IPL 2022: ये 4 विदेशी खिलाड़ी KKR की पहले मैच की प्लेइंग-XI का हो सकते हैं हिस्सा, CSK की कर देंगे छुट्टी

author-image
Rubin Ahmad
New Update
IPL 2022, BHARAT ARUN

कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) आईपीएल (IPL 2022) के 15वें सीजन में नए फ्लेवर में नजर आने वाली है, क्योंकि फ्रैंचाइंजी ने भारतीय टीम के स्टार श्रेयस अय्यर को टीम का कप्तान बनाया है, जो भारतीय कंडीशन को भली भांति जानता है. श्रेयस अय्यर शानदार फॉर्म में चल रहे हैं. जिसका फायदा कोलकाता की टीम को मिल सकता है.

इस साल केकेआर की टीम काफी संतुलित नजर आ रही है. साल 2012 और 2014 में आईपीएल खिताब जीतने वाली टीम इस बार भी ट्रॉफी जीत सकती है. फ्रैंचाइजी ने मेगा ऑक्शन में कई ऐसे खिलाड़ियों को अपने साथ जोड़ा है, जो टीम को टाइटल जिताने का दमखम रखते हैं. हम इस आर्टिकल में यह जानने की कोशिश करेंगे.

कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) 4 विदेशी खिलाड़ी कौन हो सकते हैं. जिन्हें KKR के पहले मैच की प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जा सकता है. तो चलिए हम आपको बताते है 4 विदेशी खिलाड़ियों (4 Foreign Player)  के बारे में, जिन्हें हर हाल में टीम का हिस्सा बनाया जा सकता है.

1. सुनील नरेन

Sunil Narine, 3 ब

कोलकाता की टीम ने सुनील नरेन (Sunil Narine) की काबिलियत को देखते हुए उन्हें 6 करोड़ में रिटेन किया था. सुनील नरेन एक अद्भुत खिलाड़ी हैं, जो बल्ले और गेंद से धमाल मचाते हैं. सुनील नरेन की गेंदबाजी को समझ पाना हर किसी बल्लेबाज के बस की बात नहीं.

आईपीएल जैसे टूर्नामेंट जहां बल्लेबाजों का बोलबाला रहता. वहीं इस खिलाड़ी का मैदान में दबदबा देखने को मिलता है. सुनील नरेन भी सबसे ज्यादा डॉट गेंद फेंकने वाले गेंदबाजों में शामिल हैं.

वहीं अगर इनकी बल्लेबाजी पर नजर डालें तो इस खिलाड़ी बल्लेबाजी में भी प्रदर्शन बड़ा जबरदस्त है. इन्हें एक फिनिशर के रूप में देखा जाता है. सुनील नरेन बड़े बड़े शॉट्स खेलकर टीम को मैच जिताने का माद्दा रखते हैं. इसलिए इनका प्लेइंग-11 में रहना पक्का समझा जा सकता है.

2. सैम बिलिंग

सैम बिलिंग्स

केकेआर ने आईपीएल मेगा ऑक्शन में इंग्लैंड के विकेटकीपिंग करने वाले सैम बिलिंग (Sam Billings) को खरीदा है. इस खिलाड़ी को टीम में शामिल करने के लिए फ्रेंचाइंजी ने 2 करोड़ रुपये खर्च करने पड़े. कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के लिए इस साल बल्लेबाजी करते हुए नजर आ सकते हैं. कोलकाता की तरफ से इस खिलाड़ी को विकेटकीपर होने का फायदा मिल सकता है. अब उन्हें कीपिंग करते हुए देखा जा सकता है.

बिलिंग्स ने अब तक 22 IPL मैचों में 133.60 की स्ट्राइक-रेट के साथ 334 रन बनाए हैं. जिसमें 3 अर्धशतक शामिल हैं. बिलिंग्स इससे पहले DC और CSKके लिए खेल चुके हैं. टी20 फॉर्मेट में बिलिंग्स के पास काफी अनुभव है और उन्होंने अब तक खेले 215 मैचों में 24.28 की औसत के साथ 4,152 रन बनाए हैं. केकेआर के कप्तान श्रेयस अय्यर इन्हें अपनी प्लेइंग इलेवन का हिस्सा बना सकते हैं.

3. आंद्रे रसेल

publive-image

वेस्टइंडीज के धाकड़ ऑलराउंडर आंद्रे रसेल (Andre Russell) को टी 20 स्पेशलिस्ट माना जाता है. आईपीएल 2022 के लिए केकेआर ने आंद्रे रसेल को 12 करोड़ रुपये में रिटेन किया था. इस फॉर्मेट में इन्हें कई बार धुंआधार बल्लेबाजी करते हुए देखा गया है. ये खिलाड़ी अपने काबिलियत के दम पर मैच जीताने का दमखम रखता है.

केकेआर के सबसे बड़े मैच विनर आंद्रे रसेल का प्लेइंग इलेवन में रहना तय है. आंद्रे रसेल ने अभी तक आईपीएल में कुल 84 मैच खेले हैं. जिसमें 1700 रन बनाए हैं, और 72 विकेट चटकाए हैं. इस खिलाड़ी की खास बात ये है कि बल्ले और गेंद दोनों से प्रदर्शन करने में माहिर है.

4. पैट कमिंस

IPL 2022

ऑस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान पैट कमिंस (Pat Cummins) को चौथे विदेशी खिलाड़ी के रूप में पहले मैच की प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जा सकता है. फ्रेंचाइजी ने इस धारदार गेंदबाज पर 7.25 करोड़ रुपये खर्च किए. पैट कमिंस शुरूआत में विकेट झटकने के लिए जाने जाते हैं. पिछले सीजन सात मैचों में नौ विकेट अपने नाम किये थे.

दुनिया के टॉप गेंदबाजों में से एक पैट कमिंस नाम आता है. कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) की गेंदबाजी में पैट कमिंस अहम कड़ी साबित हो सकते हैं. चूंकि वह टी20 फॉर्मेट में भी काफी बढ़िया बॉलिंग करते हैं. इस लिहाज से पैट कमिंस भी इस टीम का हिस्सा रहने वाले हैं.

pat cummins Kolkata Knight Riders Sunil Narine Alex Hales IPL 2022 Andre Russell