आईपीएल 2022 (IPL 2022) का छठा मुकाबला 30 मार्च को बैंग्लोर और कोलकाता (Royal Challengers Bangalore vs Kolkata Knight Riders) के बीच मुंबई के डॉ. डीवाई पाटिल स्टेडियम में 7: 30 बजे से खेला जाएगा. आरसीबी को पहले मुकाबले में पंजाब के हाथों हार मिली थी. जबकि कोलकाता ने 5 बार की चैंपियन टीम मुबंई को शिकस्त दी थी. आरसीबी को पहले मैच में मिली हार के बाद क्या फाफ डुप्लेसिस ओपनिंग जोड़ी में फेरबदल कर सकते हैं? आइये जानते हैं RCB की तरफ से केकेआर के खिलाफ पारी शुरूआत कौन करेगा?
डु प्लेसिस और अनुज रावत करेंगे पारी की शुरूआत
आरसीबी (RCB) की तरफ से एक बार फिर से कप्तान फाफ डु प्लसिस (Faf du Plessis) और अनुज रावत (Anuj Rawat) को पारी की शुरूआत करते हुए देखा जा सकता है, क्योंकि पिछले मैच में इस जोड़ी ने कमाल की शुरूआत टीम को दिलाई थी. जिसके चलते कप्तान बैटिंग आर्डर में ज्यादा बदलाव नहीं करना चाहेंगी.
पंजाब के खिलाफ भले ही आरसीबी को हार का सामना करना पड़ा हो, मगर कप्तान ने फाफ डु प्लेसिस ने कप्तानी पारी खेलते हुए 57 गेंदों में 88 रन की विस्फोटक पारी खेली थी. वहीं उनके साथ आए अनुज यादव नें उनका बढ़िया साथ निभाया, लेकिन अनुज यादव बड़ी पारी खेलने में सफल नहीं हो पाए. अनुज 20 गेंदों में 21 रन बना कर आउट हो गये थे. इन दोनों खिलाड़ियों ने पहले विकेट के लिए 50 रन की साझेदारी की.
IPL 2022: नई रणनीतियों के साथ मैदान पर उतरेंगे डु प्लेसिस
आरसीबी के नए कप्तान फॉफ डुप्लसिस (Faf du Plessis) पहले मैच सीख लेते हुए नई रणनीतियों के साथ मैदान पर उतरेंगे. उनका दूसरा मुकाबला केकेआर की टीम से होगा. जो अपना पहला मैच जीतकर काफी कॉन्फिडेंस में होगी. उनको हराने के लिए आरसीबी को खास प्लान तैयार करना होगा. इस बात पर विचार करना होगा कि पिछले मैच में 20 ओवर में दो विकेट पर 205 रनों का विशाल स्कोर बनाया. लेकिन उसके गेंदबाज इस बड़े स्कोर का बचाव नहीं कर पाए.
बेंगलुरु ने कप्तान फाफ डुप्लेसि (88) के विस्फोटक अर्धशतक और पूर्व कप्तान विराट कोहली (नाबाद 41) की तूफानी पारियां खेली. वहीं गेंदबाज अपने काम को अंजाम ठीक से नहीं दे पाए. बेंगलुरु के गेंदबाजों में सबसे ज्यादा एक्ट्रा रन का रिकॉर्ड अपने नाम करा लिया. ऐसे में गेंदबाजों को पिछले मैच से सबक लेते हुए केकेआर के खिलाफ धारदार गेंदबाजी का प्रदर्शन करना होगा. बॉलिंग हमेशा से ही आरसीबी का कमजोर पक्ष रही है. उस पर फाफ डु प्लेसिस को खास ध्यान देना होगा.