KKR vs RR के मुकाबले में ये खिलाड़ी करेंगे पारी की शुरूआत, देखने को मिलेगी छक्कों-चौकों की बरसात

author-image
Rubin Ahmad
New Update
KKR vs RR

IPL 2022 का 47वां मुकाबला 2 अप्रैल को कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स (KKR vs RR) के बीच शाम को साढ़े सात बजे से मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मुकाबले में कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है. क्योंकि, श्रेयस अय्यर और संजू सैमसन आमने- सामने होंगे. वैसे इस मैच में राजस्थान रॉयल्स का पलड़ा भारी लग रहा है. उसने 9 मैचों में से 6 जीत और 3 मैचों में हार का सामना किया. जबकि, केकेआर की टीम ने 9 में से 3 मैच जीतकर अंक तालिका में 8वें स्थान पर जगह बनाई. श्रेयस अय्यर इस मुकाबले को जितने के इरादे से मैदान में उतरेंगे.

IPL 2022: देवदत्त पडिक्कल और जोस बटलर

Devdutt Padikkal-Jos Buttler

राजस्थान रॉयल्स की तरफ से देवदत्त पडिक्कल और जोस बटलर को सलामी जोड़ी के रूप में पारी की शुरूआत करते हुए देखा जा सकता है. पिछले मैच में मुंबई के खिलाफ भी इसी जोड़ी को ओपनिंग करते हुए देखा गया था. यह खिलाड़ी लगातार टीम के लिए रन बना रहे हैं. इस लिहाज से कप्तान संजू सैमसन बैटिंग ऑर्डर में कोई फेरबदल नहीं करना चाहेंगे.

जोस बटलर इस सीजन में अच्छी फॉर्म में चल रहे हैं. वे आईपीएल 2022 में अब तक 9 बार बल्लेबाजी करने उतरे हैं और 6 बार 50 से अधिक रन बनाए हैं. इसमें 3 शतक और 3 अर्धशतक शामिल हैं. उन्होंने पिछले मैच में भी मुंबई के खिलाफ अर्धशतक बनाया था.

IPL 2022: ऑरोन फिंच और वेंकटेश अय्यर

Venkatesh Iyer

कोलकाता नाइट राइडर्स की तरफ से ऑरोन फिंच और वेंकटेश अय्यर को ओपनिंग करते हुए देखा जा सकता है. पिछले मुकाबले में इन दोनों खिलाड़ियों को पारी की शुरूआत करते हुए देखा गया था. मगर ये दोनों खिलाड़ी कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए. ऑरोन फिंच 3 रन और वेंकटेश अय्यर 6 रन बनाकर आउट हो गए थे. जिसके चलते केकेआर को दिल्ली के हाथों हार का स्वाद चखना पड़ा था.

ऑरोन फिंच धाकड़ शुरूआत दिलाने के लिए जाने जाते हैं. ऑरोन फिंच नई बॉल के साथ कट शॉट अच्छा खेलते हैं. अगर यह एक बार लय पकड़ लें, तो गेंदबाज की हर बॉल बाउंड्री के पार जाती दिखाई देती है. वहीं वेंकटेश अय्यर को भी टी-20 स्पेशलिस्ट माना जाता है. वह भी बड़े-बड़े शॉट लगाने में माहिर हैं. वैसे अगर इन दोनों खिलाड़ियों का बल्ला चल गया तो राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन की मुसीबत बढ़ सकती है. वैसे संजू सैमसन के पास सुनील नारायण का भी एक विकल्प है. जिन्हें ओपनिंग कराया जा सकता है.

IPL 2022 KKR vs RR KKR vs RR 2022