IPL 2022 में वेंकटेश अय्यर के साथ KKR के लिए ये 3 खिलाड़ी कर सकते हैं ओपनिंग

author-image
Rahil Sayed
New Update
Venkatesh-Iyer

IPL 2022 (IPL 2022) के लिए बॉलीवुड के किंग खान की टीम कोलकाता नाइट राइडर्स बहुत ही सॉलिड लग रही है. टीम ने आईपीएल 2022 के मेगा ऑक्शन में काफी अच्छा किया है. केकेआर के पास स्क्वाड में श्रेयस अय्यर जैसे ताबरतोड़ बल्लेबाज़ से लेकर पैट कमिंस जैसे घातक गेंदबाज़ भी मौजूद हैं.

वहीं श्रेयस अय्यर को 12.25 करोड़ में खरीद कर केकेआर ने टीम की कप्तानी भी सौंप दी है. ऐसे में अब आगामी सीज़न में श्रेयस दिल्ली की नहीं बल्कि कोलकाता की कप्तानी करते हुए नज़र आएंगे.

हालांकि कोलकाता के लिए आईपीएल 2022 में वेंकटेश अय्यर तो ज़रूर ओपन करेंगे लेकिन उनका आईपीएल में जोड़ी दार कौन हो सकता है, उसके बारे में हम आज आपको बताएंगे. तो आइये जानते हैं कि कौन 3 खिलाड़ी करेंगे वेंकटेश अय्यर के साथ आईपीएल 2022 (IPL 2022) में केकेआर के लिए ओपनिंग.

1) एलेक्स हेल्स (Alex Hales)

Alex Hales

आपको बता दें कि 27 मार्च से आईपीएल 2022 (IPL 2022) का आगाज़ होने वाला है, इस बात की संभावना जताई जा रही है. ऐसे में अब केकेआर की टीम भी काफी मज़बूत लग रही है. लेकिन टीम की बल्लेबाज़ी में सलामी जोड़ी कौन होगी, इस पर अभी चर्चा की जा रही है. आईपीएल मेगा नीलामी के दौरान केकेआर ने बहुत ही सस्ते में एक आक्रामक सलामी बल्लेबाज़ को खरीदा है, वो और कोई नहीं बल्कि इंग्लैंड के धांसू बल्लेबाज़ एलेक्स हेल्स हैं.

कोलकाता ने आईपीएल 2022 (IPL 2022) के मेगा ऑक्शन के दौरान एलेक्स हेल्स को उनके बेस प्राइस 1.50 करोड़ में ही खरीदा है. जोकि एक काफी अच्छी डील है. हेल्स वेंकी अय्यर के साथ केकेआर के लिए पारी की शुरुआत बखूबी कर सकते हैं. वे बिग बैश लीग में और इंग्लैंड के लिए भी खेलते हुए ये काम कर चुके हैं.

एलेक्स हेल्स के पास तेज़ गति से रन बनाने की काबिलियत है, वे किसी भी टीम के गेंदबाज़ी क्रम की अपने बल्लेबाज़ी से धज्जियां उड़ा सकते हैं. ऐसे में एलेक्स हेल्स वेंकटेश अय्यर के साथ कोलकाता के लिए पारी की शुरुआत करने के प्रबल दावेदार हैं.

2) नितीश राणा (Nitish Rana)

Nitish Rana

दिल्ली से आने वाले नितीश राणा के पास घरेलू क्रिकेट का अच्छा अनुभव है, साथ ही वह कई सालों से आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ जुड़े हुए हैं और टीम के लिए हर सीज़न में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हुए दिखाई देते हैं.

ऐसे में इस बार आईपीएल 2022 (IPL 2022) के मेगा ऑक्शन में भी कोलकाता ने अपने पूर्व खिलाड़ी नितीश राणा पर भरोसा जताया है और इनको 8 करोड़ रूपये की मोटी रकम देकर अपने साथ एक बार फिर जोड़ा है.

जिसके चलते इस बार हमे नितीश राणा टीम के लिए एक नई भूमिका निभाते हुए दिखाई दे सकते हैं. नितीश के पारी की शुरुआत करने की भी अच्छी काबिलियत है. उनके पास कुछ ऐसे क्रिकेटिंग शॉर्ट्स हैं जो खेल के किसी भी ओवर में खेले जा सकते हैं.

वह पिछले कुछ सीज़न कोलकाता के लिए मिडिल ऑर्डर में बहुत ही घातक बल्लेबाज़ी करते हुए नज़र आए हैं. लेकिन अब शुभमान गिल के टीम से जाने के बाद, टीम के हेड कोच ब्रेंडन मैकुलम इनको पारी की शुरुआत करने के लिए आईपीएल 2022 (IPL 2022) में ज़रूर कह सकते हैं.

3) सुनील नरेन (Sunil Narine)

Sunil Narine-IPL 2022

वेस्टइंडीज़ के मिस्ट्री स्पिनर सुनील नरेन जिन्होंने अपनी छाप आईपीएल में बखूबी छोड़ी है, वे अब बल्लेबाज़ी करने का भी अच्छा दमखम रखते हैं.दरअसल, नरेन को ओपनिंग करवाने की शुरुआत केकेआर के पूर्व कप्तान गौतम गंभीर ने की थी.

सबसे पहले अगर कभी सुनील नरेन ने T20 क्रिकेट में पारी का आगाज़ किया था तो वह आईपीएल में केकेआर का प्रतिनिधित्व करते हुए किया था. जोकि काफी सफल भी रहा. गौतम गंभीर का ये एक्सपेरिमेंट सिर्फ कोलकाता के लिए ही नहीं बल्कि विश्व की उस-उस T20 लीग में भी सफल रहा, जहां-जहां जाकर सुनील नरेन खेले हैं.

सुनील नरेन पारी की शुरुआत काफी आक्रामक अंदाज़ से करते हैं. वह कोलकाता के लिए पहले कई बार ओपनिंग कर चुके हैं और उन्होंने टीम को अच्छी शुरुआत भी दिलवाई है. केकेआर उनको ओपनिंग करने सिर्फ पॉवरप्ले का अच्छा इस्तेमाल करने के मकसद से भेजती थी और सुनील नरेन ने ये करके भी दिखाया है. ऐसे में ब्रेंडन मैकुलम, वेंकटेश अय्यर के साथ सुनील नरेन को आईपीएल 2022 (IPL 2022) में ओपनिंग करने के लिए ज़रूर भेज सकते हैं.

IPL 2022 Sunil Narine kkr IPL Mega Auction 2022 nitish rana Kolkata Knight Riders 2022 INDIAN PREMIER LEAGUE Alex Hales Venkatesh iyer