IPL 2022: ये 3 खिलाड़ी KKR के लिए साबित हो सकते हैं तुरुप का इक्का, इस सीजन ट्रॉफी जिताने का रखते हैं दम

Published - 18 Mar 2022, 05:15 AM

IPL 2022, BHARAT ARUN

IPL 2022: कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की टीम इस बार नए अंदाज में आईपीएल का आगाज करने जा रही है. टीम ने अपने नए कप्तान के रूप में भारतीय टीम के धाकड़ बल्लेबाज श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) को कप्तान बनाया है. कोलकाता नाइट राइडर्स ने आईपीएल नीलामी में श्रेयस अय्यर को 12.25 करोड़ रुपये में खरीद कर टीम के साथ जोड़ा था.

श्रेयस अय्यर का इम्तिहान 26 मार्च को मौजूदा चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स के सामने देखने को मिलेगा. क्या श्रेयस अय्यर इस बार टीम को आइपीएल का टाइटल जिता पाएंगे. इसका फैसला तो आने वाले समय में हो जाएंगा, वहीं मेगा ऑक्शन में फ्रैंचाइजी ने कई बड़े खिलाड़ियों पर दांव लगाकर उन्हें अपनी टीम के साथ जोड़ा है.

टीम में पांच ऐसे धाकड़ खिलाड़ियों की एंट्री हुई, जो अपनी धुंआधार बल्लेबाजी और खतरनाक गेंदबाजी से टीम के स्तर को शिखर तक ले जा सकते हैं. तो चलिए जानते है KKR के 3 ऐसे खिलाड़ियों के बारे में, जो IPL 2022 के 15वें सीजन के टाइटल को जिताने का दमखम रखते हैं.

1.श्रेयस अय्यर

shreyas iyer
Courtesy: Google image

टीम के कप्तान श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के लिए तुरूप का इक्का साबित हो सकते हैं. आईपीएल के फाइनल तक पहुंचने में श्रेयस अय्यर की बल्लेबाजी का अहम किरदार होगा. टीम की जीत इस बल्लेबाज के ऊपर काफी निर्भर करेगी. कोलकाता टीम की कमान श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) को दी गई है. 27 साल के अय्यर इससे पहले दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी संभाल चुके हैं.

आईपीएल में 87 मैचों का अनुभव रखने वाले श्रेयस अय्यर पर टीम को तीसरा खिताब दिलाने की जिम्मेदारी रहेगी. इस टीम के पास मिडिल ऑर्डर काफी मजबूत है. ऐसी उम्मीद की जा रही है कि वह आईपीएल में केकेआर की कप्तानी करते हुए बल्लेबाजी का जलवा बिखेरेंगे.

इसके अलावा अजिंक्य रहाणे के पास भी आईपीएल का लंबा अनुभव है. मध्यक्रम में 5, 6, 7 और नंबर 8 पर सैम बिलिंग्स (Sam Billing), आंद्रे रसेल (Andre Russel), पैट कमिंस (Pat Cummins) और सुनील नरेन (Sunil Narine) जैसे खिलाड़ी बल्लेबाजी करते नजर आएंगे. कप्तान श्रेयस अय्यर इन सब धाकड़ खिलाड़ियों का सही उपयोग करते है तो टीम की नईयां पार लग सकती है.

2. वेंकटेश अय्यर

भारतीय टीम के युवा ऑलराउंडर वेंकटेश अय्यर (Venkatesh Iyer) को हाल ही में टी-20 अंतर्राष्ट्रीय मैचों में खेलने का मौका मिला था. जिसमें अय्यर ने शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया था. कोलकाता की टीम ने इस खिलाड़ी को 8 करोड़ की कीमत पर मेगा ऑक्शन से पहले ही रिटेन किया था.

इस खिलाड़ी का ओपनिंग के तौर पर खेलना तय है या फिर 5वें-छठे नंबर पर फिनिशर की भूमिका निभा सकता है. उन्होंने पिछले साल ताबड़तोड़ अंदाज में बल्लेबाजी की थी और इसी की बदौलत उन्हें अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर खेलने का मौका भी मिला है.

उन्हें पिछले साल कोलकाता टीम की ओर से आईपीएल के दूसरे चरण में खेलने का मौका मिला था और उन्होंने डेब्यू के साथ ही अपनी अटैकिंग बल्लेबाजी से सभी को कायल बना दिया था. इस साल भी इनके कंधों पर बड़ी जिम्मेदारी होगी. क्योंकि वेंकटेश अय्यर (Venkatesh Iyer) बल्ले और बॉल दोनों से जलवा दिखाने में माहिर हैं.

3. सुनील नरेन

Sunil Narine, 3 ब

वेस्टइंडीज के सुनील नरेन (Sunil Narine) दुनिया के उन गेंदबाजों में शुमार हैं जिन्हें खेलना सबसे मुश्किल माना जाता है. सुनील नरेन भी सबसे ज्यादा डॉट गेंद फेंकने वाले गेंदबाजों में शामिल है. ऑलराउंडर के तौर पर सुनील नरेन (Sunil Narine) का पहले मैच की प्लेइंग इलेवन में खेलना तय है.

उन्हें इस साल केकेआर (KKR) टीम ने 6 करोड़ की कीमत पर रिटेन किया है. नरेन ओपनिंग और फिनिशिंग दोनों ही पोजिशन पर बल्लेबाजी करने की काबिलियत रखते हैं. मिस्ट्री बॉलिंग से अक्सर बल्लेबाजों को असमंजस में डाल देते हैं. पिछले साल भी उन्होंने अपनी खास छाप छोड़ी थी.

2 बार ट्रॉफी जीत चुकी इस टीम में उनकी खास भूमिका रही है और लंबे समय से इस फ्रेंचाइजी का हिस्सा हैं. अपनी बदौलत किसी भी मैच के रूख को पलटने और जिताने का दम रखते हैं. नरेन आईपीएल के सबसे सफल गेंदबाजों में से एक हैं. नरेन ने आईपीएल में 134 मैचों में 143 विकेट लिए हैं. इस बार भी नरेन कोलकाता नाइट रराइडर्स के लिए तुरूप का इक्का साबित हो सकते है.

Tagged:

IPL 2022 shreyas iyer kkr Venkatesh iyer Sunil Narine KKR 2022
Rubin Ahmad

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर