IPL 2022: पंजाब किंग्स के सलाहकार बैटिंग कोच ने टीम को बताया डार्क हॉर्स, बोले- जीत सकते हैं पहला खिताब

author-image
Rubin Ahmad
New Update
Julian Ross Wood

IPL 2022: पंजाब​ किंग्स (Punjab Kings) ने जुलियन रॉस वुड (Julian Ross Wood) को 14 मार्च को अपना बल्लेबाजी सलाहकार नियुक्त किया था. जिसके बाद उनका पहला बयान सामने आया है.आईपीएल 2022 की शुरुआत 26 मार्च से होने जा रही है. पंजाब किंग्स को आईपीएल 2022 में अपना पहला मुकाबला 27 मार्च को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ खेलना है. ऐसे में जूलियन रॉस वुड की बड़ी भूमिका होगी, क्योंकि उन्हें 'पॉवर-हिटिंग' कोचिंग देने के लिए जाना जाता है.

जुलियन रॉस वुड को पंजाब ने अपने साथ जोड़ा

IPL 2022 Punjab kings appoint julian ross wood power hitting batting coach IPL 2022 Punjab kings appoint julian ross wood power hitting batting coach

ये सीजन पंजाब के लिए बड़ा खास होने की उम्मीद है. टीम के पास संतुलित खिलाड़ी नजर आ रहे हैं. जो टीम को आईपीएल का खिलाब दिलाने का दमखम रखते हैं. ऐसे में फ्रैचाइंजी भी खिलाड़ियों के साथ कोई कमी नहीं छोड़ना चाहती. टीम ने अपने साथ 'पॉवर-हिटिंग' कोचिंग देने वाले जुलियन रॉस वुड (Julian Ross Wood) को अपने साथ जोड़ा है. वह बल्लेबाजों को आधुनिक टी-20 पावर-हिटिंग तकनीकों को शामिल करने के लिए प्रशिक्षित करते हैं, एक ऐसा कौशल जो आधुनिक क्रिकेट में जरूरत बन गया है. बल्लेबाज के पास बड़े शॉट खेलने के साथ अच्छी तकनीक भी होना बहुत जरूरी है. जिससे कि खिलाड़ी टीम के लिए बेहतर प्रदर्शन कर सकें.

वुड ने बिग बैश लीग फ्रेंचाइजी सिडनी थंडर और पीएसएल संगठन मुल्तान सुल्तान्स के लिए भी बल्लेबाजी कोच के रूप में काम किया है, और इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान जो रूट, भारतीय बल्लेबाज पृथ्वी शॉ, वेस्टइंडीज के हरफनमौला खिलाड़ी जैसे कई प्रमुख अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटरों के साथ भी वो काम कर चुके हैं. उन्हें 'पॉवर-हिटिंग' के गुर सिखा चुके हैं और वुड अपना कोचिंग सेंटर भी चलाते है.

'मैं मौका पाकर बहुत उत्साहित हूं'

julian ross wood power hitting batting coach

जुलियन रॉस वुड (Julian Ross Wood) पंजाब​ किंग्स का बैटिंग सलाकार बनने के बाद काफी खुश है. वह आईपीएल में अपने पहले कार्यकाल को लेकर बहुत उत्साहित हैं और अपने कोचिंग करियर में टीम के नए माहौल और खिलाड़ियों के नए सेट के साथ तालमेल बिठाने की कोशिश करेंगे. जुलियन रॉस वुड ने आगे कहा,

"मैं टीम के इस फैसले से बहुत उत्साहित हूं, जब मुझे बुलाया गया तो मैं बांग्लादेश प्रीमियर लीग में था. जोंटी रोड्स ने पूछा कि क्या मैं उपलब्ध हूं. मैं यहाँ होने का अवसर पाकर बहुत खुश हूं और अब मैं यहाँ हूँ,  एक नई टीम के रूप में शामिल होने की कोशिश कर रहा हूं. यह एक नई कोचिंग टीम भी है, खिलाड़ियों का एक नया दांस्ता और जो माहौल बनाया गया है, उसमें होना बहुत अच्छा है.

IPL 2022 Punjab Kings 2022