पंजाब के खिलाफ KKR की ओर से ये सलामी जोड़ी कर सकती है ओपनिंग? रहाणे की जगह इसे मिल सकता है मौका

Published - 31 Mar 2022, 07:37 PM

IPL 2022: KKR vs PBKS

IPL 2022: आईपीएल 2022 का 8वां मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स और पंजाब किंग्स (Kolkata Knight Riders vs Punjab Kings) के बीच 1 अप्रैल को वानखेड़े के स्टेडियम में शाम साढ़े सात बजे से खेला जाएगा. केकेआर की टीम ने अब तक अपने दो मुकाबले खेले है. जिसमें एक मैच में जीत और दूसरे मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा. वहीं अगर पंजाब की बात करें तो पंजाब की टीम पहले ही मैच में विजयी रही. पंजाब अपना दूसरा मुकाबला 1 अप्रैल को कोलकाता के खिलाफ खेलेगी. आइये जानते हैं पंजाब के खिलाफ KKR के कौन से धुरंधर पारी की शुरूआत कर सकते हैं?.

KKR की तरफ से ये बल्लेबाज करेंगे ओपनिंग

Ajinkya Rahane and Vnktesh Iyer
Ajinkya Rahane and Vnktesh Iyer

कोलकाता नाइट राइडर्स और पंजाब किंग्स (KKR vs PBKS) के मुकाबले में केकेआर की तरफ से अजिंक्य रहाणे और वेंकटेश अय्यर (Ajinkya Rahane and Venktesh Iyer) को पारी की शुरूआत करते हुए देखा जा सकता है. पिछले मैच में RCB के खिलाफ ये जोड़ी कोई खास कमाल दिखा नहीं पाईं. अजिंक्य रहाणे (9) और वेंकटेश अय्यर (10) रन बनाकर चलते बनें. 32 रन के स्कोर पर ये सलामी जोड़ी पवैलियन लौट गई.

वेंकटेश अय्यर विस्फोटक पारी खेलने के लिए जाने जाते है. पिछले दो मैचों में इनके बल्ले से कोई दमदार पारी देखने को नहीं मिली. वेंकटेश अय्यर की पिछली दो पारियों पर लजर डालें, तो उन्होंने 25 रन ही बना पाए. लेकिन इनके बल्ले से बड़ी पारी खेली जाने की उम्मीद की जा सकती है. क्योंकि अय्यर कई बार आईपीएल में बड़ी खेलने का कारनामा कर चुके हैं. वहीं उनके जोड़ीदार अजिंक्य रहाणे पिच पर तोड़ा टाइम लेते हैं. उसके बाद रहाणे भी आक्रामक रूप अपना लेते हैं. ऐसे पंजाब के खिलाफ य़े सलामी जोड़ी कमाल दिखा सकती है. लेकिन श्रेयस अय्यर के पास सुनील नरेन का विकल्प भी मौजूद हैं, जिन्होंने पहले IPL में केकेआर के लिए पारी की शुरुआत करते हुए बड़ी पारी खेली हैं.

IPL 2022: जीत पर होगी श्रेयस अय्यर की नज़र

Shreyas Iyer

कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने बैंगलोर के खिलाफ काफी क्लोज मैच खेला. दूसरे मुकाबले में श्रेयस अय्यर के हाथों में जीत हाने से पहले ही निकल गई. बैंगलोर की टीम ने अंतिम ओवर में कोलकाता से मैच जीत लिया. पंजाब के खिलाफ 1 अप्रैल को होने बाले मुकाबले को जीतने ने के लिए श्रेयस कोई कसर नहीं छोड़ना पाएंगे. अय्यर के बल्ले से बड़ी पारी देखने को मिल सकती है क्योंकि पिछले मुकाबले में अय्यर 13 रन बनाकर आउट हो गये थे.

मिडिल ऑर्ड़र में बल्लेबाजी करते हुए कप्तान के कंधों पर जिम्मेदारी बढ़ जाती है. अगर श्रेयस अय्यर के जल्दी आउट हो जाएं, तो पूरी बैटिंग ताश के पत्तों की तरह बिखर जाती है. ऐसा ही कुछ नजारा RCB के खिलाफ देखने को मिला था. RCB के खिलाफ केकेआर के 67 रन पर 6 विकेट हो गये थे. जिसके चलते टीम पूरे 20 ओवर भी नहीं खेल पाई. कोलकाता नाइट राइडर्स के पास टिम साउथी और उमेश यादव जैसे तेज गेंदबाज हैं, जो पंजाब के खिलाफ केकेआर को मैच जीता सकते हैं.

Tagged:

IPL 2022 ajinkya rahane Venktesh Iyer KKR vs PBKS 2022 KKR vs PBKS
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.