IPL 2022: राजस्थान के सलामी बल्लेबाज जोस बटलर (Jos Buttler) ने इस सीजन का पहला शतक मुंबई के खिलाफ जड़ दिया है. जोस बटलर ऐसा करने वाले इस सीजन के पहले बल्लेबाज बन गए हैं. आईपीएल का नौवां मुकाबला मुंबई और राजस्थान (MI vs RR) के बीच के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेला गया. मुंबई की टीम ने पहले टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला लिया. राजस्थान रॉयल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई इंडियंस के सामने 194 रन का लक्ष्य रखा.
Jos Buttler ने लगाया शानदार शतक
राजस्थान रॉयल्स के सलामी बल्लेबाज जोस बटलर (Jos Buttler) पंजाब के खिलाफ ओपनिंग करने उतरे थे. लेकिन उनके जोड़ीदार जायसवाल 1 रन बनाकर चलते बने. उनके बाद बल्लेबाजी करने देवदत्त पडिक्कल आए थे जो धमाकेदार इनिंग खेलने के लिए जाने जाते हैं. मुंबई के गेंदबाज मिल्स ने देवदत्त पडिक्कल को 7 रन पर चलता किया.
लेकिन दूसरे छोर पर जोस बटलर डटे रहे. जोस बटलर 68 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया. इस दौरान उनके बल्ले से 11 चौंके और 5 छक्के देखने को मिले. जोस बटलर ने अपनी पारी से टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया. वहीं मुंबई के तेज गेंदबाज बुमराह ने 19वें ओवर में जोस बटलर 100 को आउट करने करने का कारनामा किया. तब तक बहुत देर हो चुकी थी तब तक सलामी बल्लेबाज जोस बटलर ने अपना काम कर दिया था.
शकत जड़ने के बाद Jos Buttler ने दी बड़ी प्रक्रिया
जोस बटलर (Jos Buttler) ने मुंबई खिलाफ शानदार शतकीय पारी खेली. उन्होंने अपनी दमदार बल्लेबाजी से साबित कर दिया कि फ्रैंचाइजी ने उनपर बड़ा दांव लगा कर क्यों टीम में रिटेन किया था. जोस बटलर फ्रेंचाइजी की उम्मीदों पर खरे उतरे हैं. बटलर आईपीएल के 15वें सीजन में शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज बन गये हैं. शतक लागाने के जोस बटलर ने बड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि,
"ऑरेंज कैप के लिए धन्यवाद. ऑरेंज कैप खिलाड़ी की भावनाओं और उत्साह बढ़ाने के लिए अच्छी है. मैच के दौरान मैं थोड़ा नर्वस था. शॉर्ट बाउंड्री के साथ यह कहना मुश्किल है कि यह अच्छा स्कोर है या नहीं. मुंबई के तेज गेंदबाज बुमराह मुझे आउट करने के लिए लगातर अटैक कर रहे थे. वह दुनिया के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजों में से एक हैं और मुझे उस पर आक्रमण करना मुश्किल लगता है. लेग-साइड बाउंड्री छोटी थी और मैंने वही शॉट खेलने का फैसला किया. हमने अंत तक खेलने का सोचा था. हेटमायर ने शानदार बल्लेबाजी की. उन्होंने बड़ी हिट लगाकर स्कोर आगे बढ़ाने में अहम भूमिका निभाई. साथ ही हमारी टीम के गेंदबाजों को विकेट लेने के लिए सही लाइन - लेंथ के साथ गेंदबाजी करनी होगी."