने आ गई हैं. पता चला है कि 12 और 13 फरवरी को मेगा ऑक्शन का आयोजन बेंगलुरु में किया जाएगा, ये चूंकि मेगा ऑक्शन होगा और टीमों की संख्या भी बढ़ गई है, इसलिए मेगा ऑक्शन दो दिन तक चलेगा.